ETV Bharat / state

रायगढ़ में कमल और पंजा के बीच टाइट फाइट, जानिए कौन करेगा किसके साथ खेला ? - chhattisgarh lok sabha chunav - CHHATTISGARH LOK SABHA CHUNAV

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में मतदान है. यहां वोटिंग को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया और कांग्रेस से मेनका देवी सिंह के बीच मुकाबला है. दोनों प्रत्याशी एक दूसरे को मात देने का दावा कर रहे हैं.

Raigarh Lok Sabha seat
रायगढ़ लोकसभा सीट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 26, 2024, 10:32 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 9:01 PM IST

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान है. इस सीट पर मतदान की पूरी तैयारियां की जा चुकी है. सुरक्षा के खास इंतजाम इस क्षेत्र में किए गए हैं. इस सीट पर दोनों दलों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. 5 मई की शाम को इस सीट पर चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे.

रायगढ़ लोकसभा सीट को जानिए: छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में रायगढ़ लोकसभा सीट काफी अहम माना जाता है. इस सीट का आधा हिस्सा बिलासपुर तो आधा हिस्सा सरगुजा में पड़ता है. इस क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं. यहां से पिछले 7 बार से बीजेपी जीत दर्ज करती आई है. इस बार भी बीजेपी इस सीट पर जीत का दावा ठोक रही है. हालांकि कांग्रेस ने भी इस क्षेत्र में दिग्गज प्रत्याशी को टिकट दिया है.

जानिए किनके बीच है मुकाबला ?: रायगढ़ लोकसभी सीट पर बीजेपी ने राधेश्याम राठिया को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर मेनका देवी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

बीजेपी का कब्जा: इस सीट पर साल 1999 के लोकसभा चुनाव से लेकर साल 2019 के लोकसभा चुनाव तक बीजेपी का कब्जा रहा है. लगातार पांच बार से रायगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करती आ रही है. इस बार यहां से सांसद गोमती साय ने सांसद पद से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाया था. वो पत्थलगांव विधानसभा सीट से 2023 के चुनाव में जीत गई. इस सीट पर 7 बार बीजेपी, 6 बार कांग्रेस, 1 बार निर्दलीय और एक बार दूसरी पार्टी ने जीत का स्वाद चखा है.

साल 2009 से साल 2019 के चुनाव परिणाम पर एक नजर: साल 2009 में रायगढ़ लोकसभा सीट में कुल 1432746 मतदाता थे, इनमें 935746 वोटरों ने मतदान किया था. इस सीट से बीजेपी से विष्णु देव साय ने कुल 4,43,948 वोटों से जीत दर्ज की थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1626949 थी, इनमें 1217706 वोटरों ने मतदान किया था. इस सीट पर बीजेपी से विष्णुदेव साय ने कुल 6,62,478 वोटों से जीत हासिल की थी. बात अगर साल साल 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो इस साल रायगढ़ क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1733805 थी. इनमें 1334395 वोटरों ने मतदान किया. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोमती साय ने 6,58,335 वोटों से जीत हासिल की थी.

Gender ratio of voters of Raigarh
रायगढ़ के वोटरों के लिंगानुपात

एक नजर वोटरों के लिंगानुपात पर

साल पुरुष मतदाता महिला मतदाता मतदाता लिंग अनुपात
19712617202738241046
1977258552 276064 1068
1980 283809 3028831067
1984318612 327275 1027
1989403616 4064331007
19914190354206061004
1996462730 460976996
1998462794466574 1008
1999491482 484505986
2004 520609518025995
2009723360709386 981
2014 819043807906986
2019 8653758684021003

एक नजर पुरुष और महिला वोटर्स के वोटिंग प्रतिशत पर

Voting percentage of male and female voters in Raigarh
रायगढ़ में पुरुष महिला वोर्टस का वोटिंग प्रतिशत
साल पुरुष डाले गए मतवोट प्रतिशतमहिलाडाले गए मत वोट प्रतिशत
1971 26172013587251.922738248017129.28
197725855216255762.8727606410243137.1
198028380916475758.053028839936532.81
1984318612 21220966.632727515076546.07
1989403616261266 64.7340643319453347.86
199141903522406653.4742060615006535.68
1996 462730341976 73.9 46097630440466.03
1998462794362701 78.3746657433033870.8
1999491482 32039165.1948450525924153.51
2004 52060934954367.1451802529874757.67
2009 723360482629 66.7270938645311063.87
2014 819043 63147077.1807906614665 76.08
201986537567112877.55868402 67572477.81

पिछले चुनावों को वोटिंग प्रतिशत:

Voting percentage in last election in Raigarh
रायगढ़ में पिछले चुनाव को वोटिंग प्रतिशत
साल कुल वोटर्सप्रतिशत
1962 438535
1967504247 14.98
19715355446.21
1977534616-0.17
19805866929.74
198464588710.09
198981004925.42
19918396413.65
1996 92370610.01
19989293680.61
19999759875.02
200410386346.42
2009143274637.95
20141626949 13.55
201917338056.57

रायगढ़ लोकसभा सीट का इतिहास:

  • 1962: आरआरपी के टिकट पर राज्य विजय भूषण सिंहदेव ने जीत दर्ज की.
  • 1967: कांग्रेस से आर गांधा बने सांसद.
  • 1971: कांग्रेस से उमेध सिंह ने जीत दर्ज किया.
  • 1977: बीएलडी की तरफ से नरहरि प्रसाद सुखदेव साय ने चुनाव जीता.
  • 1980: कांग्रेस की पुष्पा देवी सिंह जीतीं.
  • 1984: कांग्रेस की पुष्पा देवी जीतीं.
  • 1989: बीजेपी के टिकट पर नंद कुमार साय जीते.
  • 1991: कांग्रेस की तरफ से पुष्पा देवी सिंह जीतीं.
  • 1996: बीजेपी के नंदकुमार साय जीते.
  • 1998: कांग्रेस के अजीत जोगी जीते.
  • 1999: बीजेपी के विष्णुदेव साय जीते.
  • 2004: बीजेपी की तरफ से विष्णुदेव साय की जीत.
  • 2009: बीजेपी के विष्णुदेव साय की तीसरी बार जीत.
  • 2014: बीजेपी के विष्णुदेव साय की चौथी बार जीत.
  • 2019: बीजेपी से गोमती साय ने मारी बाजी.
लोकसभा चुनाव 2024: रायगढ़ का किला किसका बनेगा गढ़, क्या फिर यहां खिलेगा कमल या पंजा दिखाएगा जादू - Lok Sabha Elections 2024
कांकेर के किले की सियासी फाइट कितनी टाइट, एक क्लिक में जानिए नक्सलगढ़ के इस सीट का समीकरण - Kanker Loksabha Election 2024
छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोटिंग, वोटर्स में उत्साह - Lok Sabha Election 2024

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान है. इस सीट पर मतदान की पूरी तैयारियां की जा चुकी है. सुरक्षा के खास इंतजाम इस क्षेत्र में किए गए हैं. इस सीट पर दोनों दलों के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. 5 मई की शाम को इस सीट पर चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसके बाद प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे.

रायगढ़ लोकसभा सीट को जानिए: छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में रायगढ़ लोकसभा सीट काफी अहम माना जाता है. इस सीट का आधा हिस्सा बिलासपुर तो आधा हिस्सा सरगुजा में पड़ता है. इस क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं. यहां से पिछले 7 बार से बीजेपी जीत दर्ज करती आई है. इस बार भी बीजेपी इस सीट पर जीत का दावा ठोक रही है. हालांकि कांग्रेस ने भी इस क्षेत्र में दिग्गज प्रत्याशी को टिकट दिया है.

जानिए किनके बीच है मुकाबला ?: रायगढ़ लोकसभी सीट पर बीजेपी ने राधेश्याम राठिया को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर मेनका देवी सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

बीजेपी का कब्जा: इस सीट पर साल 1999 के लोकसभा चुनाव से लेकर साल 2019 के लोकसभा चुनाव तक बीजेपी का कब्जा रहा है. लगातार पांच बार से रायगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करती आ रही है. इस बार यहां से सांसद गोमती साय ने सांसद पद से इस्तीफा देकर विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाया था. वो पत्थलगांव विधानसभा सीट से 2023 के चुनाव में जीत गई. इस सीट पर 7 बार बीजेपी, 6 बार कांग्रेस, 1 बार निर्दलीय और एक बार दूसरी पार्टी ने जीत का स्वाद चखा है.

