अंबाला में राहुल गांधी ने कहा कि "हरियाणा में सरकार बनने के बाद महिला शक्ति योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2000 रुपये जमा किए जाएंगे. एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे. हम सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करेंगे और विधवाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के बैंक खातों में हर महीने 6000 रुपये जाएंगे. एमएसपी की गारंटी दी जाएगी."
अंबाला में राहुल और प्रियंका का बीजेपी पर करारा वार, राहुल बोले बीजेपी के राज में गरीबों के साथ अन्याय हुआ है, प्रियंका बोली संविधान बदलने वाले को बदल डालिए - HARYANA ASSEMBLY ELECTION - HARYANA ASSEMBLY ELECTION
![अंबाला में राहुल और प्रियंका का बीजेपी पर करारा वार, राहुल बोले बीजेपी के राज में गरीबों के साथ अन्याय हुआ है, प्रियंका बोली संविधान बदलने वाले को बदल डालिए - HARYANA ASSEMBLY ELECTION RAHUL GANDHI RALLY UPDATE](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-09-2024/1200-675-22570941-thumbnail-16x9-rahul.jpeg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Haryana Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/haryana-1716536142.jpeg)
Published : Sep 30, 2024, 11:53 AM IST
|Updated : Sep 30, 2024, 12:50 PM IST
अब से थोड़ी देर में राहुल गांधी अंबाला के नारायणगढ़ पहुंचने वाले हैं. नारायणगढ़ के हुड्डा पार्क में उनकी जनसभा होगी. जनसभा के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी होगा. इस मौके पर प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. उनकी जनसभा में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. अभी मंच पर अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी, नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी सैली चौधरी और अन्य कांग्रेस के नेता मौजूद है.
LIVE FEED
जनता से वादा
चुनाव लड़ रही छोटी पार्टियां बीजेपी की पार्टी है
अंबाला में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "हरियाणा में चुनाव लड़ रही सभी छोटी पार्टियां भाजपा की पार्टी हैं. उनका रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में है. लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है. यह विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ न्याय है और दूसरी तरफ अन्याय. यह मोदी जी की सरकार नहीं है. यह अडानी की सरकार है. हमें हरियाणा में अडानी जी जैसे लोगों की सरकार नहीं चाहिए. हमें हरियाणा में किसानों और गरीबों की सरकार चाहिए."
जाति जनगणना अवश्य होगा
राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना अवश्य होना चाहिए. अभी उच्च पदों पर उच्च जाति के लोग ही बैठे हुए हैं. जाति जनगणना से यह पता लगेगा कि कौन सी जाति के कितने लोग हैं. हिंदुस्तान की सरकार 90 अफसर चलाते हैं. इनमें तीन अफसर ही ओबीसी वर्ग के हैं. उनको बड़े मंत्रालय नहीं मिलते. सौ रुपए में से एक रुपए का निर्णय दलित अफसर लेते हैं.
किसानों का कर्जा माफ होना चाहिए
राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ होना चाहिए. अगर उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो सकता है तो किसानों का कर्जा भी माफ होना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि जितना पैसा केन्द्र सरकार ने अंबानी -अडानी को दिया है वो सब वापस लाकर किसानों को देंगे.
अग्रिवीर योजना पर सवाल
राहुल गांधी ने अग्रिवीर योजना को लेकर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जवानों की पेंशन चोरी करने की योजना का नाम अग्निवीर है.
बीजेपी के राज में गरीबों के साथ अन्याय हुआ है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में गरीबों के साथ अन्याय हुआ है. हरियाणा के युवा विदेश जाने को मजबूर हैं. हरियाणा की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. रोजगार के लिए हरियाणा के युवा बाहर जाने को विवश हैं. गरीबों का पैसा उद्योगपतियों के पास जा रहा है.
संविधान बदलने वाले को बदल डालिए -प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा संविधान को बदलने की बात करती है आप उनको बदल डालिए. कांग्रेस के नेता जमीनी नेता है. मेरे बड़े भाई जिन्होंने देश में यात्रा निकाली. इससे बड़ा समर्पण क्या होगा. ये दिन रात आपके सम्मान के लिए बैठे हैं.सब आपके लिए ही समर्पित हैं.
