नई दिल्ली: रेल कर्मचारियों ने दिल्ली समेत पूरे देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर न्यू पेंशन स्कीम को खारिज करने की मांग की. कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम न लागू करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के मुद्दे पर केंद्र सरकार विभिन्न संगठनों के साथ 15 जुलाई को बैठक करेगी. कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे सरकार नहीं मानती है तो वह आंदोलन तेज करेंगे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दर्जनों रेलवे के कर्मचारी काम छोड़कर प्रदर्शन में शामिल हुए.
कर्मचारियों ने कहा कि यदि रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी तो वह क्या करेंगे. उनका बुढ़ापा खराब हो जाएगा. विभिन्न वक्ताओं ने ओल्ड पेंशन स्कीम की खूबियां और नई पेंशन स्कीम की कमियों के बारे में कर्मचारियों को बताया. पिछले कई साल से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर विभिन्न संस्थाओं के केंद्रीय कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने मांगे नहीं मानी है.
वेतन का आधा पैसा पेंशन के रूप में दे सरकार: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन में शामिल हुए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महासचिव शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि 1 जनवरी 2004 के बाद से जो भी भर्ती हुई है. उनको सरकार रिटायरमेंट के बाद पहले की तरह पेंशन के रूप में आधा वेतन दे. अगर भारत सरकार यह मांग नहीं मानी तो जॉइंट फॉर्म ऑफ़ रेस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.
15 जुलाई को होगी बैठक: शिवगोपाल मिश्रा ने बताया कि आगामी 15 जुलाई को ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ चौथी बार बैठक होने जा रही है. उम्मीद है कि इस बैठक में हल निकल जाएगा. सरकार को भी मांगे मान लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: