लखनऊ: प्रचंड गर्मी में छुट्टियां मनाकर वापस मुंबई जाने वाले यात्रियों की भीड़ के चलते नियमित ट्रेनों में प्रतीक्षारत सूची बढ़ती ही जा रही है. रेलवे प्रशासन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से मुंबई वाया लखनऊ के बीच दोनों दिशाओं से तीन-तीन फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन 17 जून से चलाएगा. इस ट्रेन में सीटों की बुकिंग तत्काल प्रभाव से ओपन कर दी गई है. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के छह, थर्ड एसी दो और स्लीपर के आठ कोच को मिलाकर कुल 18 कोच लगेंगे.
ट्रेन संख्या 05325 गोरखपुर से 17 से 28 जून तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 09.15 बजे चलकर दूसरे दिन मध्य रात्रि के बाद 2.55 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 7.25 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 से 30 जून तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह 10.25 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 11.45 बजे लखनऊ पहुंचकर शाम छह बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
दोहरीकरण के चलते निरस्त रहेंगी ट्रेनें
रेलवे प्रशासन पश्चिम मध्य रेलवे के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी रेलखंड के दोहरीकरण के चलते मालखेड़ी और महादेवखेड़ी स्टेशनों के बीच प्री-नान इंटरलॉकिंग का काम कराया जाएगा. इस दौरान 16 जून से 10 जुलाई के बीच मुंबई और अहमदाबाद रूट की कई ट्रेनें रद की गई हैं. इनमें ट्रेन संख्या 19421/19422, ट्रेन 19489/19490, ट्रेन 19091/19091, ट्रेन 15559/15560 आगामी दिनों में निरस्त रहेंगी.
मालगाड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
झारखंड के बोकारो से सहारनपुर जा रही कोयले से लदी मालगाड़ी में शनिवार सुबह आग लग गई. ट्रेन आलमनगर रेलवे स्टेशन पहुंच रही थी. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड आलमबाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बोकारो से कोयले की आपूर्ति होती है जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश भेजा जाता है. बिजली पैदा करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. शनिवार सुबह करीब 9:45 बजे आलमनगर रेलवे स्टेशन से कंट्रोल को सूचना दी गई कि बोकारो से सहारनपुर के कालानौर जा रही एक मालगाडी में आग लग गई. रेलवे प्रशासन ने तत्काल आलमबाग फायर स्टेशन को सूचित किया. इस बीच ट्रेन आलमनगर रेलवे स्टेशन पहुंच गई. लाइन नंबर आठ पर खड़ी भी हो गई. कोच से आग की लपटें उठ रही थीं. हौज पाइप बिछाकर फायर टैंकर से पम्पिंग कर आग बुझाई गई.
ये भी पढ़ेंःयूपी को मिल सकती है देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, लुक और सुविधाएं देख भूल जाएंगे हवाई जहाज की यात्रा
ये भी पढ़ेंः 20 साल में मुलायम सिंह से आगे निकले अखिलेश यादव; क्या यूपी के नए नेताजी बनेंगे?