कोरिया: चरचा पुलिस को खबर मिली थी कि पोस्ट ऑफिस कॉलोनी में जुआरी रोज जमा होते हैं. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कॉलोनी के बताए गए मकान में रेड किया. छापे के दौरान मकान से सात जुआरी गिरफ्तार हुए. पुलिस ने मौके से एक लाख से ज्यादा की रकम बरामद की. लोगों की शिकायत थी कि इलाके में लंबे वक्त से गुंडे बदमाश यहां आकर जुआ खेलते हैं.
सजी थी जुए की महफिल: जिस मकान पर पुलिस ने रेड किया वो इलाका पोस्ट ऑफिस कॉलोनी का है. पुलिस को शक नहीं हो इसके लिए रिहायशी इलाके में जुए की महफिल सजा रखी थी. स्थानीय लोगों को जब मकान में जुए खेले जाने की भनक लगी तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बैकुंठपुर टीम को रेडी किया और मकान को चारों ओर से घेरकर छापा मारा. पुलिस ने जब मकान का दरवाजा खुलवाया तो वहां से सात जुआरी नकदी के साथ गिरफ्तार हुए.
आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस लगातार अपना काम मुस्तैदी से कर रही है. गुरुवार को पुलिस ने शिकायत के बाद मकान पर रेड किया. मकान में सात लोग जुआ खेल रहे थे. सभी पकड़े गए जुआरियों को थाने लाया गया. आरोपियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. - सूरज सिंह परिहार, पुलिस अधीक्षक, कोरिया
चुनाव से पहले पुलिस का एक्शन: चुनाव करीब होने के चलते पुलिस लगातार इलाके में गश्ती कर रही है. बावजूद इसके गुंडे बदमाश अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना पुलिस को कहा है कि वो अपने अपने इलाके में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार एक्टिव रहें.