ETV Bharat / state

रघुवर दास ने पूजा पंडाल का किया उद्घाटन, बोले- जो गुजरात के स्वामीनारायण का दर्शन नहीं किए वो यहां से ले सकते हैं अनुभव - Raghubar Das inaugurated pandal - RAGHUBAR DAS INAUGURATED PANDAL

राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में स्वामीनारायण मंदिर की तर्ज पर बने पंडाल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने इस मंदिर की खासियत बताई.

raghubar-das-inaugurated-durga-puja-pandal-in-jamshedpur
माता का दर्शन करते रघुवर दास (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Oct 7, 2024, 10:19 AM IST

जमशेदपुर: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास दुर्गा पूजा के मौके पर जमशेदपुर पहुंचे. जहां जमशेदपुर सिद्धगोरा पूजा कमेटी द्वारा निर्मित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस दौरान पूजा अर्चना कर उन्होंने राज्य और देश की खुशहाली की कामना की. गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर के तर्ज पर बने पंडाल की सराहना करते हुए राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है, जो हमें जोड़ने का काम करती है.

रघुवर दास का बयान (ETV BHARAT)

पर्व त्योहार के जरिए हमारी पीढ़ी को काफी कुछ सीखने और समझने का मौका मिलता है. दुर्गा पूजा में मां शक्ति की पूजा की जाती है और शक्ति से ही सृष्टि का संचार हुआ है. जो लोग गुजरात में स्थित स्वामीनारायण मंदिर नहीं जा सकते, वह इस पंडाल के माध्यम से उसका अनुभव प्राप्त सकते हैं.

Raghubar Das inaugurated Durga Puja pandal in jamshedpur
उद्घाटन समारोह में मौजूद रघुवर दास (ETV BHARAT)

रघुवर दास ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने त्योहार को लेकर एक संदेश दिया है कि जिसके पीछे एक ही कारण है कि त्योहार का उत्सव के बिना जीवन जीना मुश्किल है, क्योंकि इस तरह के पर्व जीवन में उमंग भरने का काम करता है. यह शक्ति उपासना का पर्व है, जो जन-जन को जोड़ने का काम करती है. साथ ही जन-जन को जोड़ते हुए झारखंड राज्य और भारत को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए शांति, एकता और सद्भावना के साथ त्योहार मनाए. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता से आग्रह किया है कि वे त्योहार में स्वदेशी निर्मित और झारखंड निर्मित वस्तुओं की ही खरीदारी करें. मौके पर उन्होंने झारखंड समेत समस्त देशवासियों को दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी

ये भी पढ़ें: गोड्डा के गंगा आरती में शामिल हुई मंत्री दीपिका पांडेय, बोली- सैकड़ों वर्ष पुराना है यह मेला

जमशेदपुर: ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास दुर्गा पूजा के मौके पर जमशेदपुर पहुंचे. जहां जमशेदपुर सिद्धगोरा पूजा कमेटी द्वारा निर्मित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस दौरान पूजा अर्चना कर उन्होंने राज्य और देश की खुशहाली की कामना की. गुजरात के अहमदाबाद शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर के तर्ज पर बने पंडाल की सराहना करते हुए राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है, जो हमें जोड़ने का काम करती है.

रघुवर दास का बयान (ETV BHARAT)

पर्व त्योहार के जरिए हमारी पीढ़ी को काफी कुछ सीखने और समझने का मौका मिलता है. दुर्गा पूजा में मां शक्ति की पूजा की जाती है और शक्ति से ही सृष्टि का संचार हुआ है. जो लोग गुजरात में स्थित स्वामीनारायण मंदिर नहीं जा सकते, वह इस पंडाल के माध्यम से उसका अनुभव प्राप्त सकते हैं.

Raghubar Das inaugurated Durga Puja pandal in jamshedpur
उद्घाटन समारोह में मौजूद रघुवर दास (ETV BHARAT)

रघुवर दास ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने त्योहार को लेकर एक संदेश दिया है कि जिसके पीछे एक ही कारण है कि त्योहार का उत्सव के बिना जीवन जीना मुश्किल है, क्योंकि इस तरह के पर्व जीवन में उमंग भरने का काम करता है. यह शक्ति उपासना का पर्व है, जो जन-जन को जोड़ने का काम करती है. साथ ही जन-जन को जोड़ते हुए झारखंड राज्य और भारत को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए शांति, एकता और सद्भावना के साथ त्योहार मनाए. उन्होंने मीडिया के माध्यम से आम जनता से आग्रह किया है कि वे त्योहार में स्वदेशी निर्मित और झारखंड निर्मित वस्तुओं की ही खरीदारी करें. मौके पर उन्होंने झारखंड समेत समस्त देशवासियों को दुर्गापूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें: झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी

ये भी पढ़ें: गोड्डा के गंगा आरती में शामिल हुई मंत्री दीपिका पांडेय, बोली- सैकड़ों वर्ष पुराना है यह मेला

Last Updated : Oct 7, 2024, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.