ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह बोले, राहुल गांधी देश में कराना चाहते हैं गृह युद्ध, जिसके लिए बना रहे नए-नए टूल किट - GIRIRAJ SINGH

वाराणसी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, मीडिया से बातचीत में वक्फ बोर्ड को बताया लैंड माफिया

Etv Bharat
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को लेकर दिया बयान. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 10:57 PM IST

वाराणसीः भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे गिरिराज सिंह रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. जिसके लिए वह नए-नए टूल किट बना रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने वक्फ बोर्ड को तो लैंड माफिया तक कह डाला.

राहुल गांधी का सपना नहीं होगा पूरा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब बंग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए थे. उस समय कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित कई नेताओं ने कहा था कि भारत में भी बंग्लादेश की तरह होगा. मुझे लगता है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर भारत में राहुल गांधी गृह युद्ध करवाना चाहते हैं. गृह युद्ध करवाने के लिए नए-नए टूल किट बना रहे हैं. लेकिन ये लोग ध्यान रखें कि कांग्रेस का कुकृत्य और राहुल गांधी का यह सपना पूरा नहीं होगा, क्योंकि भारत के युवा जग चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

वक्फ बोर्ड लैंड माफिया
वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि वक्फ बोर्ड अघोषित जमीन कब्जा करने का माफिया है, लैंड माफिया है. बिहार में ऐसे कई गांव है, जहां वक्फ बोर्ड अपना दावा ठोक रहा है. हंसी तो तब आती है जब संसद को भी कह देते हैं कि यह वक्फ बोर्ड की ज़मीन है. पता नहीं ये लोग कब कह दें कि संसद से लेकर पूरा देश वक्फ बोर्ड की जमीन पर ही है. मुझे तो ताज्जुब होता है कि वक्फ बोर्ड के बहाने कांग्रेस भारत में गृह युद्ध कराने की साजिश कर रही है.

अखिलेश यादव पोस्टर लगाने का कर रहे काम
बिहार और यूपी में उपचुनाव के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा, 'म्यांमार, फिलिस्तीन में कुछ होता है तो कि इनके पेट में दर्द हो जाता है. जब हम कहते हैं कि “बंटोगे तो कटोगे” तो इनके पेट में दर्द हो जाता है, लेकिन इसका जवाब जनता देगी. एक सवाल के जवाब में कहा कि वो (अखिलेश यादव) जिंदगी भर से पोस्टर लगाने का काम कर रहे हैं. अखिलेश यादव में उनके पिताजी का DNA हैं. जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलाई थी. हम हिंदुओं की बात करते है और करते रहेंगे. वहीं सांसद पप्पू यादव को लेकर कहा कि पता नहीं वह क्यों घबराये हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-बहराइच हिंसा पर गिरिराज सिंह बोले, सपा-कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश, अखिलेश का DNA हिन्दू विरोधी

वाराणसीः भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी पर बड़ा बयान दिया है. एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे गिरिराज सिंह रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं. जिसके लिए वह नए-नए टूल किट बना रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने वक्फ बोर्ड को तो लैंड माफिया तक कह डाला.

राहुल गांधी का सपना नहीं होगा पूरा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब बंग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए थे. उस समय कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित कई नेताओं ने कहा था कि भारत में भी बंग्लादेश की तरह होगा. मुझे लगता है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर भारत में राहुल गांधी गृह युद्ध करवाना चाहते हैं. गृह युद्ध करवाने के लिए नए-नए टूल किट बना रहे हैं. लेकिन ये लोग ध्यान रखें कि कांग्रेस का कुकृत्य और राहुल गांधी का यह सपना पूरा नहीं होगा, क्योंकि भारत के युवा जग चुके हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

वक्फ बोर्ड लैंड माफिया
वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि वक्फ बोर्ड अघोषित जमीन कब्जा करने का माफिया है, लैंड माफिया है. बिहार में ऐसे कई गांव है, जहां वक्फ बोर्ड अपना दावा ठोक रहा है. हंसी तो तब आती है जब संसद को भी कह देते हैं कि यह वक्फ बोर्ड की ज़मीन है. पता नहीं ये लोग कब कह दें कि संसद से लेकर पूरा देश वक्फ बोर्ड की जमीन पर ही है. मुझे तो ताज्जुब होता है कि वक्फ बोर्ड के बहाने कांग्रेस भारत में गृह युद्ध कराने की साजिश कर रही है.

अखिलेश यादव पोस्टर लगाने का कर रहे काम
बिहार और यूपी में उपचुनाव के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा, 'म्यांमार, फिलिस्तीन में कुछ होता है तो कि इनके पेट में दर्द हो जाता है. जब हम कहते हैं कि “बंटोगे तो कटोगे” तो इनके पेट में दर्द हो जाता है, लेकिन इसका जवाब जनता देगी. एक सवाल के जवाब में कहा कि वो (अखिलेश यादव) जिंदगी भर से पोस्टर लगाने का काम कर रहे हैं. अखिलेश यादव में उनके पिताजी का DNA हैं. जिन्होंने रामभक्तों पर गोलियां चलाई थी. हम हिंदुओं की बात करते है और करते रहेंगे. वहीं सांसद पप्पू यादव को लेकर कहा कि पता नहीं वह क्यों घबराये हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-बहराइच हिंसा पर गिरिराज सिंह बोले, सपा-कांग्रेस और टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश, अखिलेश का DNA हिन्दू विरोधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.