अलवर. जिले में 22 जून को अंतरराष्ट्रीय ऊंट दिवस पर सुबह रेबारी राईका देवासी समाज की ओर से गौरव दिवस मनाया गया. यह आयोजन वीर हडमल राईका सेवा समिति की ओर से किया गया. गौरव दिवस पर अलवर में आयोजित हुए कार्यक्रम में राजस्थान सरकार व केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री शामिल हुए. दोनों मंत्रियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
समिति के सदस्य दिलीप ने बताया कि गौरव दिवस पर समाज के लोग एकत्रित होकर वीर रायका गौरव दिवस मना रहे हैं. इस रैली में 15 ऊंट व 5 घोड़ियों सहित राईका व विभिन्न समाज के लोग शामिल हुए. रैली को केन्द्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय ऊंट दिवस : रियासत काल में भी महत्वपूर्ण था 'रेगिस्तान का जहाज', जानिए रोचक
दिलीप ने बताया कि सबसे पहले ऊंट को भारत भूमि पर लाने का काम वीर हडमल राईका ने ही किया था. उन्होंने कहा कि यह रैली एसएमडी सर्किल से शुरू होकर नांगली सर्किल, बिजली घर चौराहा, भगत सिंह सर्किल, काशीराम सर्किल, होप सर्कस, पुलिस कंट्रोल रूम, बस स्टैंड, घोड़ाफेर सर्कल से होते हुए वापस स्वरूप विलास आएगी. इसके बाद आमसभा आयोजित होगी. इसमें समाज के होनहार बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि राईका समाज के कार्यक्रम में आकर समाज के उत्थान शिक्षा व अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। रेबारी समाज मेहनती समाज है, प्रकृति के नजदीक है. इस समाज की बड़ी अच्छी संस्कृत परंपराएं हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं उनके साथ मिलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करुंगा.