गयाः बिहार के गया में मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. धनबाद-गया-किउल रेलखंड के मानपुर रसलपुर रेलवे स्टेशन के समीप रविवार की शाम झारखंड से आ रही कोयल लोड मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. मालगाड़ी की दर्जन भर बोगियां के पटरी से उतर गयी. बड़ी घटना होते-होते बच गयी. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर रेल पदाधिकारियों की टीम को रवाना किया गया.
बड़ी घटना होने से बच गयीः धनबाद-गया-किउल रेलखंड के मानपुर रसलपुर स्टेशन के समीप इस घटना के बाद तुरंत स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. यह संयोग रहा कि मालगाड़ी दो हिस्सों में बंंटने और दर्जन भर बोगियां के पटरी से उतरने के बीच और कोई बड़ी घटना नहीं हुई. बताया जा रहा है कि जिस रेलवे रूट में यह घटना हुई है, वह मेन लाइन से जुड़ा हुआ नहीं है. यही वजह है कि ट्रेनों का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ है.
घटना का कारण स्पष्ट नहींः पूर्व के समय के अनुसार निर्धारित ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. एनएच 82 से जुड़ा होने के कारण सड़क मार्ग फिलहाल प्रभावित हुआ है. इस संबंध में रेलवे के एक पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद- गया- किउल रेलखंड के जिस रेल लाइन पर कोयला लोड मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतरी है, वह मेन लाइन में नहीं है. मेन लाइन में घटना नहीं होने के कारण ट्रेनों का परिचालन यथावत हो रहा है. मौके पर रेलवे अधिकारियों की टीम को रवाना किया गया है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले की जांच की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः गया के गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव, देखें लिस्ट