शिमला: देश के दो राज्य हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा के लिए मतदान होने है. हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को और जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में दोनों ही राज्यों में चुनाव प्रचार पीक पर है. दिलचस्प बात ये है कि चुनाव इन दोनों राज्यों में हो रहे है, लेकिन राजनीति चर्चा का केंद्र छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल की राजधानी शिमला बना हुआ है. ये इसलिए की दोनों राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के बीच गांधी परिवार इन दिनों शिमला में छुट्टियां बिताने आया है.
पिछले दिनों अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं. प्रियंका गांधी का शिमला से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित छराबड़ा में अपना घर हैं. इन दिनों प्रियंका गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी दोनों छराबड़ा में ठहरी हैं. आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शिमला पहुंच गए हैं. उनका चॉपर दोपहर बाद छराबड़ा में प्रियंका गांधी के घर के समीप बने हेलीपैड पर उतरा. बताया जा रहा है कि उनका अगले कुछ दिन शिमला में ही रुकेंगे. ऐसे में इन दिनों गांधी परिवार के पहुंचने से शिमला कांग्रेस की राजनीति का पॉवर सेंटर बन गया है.
शिमला से चलेगी चुनाव प्रचार की कमान: देश के दो राज्य हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने है. जिसके लिए दोनों ही बड़े राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ही राज्यों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है. इस तरह से गांधी परिवार अभी शिमला से ही हरियाणा और जम्मू कश्मीर की चुनाव प्रचार की कमान को संभालेंगे.
बता दें कि शिमला के साथ लगते छराबड़ा में राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का घर है, जो देवदार के घने जंगलों से घिरा और पहाड़ी शैली में बना हुआ है. जिसकी दूरी शिमला से करीब 13 किलोमीटर है. ऐसे में गांधी परिवार का यहां पर आना और जाना लगा रहता है. सोनिया गांधी 17 सितंबर और प्रियंका गांधी 15 सितंबर को शिमला पहुंची थीं. इसके बाद अब राहुल गांधी शिमला पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें: सीएम सुक्खू की बिगड़ी तबीयत, चेकअप के लिए सुबह-सुबह पहुंचे IGMC अस्पताल