ETV Bharat / state

पानी की किल्लत से नाराज रेलकर्मी सड़क पर उतरे, जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन - Railway employees protest for water - RAILWAY EMPLOYEES PROTEST FOR WATER

अजमेर की रेलवे कॉलोनी में पानी की किल्लत से नाराज रेलकर्मी शुक्रवार को सड़क पर उतर गए. उन्होंने जिला मुख्यालय पर पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

Railway employees protest for water
पेयजल आपूर्ति के लिए रेलकर्मियों का प्रदर्शन (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 28, 2024, 6:17 PM IST

कम पेयजल सप्लाई से भड़के रेलकर्मी, किया विरोध-प्रदर्शन (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. अजमेर रेलवे कार्यालय, रेलवे स्टेशन और रेल कारखाने के अलावा रेलवे कॉलोनी में पानी की किल्लत से परेशान रेल कर्मचारी शुक्रवार को सड़क पर उतर आए. पेयजल की निर्धारित सप्लाई की मांग को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले रेलकर्मियों ने जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद होकर पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

अजमेर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव एस आई जैकब ने कहा कि चार माह से पीएचईडी की ओर से रेलवे कॉलोनी में निर्धारित सप्लाई नहीं दी जा रही है. इस कारण रेलवे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, मदर रेलवे स्टेशन और डिपो, कैरिज और लोकों कारखाने, रेलवे कॉलोनियों में पानी की किल्लत है. इस कारण रेल कर्मचारियों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.

पढ़ें: जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी बोले- पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार का उद्देश्य, दी ये बड़ी जानकारी - Rajasthan Water Crisis

जैकब ने बताया कि रेलवे को प्रतिदिन 26 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है. जबकि विगत 15 दिनों से औसतन प्रतिदिन केवल 9 से 10 लाख लीटर पानी की ही सप्लाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलकर्मी जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को अपनी परेशानी बताने के लिए आए हैं. यह मांग पत्र जल संसाधन मंत्री और अजमेर के दोनों विधायकों को भी दिया जा रहा है. साथ ही सांसद भागीरथ चौधरी को भी रेलवे कार्यालय और रेलवे कॉलोनीयों में पानी की किल्लत से हो रही परेशानी के बारे में अवगत करवाया जा रहा है.

पढ़ें: भरी दोपहरी, चिलचिलाती धूप, दंडवत होकर बिजली-पानी की मांग को लेकर युवक ने किया प्रदर्शन - Severe Heat in Dausa

निर्धारित पेयजल आपूर्ति नहीं मिली तो करेंगे उग्र प्रदर्शन: उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे को निर्धारित पेयजल सप्लाई शुरू नहीं की गई, तो परेशान रेलकर्मी आंदोलन की राह पकड़ेंगे और आवश्यकता पड़ी, तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा. बता दें कि अजमेर में रेलकर्मी, पेंशनर्स और उनके परिवार की संख्या मिलाकर 1 लाख से अधिक है.

कम पेयजल सप्लाई से भड़के रेलकर्मी, किया विरोध-प्रदर्शन (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर. अजमेर रेलवे कार्यालय, रेलवे स्टेशन और रेल कारखाने के अलावा रेलवे कॉलोनी में पानी की किल्लत से परेशान रेल कर्मचारी शुक्रवार को सड़क पर उतर आए. पेयजल की निर्धारित सप्लाई की मांग को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले रेलकर्मियों ने जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद होकर पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

अजमेर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल सचिव एस आई जैकब ने कहा कि चार माह से पीएचईडी की ओर से रेलवे कॉलोनी में निर्धारित सप्लाई नहीं दी जा रही है. इस कारण रेलवे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, मदर रेलवे स्टेशन और डिपो, कैरिज और लोकों कारखाने, रेलवे कॉलोनियों में पानी की किल्लत है. इस कारण रेल कर्मचारियों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.

पढ़ें: जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी बोले- पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार का उद्देश्य, दी ये बड़ी जानकारी - Rajasthan Water Crisis

जैकब ने बताया कि रेलवे को प्रतिदिन 26 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है. जबकि विगत 15 दिनों से औसतन प्रतिदिन केवल 9 से 10 लाख लीटर पानी की ही सप्लाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि रेलकर्मी जिला कलेक्टर भारती दीक्षित को अपनी परेशानी बताने के लिए आए हैं. यह मांग पत्र जल संसाधन मंत्री और अजमेर के दोनों विधायकों को भी दिया जा रहा है. साथ ही सांसद भागीरथ चौधरी को भी रेलवे कार्यालय और रेलवे कॉलोनीयों में पानी की किल्लत से हो रही परेशानी के बारे में अवगत करवाया जा रहा है.

पढ़ें: भरी दोपहरी, चिलचिलाती धूप, दंडवत होकर बिजली-पानी की मांग को लेकर युवक ने किया प्रदर्शन - Severe Heat in Dausa

निर्धारित पेयजल आपूर्ति नहीं मिली तो करेंगे उग्र प्रदर्शन: उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे को निर्धारित पेयजल सप्लाई शुरू नहीं की गई, तो परेशान रेलकर्मी आंदोलन की राह पकड़ेंगे और आवश्यकता पड़ी, तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा. बता दें कि अजमेर में रेलकर्मी, पेंशनर्स और उनके परिवार की संख्या मिलाकर 1 लाख से अधिक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.