प्रियंका गांधी का कांग्रेस पर वार
प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में आत्मसम्मान की लहर है. अपने सम्मान को बचाने के लिए कांग्रेस को वोट कीजिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है.
अब से थोड़ी देर में राहुल गांधी अंबाला के नारायणगढ़ पहुंचने वाले हैं. नारायणगढ़ के हुड्डा पार्क में उनकी जनसभा होगी. जनसभा के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी होगा. इस मौके पर प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. उनकी जनसभा में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है. अभी मंच पर अंबाला कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर परी, नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी सैली चौधरी और अन्य कांग्रेस के नेता मौजूद है.
LIVE FEED
जनता से वादा
अंबाला में राहुल गांधी ने कहा कि "हरियाणा में सरकार बनने के बाद महिला शक्ति योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने 2000 रुपये जमा किए जाएंगे. एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में दिए जाएंगे. हम सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करेंगे और विधवाओं, बुजुर्गों और विकलांगों के बैंक खातों में हर महीने 6000 रुपये जाएंगे. एमएसपी की गारंटी दी जाएगी."
चुनाव लड़ रही छोटी पार्टियां बीजेपी की पार्टी है
अंबाला में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "हरियाणा में चुनाव लड़ रही सभी छोटी पार्टियां भाजपा की पार्टी हैं. उनका रिमोट कंट्रोल उनके हाथ में है. लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच है. यह विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ न्याय है और दूसरी तरफ अन्याय. यह मोदी जी की सरकार नहीं है. यह अडानी की सरकार है. हमें हरियाणा में अडानी जी जैसे लोगों की सरकार नहीं चाहिए. हमें हरियाणा में किसानों और गरीबों की सरकार चाहिए."
जाति जनगणना अवश्य होगा
राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना अवश्य होना चाहिए. अभी उच्च पदों पर उच्च जाति के लोग ही बैठे हुए हैं. जाति जनगणना से यह पता लगेगा कि कौन सी जाति के कितने लोग हैं. हिंदुस्तान की सरकार 90 अफसर चलाते हैं. इनमें तीन अफसर ही ओबीसी वर्ग के हैं. उनको बड़े मंत्रालय नहीं मिलते. सौ रुपए में से एक रुपए का निर्णय दलित अफसर लेते हैं.
किसानों का कर्जा माफ होना चाहिए
राहुल गांधी ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ होना चाहिए. अगर उद्योगपतियों का कर्जा माफ हो सकता है तो किसानों का कर्जा भी माफ होना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि जितना पैसा केन्द्र सरकार ने अंबानी -अडानी को दिया है वो सब वापस लाकर किसानों को देंगे.
अग्रिवीर योजना पर सवाल
राहुल गांधी ने अग्रिवीर योजना को लेकर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि जवानों की पेंशन चोरी करने की योजना का नाम अग्निवीर है.
बीजेपी के राज में गरीबों के साथ अन्याय हुआ है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के राज में गरीबों के साथ अन्याय हुआ है. हरियाणा के युवा विदेश जाने को मजबूर हैं. हरियाणा की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है. रोजगार के लिए हरियाणा के युवा बाहर जाने को विवश हैं. गरीबों का पैसा उद्योगपतियों के पास जा रहा है.
संविधान बदलने वाले को बदल डालिए -प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा संविधान को बदलने की बात करती है आप उनको बदल डालिए. कांग्रेस के नेता जमीनी नेता है. मेरे बड़े भाई जिन्होंने देश में यात्रा निकाली. इससे बड़ा समर्पण क्या होगा. ये दिन रात आपके सम्मान के लिए बैठे हैं.सब आपके लिए ही समर्पित हैं.
प्रियंका गांधी का कांग्रेस पर वार
प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में आत्मसम्मान की लहर है. अपने सम्मान को बचाने के लिए कांग्रेस को वोट कीजिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी जा रही है और कांग्रेस आ रही है.