हाथरस : सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजन में भोले बाबा की अनदेखी को लेकर काफी आक्रोश है. हाथरस पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने लोगों ने अपने गुस्से का इजहार भी किया. लोगों का कहना था कि बाबा ढोंगी नंबर वन और धोखेबाज है, उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए. जनता मर रही थी फिर भी वह मौके पर नहीं आया.
बता दें, भोले बाबा के प्रति लोगों में काफी अंधविश्वास और आस्था है. काफी लोग अपनों की जान गंवाने के बाद भी बाबा के विरुद्ध कुछ भी बोलने से बचना चाहते हैं. हालात यह हैं कि भोले बाबा की प्रति कुछ भी अनर्गल सुनना भी नहीं चाहते हैं, लेकिन कुछ लोगों में काफी आक्रोश है. हाथरस के नवीपुर की मुन्नी देवी की भी सत्संग हादसे में जान चली गई थी. उनकी बेटी रेनू देवी राहुल गांधी से मिलीं तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. रेनू ने कहा कि भोले बाबा ढोंगी नंबर वन है. भोले बाबा का साम्राज्य खत्म होना चाहिए और उसे सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए. जनता मर रही है तो वह मौके पर वापस भी आ सकता था, लेकिन वह पलट कर नहीं आया. बाबा में कोई दिव्य शक्ति होती तो वह जनता को जरूर बचाता.
पीड़ित परिवारों से मिले राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी गुरुवार को हाथरस पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नवीपुर खुर्द इलाके के तीन पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इसके बाद प्रेस से मुखातिब राहुल गांधी ने कहा कि यह मुश्किल का समय है. परिवार बेहद गरीब हैं. जिन्हें ज्यादा से ज्यादा मदद समय पर मिलनी चाहिए. यूपी के मुख्यमंत्री को दिल खोलकर मदद करनी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि पीड़ित परिवारों ने प्रकरण में प्रशासन की कमी की बात कही है. पुलिस का अरेजमेंट बेहतर नहीं था. बता दें कि मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ से 123 लोगों की जान चली गई है और काफी लोग घायल हैं.