ETV Bharat / state

सांसदों के साथ रेल अफसरों की हुई बैठक, यात्री सुविधा समेत लेटलतीफी दूर करने की मांग - Bilaspur Rail Zone

Railway officers held meeting बिलासपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के अध्यक्षता में रेल अधिकारियों के साथ सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. जिसमें बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले 7 सांसद, राज्यसभा सदस्य, प्रतिनिधि, रेलवे जीएम और अन्य रेल अधिकारी शामिल हुए.MPs in Bilaspur Rail Zone

Railway officers held meeting
सांसदों के साथ रेल अफसरों की हुई बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2024, 1:56 PM IST

बिलासपुर : रेल अफसरों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने रेलवे के अधिकारियों को गंभीरता से सांसदों के प्रस्तावों और मांगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बिलासपुर मंडल में चल रहे रेल विकास के कार्यों को भी तय समय में पूर्ण करते हुए रेल सुविधाओं का विस्तार करने को कहा है.


रेलवे को कामों में तेजी लाने को कहा : बैठक मे सांसदों का कहना था कि, रेल अधिकारी सांसदों के प्रस्तावों पर किसी प्रकार जवाब नहीं देते और ना ही कोई कार्रवाई करते हैं. यही नहीं क्षेत्र और यात्री सुविधाओं के लिए जरूरी प्रस्तावों की भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सांसदों ने इसके साथ लगातार ट्रेनों के रद्द होने, लेटलतीफी और स्टॉपेज खत्म करने के कारण हो रही रेल यात्रियों की परेशानी से भी अधिकारियों को अवगत कराया. सांसदों ने इस दौरान ट्रेनों के स्टॉपेज, तय समय में ट्रेनों के परिचालन, जनरल यात्री कोच बढ़ाने जैसी जरूरी मांगे भी रेलवे के सामने रखीं.

सांसदों के साथ रेल अफसरों की हुई बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

''बैठक का उद्देश्य संसदीय क्षेत्रों में चल रहे रेलवे के विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर जोर देना था. इस बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों के सांसदों ने अपनी बातों के रेलवे अधिकारियों के सामने रखा है. जिसके बाद रेलवे ने आश्वासन दिया है कि सभी विषयों पर ध्यान दिया जाएगा.'' - तोखन साहू,सांसद बिलासपुर


इस बैठक में प्रमुख रूप से बिलासपुर सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, बरगढ़ ओडिशा सांसद प्रदीप पुरोहित और कोरबा और सुंदरगढ़ सांसद के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे. सांसदों ने अपने- अपने क्षेत्र के रेल मांगों, समस्याओं और प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए रेल अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर नाराजगी जताई.

कोरबा में स्मार्ट मीटर का विरोध, गरीब बोले पहले सेठों के घर लगवाओ

आदिवासी बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग, 70 की उम्र में भी शंकर पटेल का जज्बा बरकरार

लापता शख्स का जमीन के अंदर मिला शव, ठेकेदार पर हत्या का आरोप, 4 अरेस्ट

बिलासपुर : रेल अफसरों के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने रेलवे के अधिकारियों को गंभीरता से सांसदों के प्रस्तावों और मांगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही बिलासपुर मंडल में चल रहे रेल विकास के कार्यों को भी तय समय में पूर्ण करते हुए रेल सुविधाओं का विस्तार करने को कहा है.


रेलवे को कामों में तेजी लाने को कहा : बैठक मे सांसदों का कहना था कि, रेल अधिकारी सांसदों के प्रस्तावों पर किसी प्रकार जवाब नहीं देते और ना ही कोई कार्रवाई करते हैं. यही नहीं क्षेत्र और यात्री सुविधाओं के लिए जरूरी प्रस्तावों की भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सांसदों ने इसके साथ लगातार ट्रेनों के रद्द होने, लेटलतीफी और स्टॉपेज खत्म करने के कारण हो रही रेल यात्रियों की परेशानी से भी अधिकारियों को अवगत कराया. सांसदों ने इस दौरान ट्रेनों के स्टॉपेज, तय समय में ट्रेनों के परिचालन, जनरल यात्री कोच बढ़ाने जैसी जरूरी मांगे भी रेलवे के सामने रखीं.

सांसदों के साथ रेल अफसरों की हुई बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

''बैठक का उद्देश्य संसदीय क्षेत्रों में चल रहे रेलवे के विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर जोर देना था. इस बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों के सांसदों ने अपनी बातों के रेलवे अधिकारियों के सामने रखा है. जिसके बाद रेलवे ने आश्वासन दिया है कि सभी विषयों पर ध्यान दिया जाएगा.'' - तोखन साहू,सांसद बिलासपुर


इस बैठक में प्रमुख रूप से बिलासपुर सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, बरगढ़ ओडिशा सांसद प्रदीप पुरोहित और कोरबा और सुंदरगढ़ सांसद के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे. सांसदों ने अपने- अपने क्षेत्र के रेल मांगों, समस्याओं और प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए रेल अधिकारियों की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर नाराजगी जताई.

कोरबा में स्मार्ट मीटर का विरोध, गरीब बोले पहले सेठों के घर लगवाओ

आदिवासी बच्चों को निशुल्क ट्रेनिंग, 70 की उम्र में भी शंकर पटेल का जज्बा बरकरार

लापता शख्स का जमीन के अंदर मिला शव, ठेकेदार पर हत्या का आरोप, 4 अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.