रायबरेली : डेनमार्क के अल्बर्ग में 7 से 14 सितंबर तक आयोजित 15वें फायर फाइटर गेम्स में रायबरेली में कार्यरत फायर फाइटर आनंद प्रताप सिंह ने हैमर थ्रो, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट थ्रो सहित 100×4 मीटर की रिले रेस में गोल्ड मेडल हासिल करके जिले के साथ अपने विभाग का नाम रोशन किया है. दुनियाभर के 57 देशों के फायर ब्रिगेड सर्विस में काम करने वाले करीब 4 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें भारत से 20 और यूपी से कुल 3 फायर फाइटर ने अलग-अलग खेलों में प्रतिभाग किया. आनंद प्रताप सिंह ने अपनी उपलब्धि का श्रेय आनंद प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह, फायर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित सभी विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया है.
आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि 15वां फायरफाइटर गेम्स डेनमार्क देश में आयोजित हुआ था. जो 7 से 14 सितंबर तक चला था. यूपी से गए तीन खिलाड़ियों में वह भी शामिल थे. रायबरेली से मैंने प्रतिभाग किया था. मेरे द्वारा चार विभिन्न खेलों में गोल्ड मेडल हासिल किए गए हैं. डीजी द्वारा मुझे पूरा प्रोत्साहन दिया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रोत्साहन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद करता हूं. हमारे फायर स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से मुलाकात करवाई. उन्होंने भी हौसला बढ़ाया.
आनंद प्रताप सिंह का कहना है कि विश्व स्तर कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए उन्होंने अपने एक डेढ़ से दो लाख रुपए खुद के खर्च से वहन किए हैं. इससे पहले आनंद ने नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया था. इनमें गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल हासिल किया. आनंद के अनुसार नौकरी के साथ-साथ खेल को भी समय देने के लिए समय निकालना पड़ता है. अपनी नौकरी की जिम्मेदारी को पहले निभाकर फिर खेल को भी समय देता हूं.
यह भी पढ़ें : Fire in Agra: सिलेंडर में लगी आग, फायर कर्मी समेत 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे