लोहरदगा: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की चुनावी रैली लोहरदगा में होगी. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी लोहरदगा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर उरांव के पक्ष में प्रचार करेंगे. राहुल गांधी के आगमन की तिथि व स्थान तय हो गया है. पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी दी है. कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ. रामेश्वर उरांव लोहरदगा विधानसभा सीट के प्रत्याशी हैं. डॉ. रामेश्वर उरांव की जीत सुनिश्चित करने के लिए राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए लोहरदगा आ रहे हैं.
8 नवंबर को होगी सभा
कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का कहना है कि राहुल गांधी की चुनावी रैली लोहरदगा के बीएस कॉलेज मैदान में आयोजित होगी. आगामी 8 नवंबर को यह चुनावी सभा होनी है. इसके लिए पार्टी स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है. फिर भी इसे अंतिम रूप से सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश स्तर पर बैठक की जा रही है.
लोहरदगा के साथ-साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी राहुल गांधी का कार्यक्रम तय है. लोहरदगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और विपक्ष प्रत्याशी के बीच मुकाबले को लेकर धीरज साहू ने कहा कि इस बार यहां भारतीय जनता पार्टी चुनाव मैदान में नहीं है. आजसू पार्टी यहां चुनाव लड़ रही है. ऐसे में यहां कांग्रेस पार्टी की जीत तय है. अगर भारतीय जनता पार्टी यहां चुनाव लड़ती तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता था, लेकिन आजसू पार्टी के चुनाव लड़ने से अब कांग्रेस पार्टी की जीत तय है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: कांग्रेस के स्टार प्रचारक झारखंड में करेंगे चुनाव प्रचार, राहुल और खड़गे का होगा रोड शो