लखनऊः रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-बरेली खंड के रामपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक और दो पर फुट ओवर ब्रिज के डिस्मेंटलिंग कार्य के कारण गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग, निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन करने का फैसला लिया है. ऐसे में यात्री यात्रा करने निकलें तो अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें.
इन ट्रेनों की रि-शिड्यूलिंग
- मेरठ सिटी से 16 मई को चलने वाली 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस मेरठ सिटी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- जम्मूतवी से 15 मई को चलने वाली 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- लालगढ़ से 15 मई को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- काठगोदाम से 16 मई को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस काठगोदाम से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
- रामनगर से 16 मई को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस रामनगर से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी.
निरस्त की गईं ये ट्रेनें - लालकुआं से 16 मई को चलने वाली 05331 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- मुरादाबाद से 16 मई को चलने वाली 05332 मुरादाबाद-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन - नई दिल्ली से 16 मई को चलने वाली 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कटघर
- रामपुर-लालकुआं के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटघर-काशीपुर-लालकुआं के रास्ते चलाई जायेगी.
ट्रेनों की एसी यात्रियों को कर रही परेशान, रिफंड की डिमांड
भीषण गर्मी के बीच ट्रेनों का सफर कठिन होता जा रहा है. एसी कोच में भी यात्रियों को आराम नहीं मिल रहा है. कूलिंग ठप होने की वजह से यात्रियों को मुश्किलें उठानी पड़ रहीं हैं. पानी की कमी का आलम यह है कि वॉशरूम का प्रयोग करने के लिए बोतलें खरीदनी पड़ रहीं हैं. मंगलवार को 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी के वॉशरूम में पानी नहीं आने की शिकायतें मिलीं तो वहीं 82502 तेजस एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेन के कोच सी-1 का एसी ठप हो गया. यात्रियों को काफी दिक्कतें हुईं. इतना ही कोच का वॉशरूम भी इतना गंदा था कि यात्री इसका इस्तेमाल तक नहीं कर पाए. आईआरसीटीसी से यात्रियों ने रिफंड की डिमांड की.