साल 2009 से साल 2019 के चुनाव परिणाम पर एक नजर: साल 2009 में रायगढ़ लोकसभा सीट में कुल 1432746 मतदाता थे, इनमें 935746 वोटरों ने मतदान किया था. इस सीट से बीजेपी से विष्णु देव साय ने कुल 4,43,948 वोटों से जीत दर्ज की थी. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1626949 थी, इनमें 1217706 वोटरों ने मतदान किया था. इस सीट पर बीजेपी से विष्णुदेव साय ने कुल 6,62,478 वोटों से जीत हासिल की थी. बात अगर साल साल 2019 के लोकसभा चुनाव की करें तो इस साल रायगढ़ क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1733805 थी. इनमें 1334395 वोटरों ने मतदान किया. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी गोमती साय ने 6,58,335 वोटों से जीत हासिल की थी.

Gender ratio of voters of Raigarh
रायगढ़ के वोटरों के लिंगानुपात

एक नजर वोटरों के लिंगानुपात पर

साल पुरुष मतदाता महिला मतदाता मतदाता लिंग अनुपात
19712617202738241046
1977258552 276064 1068
1980 283809 3028831067
1984318612 327275 1027
1989403616 4064331007
19914190354206061004
1996462730 460976996
1998462794466574 1008
1999491482 484505986
2004 520609518025995
2009723360709386 981
2014 819043807906986
2019 8653758684021003

एक नजर पुरुष और महिला वोटर्स के वोटिंग प्रतिशत पर

Voting percentage of male and female voters in Raigarh
रायगढ़ में पुरुष महिला वोर्टस का वोटिंग प्रतिशत
साल पुरुष डाले गए मतवोट प्रतिशतमहिलाडाले गए मत वोट प्रतिशत
1971 26172013587251.922738248017129.28
197725855216255762.8727606410243137.1
198028380916475758.053028839936532.81
1984318612 21220966.632727515076546.07
1989403616261266 64.7340643319453347.86
199141903522406653.4742060615006535.68
1996 462730341976 73.9 46097630440466.03
1998462794362701 78.3746657433033870.8
1999491482 32039165.1948450525924153.51
2004 52060934954367.1451802529874757.67
2009 723360482629 66.7270938645311063.87
2014 819043 63147077.1807906614665 76.08
201986537567112877.55868402 67572477.81

पिछले चुनावों को वोटिंग प्रतिशत:

Voting percentage in last election in Raigarh
रायगढ़ में पिछले चुनाव को वोटिंग प्रतिशत
साल कुल वोटर्सप्रतिशत
1962 438535
1967504247 14.98
19715355446.21
1977534616-0.17
19805866929.74
198464588710.09
198981004925.42
19918396413.65
1996 92370610.01
19989293680.61
19999759875.02
200410386346.42
2009143274637.95
20141626949 13.55
201917338056.57

रायगढ़ लोकसभा सीट का इतिहास:

  • 1962: आरआरपी के टिकट पर राज्य विजय भूषण सिंहदेव ने जीत दर्ज की.
  • 1967: कांग्रेस से आर गांधा बने सांसद.
  • 1971: कांग्रेस से उमेध सिंह ने जीत दर्ज किया.
  • 1977: बीएलडी की तरफ से नरहरि प्रसाद सुखदेव साय ने चुनाव जीता.
  • 1980: कांग्रेस की पुष्पा देवी सिंह जीतीं.
  • 1984: कांग्रेस की पुष्पा देवी जीतीं.
  • 1989: बीजेपी के टिकट पर नंद कुमार साय जीते.
  • 1991: कांग्रेस की तरफ से पुष्पा देवी सिंह जीतीं.
  • 1996: बीजेपी के नंदकुमार साय जीते.
  • 1998: कांग्रेस के अजीत जोगी जीते.
  • 1999: बीजेपी के विष्णुदेव साय जीते.
  • 2004: बीजेपी की तरफ से विष्णुदेव साय की जीत.
  • 2009: बीजेपी के विष्णुदेव साय की तीसरी बार जीत.
  • 2014: बीजेपी के विष्णुदेव साय की चौथी बार जीत.
  • 2019: बीजेपी से गोमती साय ने मारी बाजी.
लोकसभा चुनाव 2024: रायगढ़ का किला किसका बनेगा गढ़, क्या फिर यहां खिलेगा कमल या पंजा दिखाएगा जादू - Lok Sabha Elections 2024
कांकेर के किले की सियासी फाइट कितनी टाइट, एक क्लिक में जानिए नक्सलगढ़ के इस सीट का समीकरण - Kanker Loksabha Election 2024
छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोटिंग, वोटर्स में उत्साह - Lok Sabha Election 2024
Last Updated : Apr 27, 2024, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.