गोरखपुर: शहर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रेलवे डेयरी कॉलोनी में रेलवे वर्कशाॅप के कर्मचारी 42 वर्षीय रामकृपाल कुशवाहा ने 36 वर्षीय अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी ने 10 वर्षीय बेटे और 7 वर्षीय बेटी को खाना खिलाया और उन्हें उनके कमरे में सोने के लिए भेज दिया. इस दौरान उसने कहा कि सुबह दोनों को स्कूल छोड़ने चलूंगी. यह कहकर पति-पत्नी अपने कमरे में चले गए.
देर रात कमरे में कुछ आहट होने के बाद बच्चे उठे और कमरे में झांक कर देखा तो मम्मी और पापा का शव पड़ा था. बेटे ने तुरंत इसकी जानकारी डेरी कॉलोनी में ही रहने वाले अपने चाचा को दी. मौके पर पहुंचे पड़ोसी और चाचा ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस द्वारा पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि गृह कलह की वजह से दोनों के आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल जांच कराई जा रही है. फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर इस मामले में अभी नहीं मिली है.
भाई का कहना है कि भाई रामृपाल की पहली पत्नी की 3 साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी. इनके दो छोटे बच्चे हैं, उनका पालन पोषण हो सके इसलिए भाई ने दूसरी शादी की थी. शादी के बाद से ही बच्चों की परवरिश को लेकर पत्नी से झगड़ा होता रहता था. अक्सर इस बात को लेकर हो रहे विवाद की वजह से भाई तनाव में भी रहते थे. भाई को लगता था कि दूसरी पत्नी बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं कर रही है. ऑफिस से आने के बाद रोज कलह होती थी. सोमवार की रात भी दोनों के बीच-बहस हुई थी, फिर दोनों सोने चले गए. देर रात बच्चों ने सूचना दी तो वह भी मौके पर पहुंचा था.