हापुड़ : लोकसभा चुनावों से पहले पुलिस ने खंडहर में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान मौके से एक हथियार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उसके पास से अवैध हथियार और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
सिंभावली पुलिस ने सूचना मिलने पर रविवार को डिबाई नहर पुल के पास पुरानी पानी की चक्की के खंडहर में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारा. पुलिस ने मौके से हथियार तस्कर मेरठ निवासी शाह आलम को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हथियार तस्कर के पास से 22 तमंचे और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.
पुलिस का कहना है कि आरोपी ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करता था. 5 से 7 हजार रुपये में अवैध तमंचे की बिक्री की जाती थी. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपी पर तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. वह आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित भी चल रहा है. इस मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सिंभावली से पहले से ही वांछित चल रहे मेरठ के किठौर निवासी शाह आलम को गिरफ्तार किया गया है. पहले से ही आरोपी के ऊपर आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. इस मुकदमे में आरोपी वांछित चल रहा था. आरोपी के पास से 22 अवैध तमंचे और अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. आरोपी शाह आलम हापुड़ और आसपास के जिलों में 5 से 7 हजार रुपये में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था.
यह भी पढ़ें : छुट्टी पर घर आए सिपाही ने की आत्महत्या, मुज्कफरनगर में थी तैनाती