ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें : अब मात्र 35 रुपए में तय होगा अलवर से दिल्ली तक का सफर - Alwar Delhi Train Fair

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 3:12 PM IST

अब अलवर से दिल्ली तक का सफर सिर्फ 35 रुपए में पूरा होगा. रेलवे ने दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन को स्थाई कर जिले वासियों को सहूलियत दी है.

35 रुपए में तय होगा अलवर से दिल्ली तक का सफर
35 रुपए में तय होगा अलवर से दिल्ली तक का सफर (ETV Bharat File Photo)

अलवर. एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सबसे सुगम यात्रा का साधन रेल माना जाता है. अलवर जिले से भी हजारों की संख्या में रोजाना यात्री दिल्ली व जयपुर की ओर सफर करते हैं. अब दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से सहूलियत प्रदान की गई है. इसके चलते अब अलवर से दिल्ली तक का सफर मात्र 35 रुपए में पूरा हो पाएगा. रेलवे की ओर से दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल रेल सेवा को स्थाई कर जिले वासियों को सहूलिया दी गई है.

स्पेशल ट्रेन को स्थाई किया गया : उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशीकरण ने बताया कि रेलवे ने 25 अप्रैल से दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन का विस्तार करने का निर्णय लिया था. पहले इस ट्रेन का संचालन 31 मई तक किया गया, इसके बाद इसे 30 जून तक चलाया गया. उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से अब दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की घोषणा कर दी गई है. इसके चलते यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. 74001 दिल्ली-बांदीकुई और 74004 बांदीकुई-दिल्ली स्पेशल ट्रेन को रेलवे की ओर से स्थाई किया गया.

पढ़ें. इस हफ्ते ट्रेन से हरिद्वार और ऋषिकेश जा रहे हैं, तो ट्रेवल प्लान से पहले चैक करें ये बदलाव - Trains cancelled

अलवर के व्यापरियों को होगा फायदा : अलवर से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को तो इस ट्रेन से सहूलियत मिलेगी, लेकिन अलवर के व्यापारियों को भी दिल्ली-बांदीकुई रेल के स्थाई होने से फायदा होगा. इसका कारण है कि कम किराए वाली पैसेंजर ट्रेन तो हर यात्री के लिए उपयोगी है, लेकिन व्यापारी सुबह जल्दी अलवर से व्यापार के लिए सामान खरीदने के लिए दिल्ली जाते हैं. व्यापारियों को पैसेंजर ट्रेन न होने के कारण दूसरी ट्रेनों से सफर करना पड़ता था और रिजर्वेशन में सीट नहीं मिलने की समस्या भी होती थी. इस ट्रेन की स्थाई होने से अब व्यापारी सुबह 3:45 बजे अलवर से रवाना होकर दिल्ली पहुंचकर अपना काम आसानी से कर फिर से इसी रेल से वापस आ सकेंगे.

ये रहेगा रूटीन : रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन रात 8 बजे दिल्ली से रवाना होकर रात 12:30 बजे अलवर पहुंचेगी और रात 1:30 बजे बांदीकुई पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रात 2:20 बजे बांदीकुई से रवाना होकर 3:35 बजे अलवर आएगी और सुबह 8:10 पर दिल्ली पहुंचेगी.

अलवर. एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सबसे सुगम यात्रा का साधन रेल माना जाता है. अलवर जिले से भी हजारों की संख्या में रोजाना यात्री दिल्ली व जयपुर की ओर सफर करते हैं. अब दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को रेलवे की ओर से सहूलियत प्रदान की गई है. इसके चलते अब अलवर से दिल्ली तक का सफर मात्र 35 रुपए में पूरा हो पाएगा. रेलवे की ओर से दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल रेल सेवा को स्थाई कर जिले वासियों को सहूलिया दी गई है.

स्पेशल ट्रेन को स्थाई किया गया : उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशीकरण ने बताया कि रेलवे ने 25 अप्रैल से दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन का विस्तार करने का निर्णय लिया था. पहले इस ट्रेन का संचालन 31 मई तक किया गया, इसके बाद इसे 30 जून तक चलाया गया. उन्होंने बताया कि रेलवे की ओर से अब दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की घोषणा कर दी गई है. इसके चलते यात्रियों को सहूलियत मिलेगी. 74001 दिल्ली-बांदीकुई और 74004 बांदीकुई-दिल्ली स्पेशल ट्रेन को रेलवे की ओर से स्थाई किया गया.

पढ़ें. इस हफ्ते ट्रेन से हरिद्वार और ऋषिकेश जा रहे हैं, तो ट्रेवल प्लान से पहले चैक करें ये बदलाव - Trains cancelled

अलवर के व्यापरियों को होगा फायदा : अलवर से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को तो इस ट्रेन से सहूलियत मिलेगी, लेकिन अलवर के व्यापारियों को भी दिल्ली-बांदीकुई रेल के स्थाई होने से फायदा होगा. इसका कारण है कि कम किराए वाली पैसेंजर ट्रेन तो हर यात्री के लिए उपयोगी है, लेकिन व्यापारी सुबह जल्दी अलवर से व्यापार के लिए सामान खरीदने के लिए दिल्ली जाते हैं. व्यापारियों को पैसेंजर ट्रेन न होने के कारण दूसरी ट्रेनों से सफर करना पड़ता था और रिजर्वेशन में सीट नहीं मिलने की समस्या भी होती थी. इस ट्रेन की स्थाई होने से अब व्यापारी सुबह 3:45 बजे अलवर से रवाना होकर दिल्ली पहुंचकर अपना काम आसानी से कर फिर से इसी रेल से वापस आ सकेंगे.

ये रहेगा रूटीन : रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-बांदीकुई स्पेशल ट्रेन रात 8 बजे दिल्ली से रवाना होकर रात 12:30 बजे अलवर पहुंचेगी और रात 1:30 बजे बांदीकुई पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रात 2:20 बजे बांदीकुई से रवाना होकर 3:35 बजे अलवर आएगी और सुबह 8:10 पर दिल्ली पहुंचेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.