रायबरेली/उन्नाव: उन्नाव में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी. उन्नाव में ट्रक और यात्री बस की टक्कर हो गयी. इसमें छह यात्रियों की मौत हो गयी. बस हरदोई से उन्नाव जा रही थी. इसी दौरान ट्रक ने उसमें सामने से टक्कर मार दी. साफीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर के पास हुआ. पुलिस ने घायलों को इलाज के साफीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
सीओ सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बस सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालुद्दीन गांव के पास हादसे का शिकार हो गयी. सामने से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इसमें बस में सवार 27 लोगों में 6 की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं 20 अन्य लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस राहत और बचाव काम किया. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उन्नाव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
वहीं रायबरेली में सड़क दुर्घटना रविवार को हुई. यहां तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. कार ने मोपेड पर सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. इसमें पति की मौके पर मौत हो गयी. पत्नी को रायबरेली जिला अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना के बाद पत्नी की हालत काफी नाजुक बतायी जा रही थी. वहां पर डॉक्टर ने उसको भी मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब 1 बजे जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मोपेड सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल हुई महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए लाया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
वहीं रायबरेली में सड़क हादसा होने के बाद कार संख्या एचआर 87 एन 3338 का ड्राइवर कार छोड़कर मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति की पहचान रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के गुलाल खेड़ा के रहने वाले होरीलाल से हुई. वह जानवरों के डॉक्टर थे. वह रविवार को अपनी पत्नी पवन कुमारी (उम्र 55 साल) के साथ मोपेड से कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में दोनों हादसे का शिकार हो गए.
बछरावां थाने की पुलिस ने बताया है कि कार चालक की तलाश की जा रही है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में तैनात डॉक्टर अतुल पांडे ने कहा कि बछरावां सीएचसी से एक महिला पवन कुमारी (उम्र 55 साल) घायल अवस्था में लाई गयी थीं. ड्रेसिंग के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- सास से शारीरिक संबंध बनाने पर उतारू हुई बहू, अश्लील वीडियो दिखाकर बनाती है दबाव