प्रयागराज: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को संगम नगरी प्रयागराज से आगे बढ़ेगी. राहुल गांधी वाराणसी से भदोही होते हुए प्रयागराज आने वाली थी. लेकिन, राहुल गांधी को शनिवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में छोड़कर अचानक वॉयनॉड जाना पड़ा. राहुल गांधी के वॉयनॉड चले जाने की वजह से भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट में बदलाव करना पड़ा.
अब राहुल गांधी की यह यात्रा हंडिया विधानसभा क्षेत्र से शुरू नहीं होंगी. राहुल गांधी आज प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर 3 बजे पहुचेंगे. जहां से राहुल गांधी का काफिला शहर के उत्तरी इलाके में स्थित आनंद भवन तक पहुंचेगा. जहां पर आनंद भवन से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होकर सोरांव और मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ़ जाएगी.
इसे भी पढ़े-राहुल गांधी वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर वायनाड गए, जानिए वजह
राहुल की यात्रा का संशोधित रूट: कांग्रेस के जिला शहर प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि प्रदेश ने कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेताओं द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के रूट को तय किया है. उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे आनंद भवन से राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर आगे के लिए निकलेंगे. जहां से वो कटरा, नेतराम, लक्ष्मी टाकीज, तेलियरगंज, मलाका होते हुए सोरांव पहुंचेंगे. शाम को सोरांव के हरिसेनगंज इलाके में रुक कर राहुल गांधी जलपान करेंगे. इसके बाद मऊआईमा स्थित सकरामऊ में रात्रि विश्राम करेंगे. जहां से सोमवार को राहुल गांधी न्याय यात्रा को लेकर प्रतापगढ़ जिले में प्रवेश करेंगे.
यह भी पढ़े-बनारस में एकदम अलग रहा राहुल गांधी का अंदाज, तस्वीरों में देखें भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रौनक