रायगढ़ : रायगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह ने अपना नामांकन भरा है.नामांकन रैली में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान रायगढ़ प्रत्याशी के साथ पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व विधायक मंत्री यूडी मिंज, सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार भी मौजूद थे.
कौन हैं मेनका सिंह ? : मेनका सिंह तत्कालीन सारंगढ़ रियासत के राजा नरेश चंद्र के परिवार से संबंध रखती हैं. रायगढ़ से लोकसभा की सांसद रह चुकी पुष्पा देवी की छोटी बहन हैं. मेनका सिंह लंबे समय से कांग्रेस में रहकर कार्य कर रही हैं.साल 2019 में लोकसभा चुनाव में भी मेनका सिंह का नाम उम्मीदवार के तौर पर सामने आया था.मेनका सिंह के सामने बीजेपी के अनुभवी नेता राधेश्याम राठिया हैं. जिन्हें चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.
क्या है मेनका सिंह के सामने चुनौती : सारंगढ़ बिलाईगढ़ में संगठन क्षमता और योग्य प्रत्याशियों के दम पर जिले की दोनों सीटें कांग्रेस ने जीती हैं.लेकिन रायगढ़ लोकसभा की यदि बात करें तो मेनका सिंह को टिकट मिलने के बाद अंदर ही अंदर पार्टी के कार्यकर्ताओं में गुस्सा देखा गया था.कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर महल परिवार से प्रत्याशी देने पर कई लोगों में मायूसी है.सारंगढ़ राजमहल को लेकर स्थानीय लोग काफी गुस्सा देखने को मिला था. राजपरिवार के खिलाफ सारंगढ़ में कई बार स्थानीय जनता और संगठनों ने प्रदर्शन किया है.जिसका नुकसान लोकसभा में हो सकता है.