ETV Bharat / state

रामगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान अलग अंदाज में दिखे राहुल गांधी, कोयला लदी साइकिल खींची, मजदूरों की समस्या से अवगत हुए - रामगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Rahul Gandhi pulled bicycle laden with coal. रामगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने मजदूरों को कोयला लदी साइकिल खींचते हुए देखकर अपनी गाड़ी रोकी और खुद भी मजदूरों के साथ कोयला लदी साइकिल खींची. इस दौरान राहुल गांधी कोयला मजदूरों की समस्या से भी अवगत हुए.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-February-2024/jh-ram-04-rahul-ne-ghichi-koyla-ladi-cycle-jh10008_05022024171011_0502f_1707133211_695.jpg
Rahul Gandhi Pulled Bicycle
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 6:57 PM IST

रामगढ़: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी नए-नए अंदाज में दिख रहे हैं. कभी किसानों से, कभी श्रमिकों से तो कभी बच्चों से बात करते हुए उनकी परेशानी जानने का प्रयास करते हुए यात्रा के दौरान राहुल गांधी दिख रहे हैं. रामगढ़ से रांची जाने के दौरान भी कुछ ऐसा ही राहुल गांधी ने किया. उन्होंने रामगढ़ की ओर से साइकिल पर कोयला लोड कर रांची जाते हुए कुछ मजदूरों को देखा. जिसके बाद राहुल गांधी अपनी ओपन लाल जीप से उतरकर लगभग 200 किलो कोयला लोड साइकिल खींची. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह काफी कठिन कार्य है.

कोयला लोड साइकिल खींचते हुए तस्वीर को सोशल मीडिया पर राहुल ने किया साझाः राहुल गांधी ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट में पांच फोटो लगाकर पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र की है. बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता. इन युवा श्रमिकों की जीवन की गाड़ी धीमी पड़ी है, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा. वहीं सोशल मीडिया पर राहुल गांधी द्वारा साइकिल पर लदे कोयला की तस्वीर खींचकर फोटो डालने के बाद सैकड़ों लोगों ने रिएक्शन दिया है.

रामगढ़ में होती है अवैध कोयला की ढुलाईः आपको बता दें कि रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्र से अवैध कोयला लेकर गोला के बरलंगा होते हुए सिल्ली और बंगाल, सिकदरी की ओर से रांची, रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी होते हुए रांची की ओर, पतरातू घाटी होते हुए रांची की ओर, मांडू से हजारीबाग की ओर साइकिल और मोटरसाइकिल से अवैध रूप से कोयला की ढुलाई की जाती है. साथ ही हजारीबाग से बिहार के गया तक भी बाइक से अवैध कोयला की ढुलाई होती है.

रामगढ़: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी नए-नए अंदाज में दिख रहे हैं. कभी किसानों से, कभी श्रमिकों से तो कभी बच्चों से बात करते हुए उनकी परेशानी जानने का प्रयास करते हुए यात्रा के दौरान राहुल गांधी दिख रहे हैं. रामगढ़ से रांची जाने के दौरान भी कुछ ऐसा ही राहुल गांधी ने किया. उन्होंने रामगढ़ की ओर से साइकिल पर कोयला लोड कर रांची जाते हुए कुछ मजदूरों को देखा. जिसके बाद राहुल गांधी अपनी ओपन लाल जीप से उतरकर लगभग 200 किलो कोयला लोड साइकिल खींची. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह काफी कठिन कार्य है.

कोयला लोड साइकिल खींचते हुए तस्वीर को सोशल मीडिया पर राहुल ने किया साझाः राहुल गांधी ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट में पांच फोटो लगाकर पोस्ट किया है. जिसमें लिखा है कि साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र की है. बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता. इन युवा श्रमिकों की जीवन की गाड़ी धीमी पड़ी है, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा. वहीं सोशल मीडिया पर राहुल गांधी द्वारा साइकिल पर लदे कोयला की तस्वीर खींचकर फोटो डालने के बाद सैकड़ों लोगों ने रिएक्शन दिया है.

रामगढ़ में होती है अवैध कोयला की ढुलाईः आपको बता दें कि रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्र से अवैध कोयला लेकर गोला के बरलंगा होते हुए सिल्ली और बंगाल, सिकदरी की ओर से रांची, रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी होते हुए रांची की ओर, पतरातू घाटी होते हुए रांची की ओर, मांडू से हजारीबाग की ओर साइकिल और मोटरसाइकिल से अवैध रूप से कोयला की ढुलाई की जाती है. साथ ही हजारीबाग से बिहार के गया तक भी बाइक से अवैध कोयला की ढुलाई होती है.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में राहुल गांधी का अलग अंदाजः बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो, छात्रों ने गुलाब देकर जताया प्यार

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची रामगढ़, राहुल गांधी को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

रामगढ़ के चुटुपालू घाटी में रूके राहुल गांधी, शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को किया नमन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.