ETV Bharat / state

राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले एमपी कांग्रेस में कैसे रुकेगी टूट, जीतू पटवारी की टेंशन

Nyay Yatra Jitu Patwari Tension: मध्य प्रदेश में पिछले दिनों चले कमलनाथ एपिसोड ने कांग्रेसियों के भीतर एक घबराहट पैदा कर दी है. विशेषतौर पर तब जब 2 मार्च को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में दाखिल हो रही है. एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को चिंता सता रही है कि कहीं राहुल गांधी यात्रा के दौरान ही पार्टी में टूट न हो जाये.

MP Congress Fears Fresh Exodus
राहुल गांधी की न्याय यात्रा से पहले कांग्रेस में टूट की आशांका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 5:02 PM IST

भोपाल। विधानसभा चुनाव के ऐन बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले जीतू पटवारी के लिए क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोकसभा चुनाव से भी बड़ा इम्तेहान है. ये सवाल इसलिए कि न्याय यात्रा के पहले ही एमपी में बीजेपी बाकायदा न्यू ज्वाइनिंग टोली बनाकर काग्रेसियों का बीजेपी में दाखिला करवा रही है और माना जा रहा है कि न्याय यात्रा के एमपी पहुंचने के पहले कुछ और बड़ी टूट कांग्रेस में हो सकती है. न्याय यात्रा के पहले कांग्रेस को अलर्ट मोड पर लाने के लिए जीतू पटवारी प्रदेश में धुआंधार दौरा कर रहे हैं. मार्च के पहले सप्ताह में राहुल गांधी की न्याय यात्रा एमपी में एंट्री लेगी.

चुनाव से बड़ा इम्तिहान राहुल गांधी की यात्रा

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में किसी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस संगठन में बाकायदा बीस से ज्यादा कमेटियों का गठन कर दिया है. खुद वे भी लगातार प्रदेश भर में दौरे करके ना केवल कांग्रेसियों को अलर्ट कर रहे हैं बल्कि सारी तैयारियां खुद देख रहे हैं. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं "जीतू पटवारी की चिंता ये है कि राहुल गांधी के शो के दौरान कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए. चुनाव में कांग्रेस अपनी स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ है. तो फिक्र यही है कि उसके ऐन पहले हो रही न्याय यात्रा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो."

Nyay Yatra Jitu Patwari Tension
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को कांग्रेस में टूट की टेंशन

न्याय यात्रा के बीच में हो सकती है टूट

राजनीतिक हल्कों में ये खबर है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है. बीजेपी जानबूझकर इसी दौरान इस दलबदल का टाइमिंग रखेगी, जिससे एक तरफ राहुल गांधी की यात्रा फ्लाप के होने का संदेश दिया जा सके और राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कांग्रेसियों का दलबदल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल भी तोड़ेगा. हांलाकि, कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा कहती हैं, "जो अपनी विचारधारा से जुड़े हैं. जो किसी फायदे के लिए नहीं जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं. वो कोई भी कांग्रेसी कहीं नहीं जा रहे. राहुल जी की न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश पड़ाव एतिहासिक होगा."

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी की न्याय यात्रा के पहले कांग्रेस को बड़ी टूट का डर, कमलनाथ एपीसोड से पार्टी में घबराहट

2 मार्च को मध्य प्रदेश आएगी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, तैयारियों में जुटी कांग्रेस

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाकाल मंदिर जाएंगे राहुल, बीजेपी बोली भगवान भी अब नहीं करेंगे भला

राहुल की यात्रा की चंबल से एंट्री

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री इस बार ग्वालियर चंबल से होगी. दो मार्च को राजस्थान के धौलपुर से ये यात्रा मुरैना से एंट्री लेते हुए एमपी में प्रवेश करेगी. पांच दिन का एमपी का शेड्यूल है, जिसमें मुरैना, गुना, शिवपुरी, राजगढ़ होते हुए उज्जैन, धार, रतलाम के बाद यात्रा राजस्थान की ओर निकल जाएगी.

भोपाल। विधानसभा चुनाव के ऐन बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले जीतू पटवारी के लिए क्या राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोकसभा चुनाव से भी बड़ा इम्तेहान है. ये सवाल इसलिए कि न्याय यात्रा के पहले ही एमपी में बीजेपी बाकायदा न्यू ज्वाइनिंग टोली बनाकर काग्रेसियों का बीजेपी में दाखिला करवा रही है और माना जा रहा है कि न्याय यात्रा के एमपी पहुंचने के पहले कुछ और बड़ी टूट कांग्रेस में हो सकती है. न्याय यात्रा के पहले कांग्रेस को अलर्ट मोड पर लाने के लिए जीतू पटवारी प्रदेश में धुआंधार दौरा कर रहे हैं. मार्च के पहले सप्ताह में राहुल गांधी की न्याय यात्रा एमपी में एंट्री लेगी.

चुनाव से बड़ा इम्तिहान राहुल गांधी की यात्रा

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में किसी तरह की कोई चूक न हो इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस संगठन में बाकायदा बीस से ज्यादा कमेटियों का गठन कर दिया है. खुद वे भी लगातार प्रदेश भर में दौरे करके ना केवल कांग्रेसियों को अलर्ट कर रहे हैं बल्कि सारी तैयारियां खुद देख रहे हैं. वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक पवन देवलिया कहते हैं "जीतू पटवारी की चिंता ये है कि राहुल गांधी के शो के दौरान कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए. चुनाव में कांग्रेस अपनी स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ है. तो फिक्र यही है कि उसके ऐन पहले हो रही न्याय यात्रा के दौरान कोई गड़बड़ी न हो."

Nyay Yatra Jitu Patwari Tension
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को कांग्रेस में टूट की टेंशन

न्याय यात्रा के बीच में हो सकती है टूट

राजनीतिक हल्कों में ये खबर है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है. बीजेपी जानबूझकर इसी दौरान इस दलबदल का टाइमिंग रखेगी, जिससे एक तरफ राहुल गांधी की यात्रा फ्लाप के होने का संदेश दिया जा सके और राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कांग्रेसियों का दलबदल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल भी तोड़ेगा. हांलाकि, कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा कहती हैं, "जो अपनी विचारधारा से जुड़े हैं. जो किसी फायदे के लिए नहीं जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं. वो कोई भी कांग्रेसी कहीं नहीं जा रहे. राहुल जी की न्याय यात्रा का मध्य प्रदेश पड़ाव एतिहासिक होगा."

ये भी पढ़ें:

राहुल गांधी की न्याय यात्रा के पहले कांग्रेस को बड़ी टूट का डर, कमलनाथ एपीसोड से पार्टी में घबराहट

2 मार्च को मध्य प्रदेश आएगी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, तैयारियों में जुटी कांग्रेस

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान महाकाल मंदिर जाएंगे राहुल, बीजेपी बोली भगवान भी अब नहीं करेंगे भला

राहुल की यात्रा की चंबल से एंट्री

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री इस बार ग्वालियर चंबल से होगी. दो मार्च को राजस्थान के धौलपुर से ये यात्रा मुरैना से एंट्री लेते हुए एमपी में प्रवेश करेगी. पांच दिन का एमपी का शेड्यूल है, जिसमें मुरैना, गुना, शिवपुरी, राजगढ़ होते हुए उज्जैन, धार, रतलाम के बाद यात्रा राजस्थान की ओर निकल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.