भोपाल। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें खत्म होने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ न्याय यात्रा में सांसद राहुल गांधी के साथ कदमताल करेंगे. कमलनाथ 2 मार्च से मध्य प्रदेश में शुरू हो रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे. कमलनाथ ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को अपना नेता बताया है और कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल हों.
कमलनाथ ने राहुल को बताया अपना नेता
कमलनाथ ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी को अपना नेता बताते हुए लिखा कि "मध्य प्रदेश की जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगवानी के लिए उत्साहित हैं. अन्याय, अत्याचार और शोषण के खिलाफ हम सबके नेता राहुल गांधी पूरे देश में सड़कों पर उतरकर एक निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं. मैं प्रदेश की जनता और कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर राहुल गांधी का साहस और संबल बनें. हम और आप मिलकर अन्याय के खिलाफ जारी इस महाअभियान को अंजाम तक पहुंचाएं."
कमलनाथ न्याय यात्रा में होंगे शामिल
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्र 2 मार्च को मध्य प्रदेश में दाखिल होगी. इस दिन कमलनाथ छिंदवाड़ा से ग्वालियर होते हुए मुरैना पहुंचेंगे और यात्रा में शामिल होंगे. राहुल गांधी की मध्य प्रदेश में पांच दिन तक यात्रा चलेगी. इस दौरान राहुल गांधी की यात्रा मोहना, शिवपुरी, कोलारस, बमोरी, गुना, राघौगढ़, पचौर, सारंगपुर, शाजापुर, उज्जैन, बड़नगर, बदनावर, रतलाम, सैलाना से होकर गुजरेगी.
ये भी पढ़ें: |
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कमलनाथ के बयान के बाद उनके बीजेपी में जाने की अटकलें भी पूरी तरह से खत्म हो गई हैं. पिछले कई दिनों से चल रही इन अटकलों के बाद भी कमलनाथ मौन थे. कयास लगाए जा रहे थे कि कमलनाथ सांसद बेटे नकुल नाथ और समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं.