चाईबासा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी के पक्ष प्रचार किया. राहुल गांधी ने कहा कि दलित पिछड़ों के लिए विशेष चुनाव है, इंडिया गठबंधन में हम सब मिलकर संविधान की रक्षा कर रहे हैं.
चाईबासा के टाटा मैदान में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने गरीब परिवारों को लखपति बनाने का वादा किया. इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को नौकरी देने का भी वादा किया. राहुल गांधी ने कहा कि हम परमानेंट नौकरी देंगे और ठेकेदारी प्रथा वाली नौकरी खत्म करेंगे. राहुल गांधी ने वादा करते हुए आरक्षण बढ़ाने की भी बात कही.
पीएम को निशाने पर लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बनाये हैं, अब कांग्रेस देश के करोड़ों लोगों को लखपति बनाएगी. सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सबसे पहले गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. देश में करोड़ों परिवार हैं जो गरीबी रेखा से नीचे रहते हैं. इसमें आदिवासी, दलित, पिछड़े ज्यादा हैं. हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुनेंगे, उस महिला के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए हर साल डाले जाएंगे.
राहुल गांधी ने भाजपा के साथ साथ मीडिया को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि आज मीडिया आदिवासियों के आवाज कभी भी नहीं उठाती है. इतना ही नहीं मीडिया घराने के बड़े-बड़े एंकर में एक भी आदिवासी चेहरा आपको नहीं दिखाई नहीं देगा.
इस सभा से राहुल गांधी ने संविधान की कॉपी दिखाते हुए लोगों से कहा कि यह देश की आवाज है और भाजपा वाले इसे फाड़कर फेंकना चाहती है. आपको जो भी अधिकार मिला है इसी किताब ने दिया है. संविधान से ही आपको आरक्षण मिलता है, नौकरी मिलती है, शिक्षा मिलती है. यह संविधान मिट जायेगा तो आदिवासी कहीं के नहीं रहेंगे और सारा देश 10 से 15 अरबपतियों के हाथ में चला जाएगा. संविधान की रक्षा के लिए हम जान देने को तैयार हैं. आदिवासी देश की जमीन के पहले मालिक हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आदिवासियों की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार 100 रुपये का फैसला लेती है तो आदिवासी नेता 10 पैसे का फैसला लेता है. वो आपको वनवासी बोलते हैं क्योंकि उनके लिए आप जंगल में रहने वाले लोग हैं हमारे लिए आप आदिवासी हैं. आपका इस जमीन पर हर संसाधन पर बराबरी का हिस्सा है. आपको वनवासी कहते हैं और सारे जंगल और जमीन अडाणी, अंबानी को दे रहे हैं. एक दिन जंगल खत्म हो जाएंगे तो आपको कहेंगे, जाओ भीख मांगो.
सीएम चंपाई सोरेन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. देश में महंगाई कम नहीं हुई. कैसे गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते गये. कैसे झारखंड की प्रथा यहां की परंपरा को भी दबाया गया. आज तक केंद्र सरकार ने आदिवासी हित में कोई का नहीं किया. हम विधानसभा में आदिवासी की परंपरा, अस्मिता को सुरक्षित करने के लिए सरना धर्म कोड का नियम बनाया. जब प्रधानमंत्री यहां आये तो सरना धर्म कोड पर कुछ नहीं कहा. झारखंड सरकार ने पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाया लेकिन केंद्र के इशारे पर राजभवन में ही इसे रोक दिया गया.
चाईबासा के टाटा मैदान में आयोजित इस चुनावी सभा में राहुल गांधी के साथ-साथ मंच पर सीएम चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, सत्यानंद भोक्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, विधायक निरल पुर्ति, सुखराम उरांव के अलावा झामुमो प्रत्याशी प्रत्याशी जोबा माझी उपस्थित रहीं. इस जनसभा को सुनने के लिए भारी संख्या में लोगों का जुटान हुआ. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के खाते में कांग्रेस डालेगी एक लाख रुपए, राहुल गांधी ने गुमला में किया वादा - Rahul Gandhi in Gumla
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने चाईबासा की सभा में संविधान की किताब दिखाकर कहा- "भाजपा इसे फाड़कर फेंकना चाहती है" - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़े- राहुल गांधी का झारखंड दौरा आज, चाईबासा और गुमला में करेंगे चुनावी जनसभा - lok sabha election 2024