ETV Bharat / state

बनारस में राहुल गांधी का विरोध; भारत जोड़ो न्याय यात्रा मार्ग को भाजपा ने गंगा जल से धोया

भाजपाइयों ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश-विदेश घूमते हैं. मांसाहार का सेवन करते हैं. ऐसे में उनके होने से बनारस की आबोहवा बिगड़ रही है. इसलिए जहां-जहां उनके पैर पड़े उस जगह को शुद्ध किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2024, 9:31 AM IST

बनारस के गोदौलिया चौक को गंगाजल से धोते भाजपाई.

वाराणसी: राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बनारस पहुंचे हैं. ऐसे में उनका काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद गोदौलिया के लिए रवाना हुआ. जहां से उन्होंने मंडुआडीह की ओर रुख किया. इस दौरान गोदौलिया चौराहे पर भाजपा के नेताओं ने राहुल गांधी का विरोध किया.

उनके वहां से गुजर जाने के बाद 51 लीटर गंगाजल से बाकायदा गोदौलिया चौराहे पर मौजूद स्तंभ व नंदी को शुद्ध किया गया. प्रोटेस्ट कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि यह देश-विदेश घूमते हैं. मांसाहार का सेवन करते हैं. ऐसे में उनके होने से बनारस की आबोहवा बिगड़ रही है.

हम नहीं चाहते कि उनकी वजह से हमारी काशी अशुद्ध हो. इसलिए हम लोगों ने अपने विरोध के तहत गंगाजल से धुल करके अपना प्रदर्शन किया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्से से लोग शामिल हुए हैं. रायबरेली से भी बड़ी संख्या में लोगों ने इस यात्रा में उपस्थिति दर्ज कराई.

रायबरेली से लोगों ने पहुंचकर राहुल का समर्थन किया. रायबरेली से आए लोगों ने राहुल को लेकर खुलकर बात की. उनका कहना रहा कि राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बदलाव लेकर के आएगी. इस यात्रा ने हर किसी को राहुल से जोड़ा है और अब लोग राहुल गांधी को अपना समर्थन और प्यार दे रहे हैं.

यात्रा से न सिर्फ कांग्रेस की सियासत मजबूत होगी, बल्कि राहुल गांधी लोकसभा में मजबूत स्थिति में आकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे. निश्चित रूप से यह यात्रा राजनीति में एक बड़ा बदलाव लेकर के आई है और यही वजह है कि बीजेपी अब घबरा रही है. कांग्रेस अपनी स्थिति को और मजबूत करते जा रही है, निश्चित रूप से 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पहुंचे मेरठ के फैसल चौधरी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 35वें दिन पड़ाव क्षेत्र से शुरू हुई यात्रा वाराणसी शहर के गोलगड्डा होते हुए कोतवाली से चौक होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. इस दौरान एक ऐसा चेहरा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में दिखा जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया. राहुल गांधी के जैसे दिखने वाले और वैसी ही टी-शर्ट पहने यात्रा में चल रहे मेरठ के फैसल चौधरी को देख लोग उनके साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए.

ईटीवी भारत से बातचीत में फैसल चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से मैं वायरल हूं. पिछली भारत जोड़ो यात्रा में मैं चला था. दिल्ली के आसपास जो लोनी बॉर्डर है, वहाँ से मैं कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में चला था. अजय राय ने जो यूपी जोड़ो यात्रा निकाली थी, उसमें भी मैं शामिल हुआ था. अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा है और इसमे भी मैं मौजूद हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते राहुल के साथ यात्रा में चल रहा हूं.

ये भी पढ़ेंः बनारस में एकदम अलग रहा राहुल गांधी का अंदाज, तस्वीरों में देखें भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रौनक

बनारस के गोदौलिया चौक को गंगाजल से धोते भाजपाई.

वाराणसी: राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बनारस पहुंचे हैं. ऐसे में उनका काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद गोदौलिया के लिए रवाना हुआ. जहां से उन्होंने मंडुआडीह की ओर रुख किया. इस दौरान गोदौलिया चौराहे पर भाजपा के नेताओं ने राहुल गांधी का विरोध किया.

उनके वहां से गुजर जाने के बाद 51 लीटर गंगाजल से बाकायदा गोदौलिया चौराहे पर मौजूद स्तंभ व नंदी को शुद्ध किया गया. प्रोटेस्ट कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि यह देश-विदेश घूमते हैं. मांसाहार का सेवन करते हैं. ऐसे में उनके होने से बनारस की आबोहवा बिगड़ रही है.

हम नहीं चाहते कि उनकी वजह से हमारी काशी अशुद्ध हो. इसलिए हम लोगों ने अपने विरोध के तहत गंगाजल से धुल करके अपना प्रदर्शन किया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में देश के अलग-अलग हिस्से से लोग शामिल हुए हैं. रायबरेली से भी बड़ी संख्या में लोगों ने इस यात्रा में उपस्थिति दर्ज कराई.

रायबरेली से लोगों ने पहुंचकर राहुल का समर्थन किया. रायबरेली से आए लोगों ने राहुल को लेकर खुलकर बात की. उनका कहना रहा कि राहुल गांधी की यात्रा उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बदलाव लेकर के आएगी. इस यात्रा ने हर किसी को राहुल से जोड़ा है और अब लोग राहुल गांधी को अपना समर्थन और प्यार दे रहे हैं.

यात्रा से न सिर्फ कांग्रेस की सियासत मजबूत होगी, बल्कि राहुल गांधी लोकसभा में मजबूत स्थिति में आकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगे. निश्चित रूप से यह यात्रा राजनीति में एक बड़ा बदलाव लेकर के आई है और यही वजह है कि बीजेपी अब घबरा रही है. कांग्रेस अपनी स्थिति को और मजबूत करते जा रही है, निश्चित रूप से 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में पहुंचे मेरठ के फैसल चौधरी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 35वें दिन पड़ाव क्षेत्र से शुरू हुई यात्रा वाराणसी शहर के गोलगड्डा होते हुए कोतवाली से चौक होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची. इस दौरान एक ऐसा चेहरा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में दिखा जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया. राहुल गांधी के जैसे दिखने वाले और वैसी ही टी-शर्ट पहने यात्रा में चल रहे मेरठ के फैसल चौधरी को देख लोग उनके साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए.

ईटीवी भारत से बातचीत में फैसल चौधरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से मैं वायरल हूं. पिछली भारत जोड़ो यात्रा में मैं चला था. दिल्ली के आसपास जो लोनी बॉर्डर है, वहाँ से मैं कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा में चला था. अजय राय ने जो यूपी जोड़ो यात्रा निकाली थी, उसमें भी मैं शामिल हुआ था. अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा है और इसमे भी मैं मौजूद हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते राहुल के साथ यात्रा में चल रहा हूं.

ये भी पढ़ेंः बनारस में एकदम अलग रहा राहुल गांधी का अंदाज, तस्वीरों में देखें भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रौनक

Last Updated : Feb 18, 2024, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.