अजमेर. अजमेर रेलवे कार्यालय, रेलवे स्टेशन और रेल कारखाने के अलावा रेलवे कॉलोनी में पानी की किल्लत से परेशान रेल कर्मचारी शुक्रवार को सड़क पर उतर आए. पेयजल की निर्धारित सप्लाई की मांग को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले रेलकर्मियों ने जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद होकर पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
अजमेर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव एस आई जैकब ने कहा कि चार माह से पीएचईडी की ओर से रेलवे कॉलोनी में निर्धारित सप्लाई नहीं दी जा रही है. इस कारण रेलवे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, मदर रेलवे स्टेशन और डिपो, कैरिज और लोकों कारखाने, रेलवे कॉलोनियों में पानी की किल्लत है. इस कारण रेल कर्मचारियों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.
जैकब ने बताया कि रेलवे को प्रतिदिन 26 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है. जबकि विगत 15 दिनों से औसतन प्रतिदिन केवल 9 से 10 लाख लीटर पानी की ही सप्लाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलकर्मी जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को अपनी परेशानी बताने के लिए आए हैं. यह मांग पत्र जल संसाधन मंत्री और अजमेर के दोनों विधायकों को भी दिया जा रहा है. साथ ही सांसद भागीरथ चौधरी को भी रेलवे कार्यालय और रेलवे कॉलोनीयों में पानी की किल्लत से हो रही परेशानी के बारे में अवगत करवाया जा रहा है.
निर्धारित पेयजल आपूर्ति नहीं मिली तो करेंगे उग्र प्रदर्शन: उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे को निर्धारित पेयजल सप्लाई शुरू नहीं की गई, तो परेशान रेलकर्मी आंदोलन की राह पकड़ेंगे और आवश्यकता पड़ी, तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा. बता दें कि अजमेर में रेलकर्मी, पेंशनर्स और उनके परिवार की संख्या मिलाकर 1 लाख से अधिक है.