ETV Bharat / state

अमेठी से राहुल गांधी कल करेंगे नामांकन! गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा ने नामांकन पत्र खरीद चर्चाओं को दिया बल - Amethi Lok Sabha seat - AMETHI LOK SABHA SEAT

अमेठी पहुंचे गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा और केसी कौशिक ने नामांकन पत्र खरीदा. जिसने अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा को बल दे दिया है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 7:43 PM IST

अमेठी पहुंचे गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा और केसी कौशिक ने नामांकन पत्र खरीदा. (ETV BHARAT)

अमेठी : पांचवें चरण में अमेठी में मतदान होगा. हालांकि कांग्रेस से कौन उम्मीदवार होगा, यह अभी तय नहीं है. इस बीच गुरुवार को अमेठी पहुंचे गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा और केसी कौशिक ने नामांकन पत्र खरीदा. जिसने अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा को बल दे दिया है. मीडिया से बातचीत में केएल शर्मा ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया. कहा कि नामांकन पत्र ले लिया गया है, जनभावना है कि राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ें. अमेठी से राहुल या प्रियंका भी चुनाव लड़ सकती हैं.

बता दें कि अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. नामांकन का 3 मई को आखिरी मौका है. अभी तक कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. गुरुवार को वकील केसी कौशिक और सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. इसके बाद नामांकन पत्र भी खरीदा. इसके बाद केएल शर्मा मीडिया से रूबरू हुए तो राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चाओं को खारिज नहीं किया. कहा कि राहुल भी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. यह फैसला पार्टी हाईकमान को करना है. केएल शर्मा रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर भी साफ-साफ कुछ नहीं बोले. हालांकि यह जरूर कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें और वह भी यही चाहते हैं. लेकिन वे अभी यह नहीं कह सकते कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.

बता दें कि नामांकन में सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है. केएल शर्मा ने कहा कि अमेठी से कौन प्रत्याशी होगा यह CEC फाइनल करेगी. आज मीटिंग की जा रही है. सब राहुल गांधी के लिए ही हो रहा है. केएल शर्मा के नामांकन पत्र खरीदे जाने के बाद अब अमेठी के कांग्रेसियों में उत्साह बना हुआ है. साथ ही कहा जा रहा है कि 3 मई को राहुल गांधी अमेठी पहुंचेंगे और अपना पर्चा दाखिल करेंगे.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का नया दांव; अमेठी से मल्लिकार्जुन खड़गे, रायबरेली से राहुल गांधी हो सकते हैं उम्मीदवार - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : अमेठी- रायबरेली में नामांकन जारी, किसको टिकट देगी कांग्रेस? उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस - Amethi RaeBareli Nomination

अमेठी पहुंचे गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा और केसी कौशिक ने नामांकन पत्र खरीदा. (ETV BHARAT)

अमेठी : पांचवें चरण में अमेठी में मतदान होगा. हालांकि कांग्रेस से कौन उम्मीदवार होगा, यह अभी तय नहीं है. इस बीच गुरुवार को अमेठी पहुंचे गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा और केसी कौशिक ने नामांकन पत्र खरीदा. जिसने अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा को बल दे दिया है. मीडिया से बातचीत में केएल शर्मा ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया. कहा कि नामांकन पत्र ले लिया गया है, जनभावना है कि राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ें. अमेठी से राहुल या प्रियंका भी चुनाव लड़ सकती हैं.

बता दें कि अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. नामांकन का 3 मई को आखिरी मौका है. अभी तक कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. गुरुवार को वकील केसी कौशिक और सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. इसके बाद नामांकन पत्र भी खरीदा. इसके बाद केएल शर्मा मीडिया से रूबरू हुए तो राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चाओं को खारिज नहीं किया. कहा कि राहुल भी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. यह फैसला पार्टी हाईकमान को करना है. केएल शर्मा रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर भी साफ-साफ कुछ नहीं बोले. हालांकि यह जरूर कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ें और वह भी यही चाहते हैं. लेकिन वे अभी यह नहीं कह सकते कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा.

बता दें कि नामांकन में सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है. केएल शर्मा ने कहा कि अमेठी से कौन प्रत्याशी होगा यह CEC फाइनल करेगी. आज मीटिंग की जा रही है. सब राहुल गांधी के लिए ही हो रहा है. केएल शर्मा के नामांकन पत्र खरीदे जाने के बाद अब अमेठी के कांग्रेसियों में उत्साह बना हुआ है. साथ ही कहा जा रहा है कि 3 मई को राहुल गांधी अमेठी पहुंचेंगे और अपना पर्चा दाखिल करेंगे.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का नया दांव; अमेठी से मल्लिकार्जुन खड़गे, रायबरेली से राहुल गांधी हो सकते हैं उम्मीदवार - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : अमेठी- रायबरेली में नामांकन जारी, किसको टिकट देगी कांग्रेस? उम्मीदवारों के नाम पर सस्पेंस - Amethi RaeBareli Nomination

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.