ETV Bharat / state

नाकाम रायबरेली पुलिस ; ग्रामीणों ने फिर पकड़े तीन संदिग्ध, मोटरसाइकिल से कर रहे थे गांव में घुसने की कोशिश - Terror of thieves in Raebareli - TERROR OF THIEVES IN RAEBARELI

रायबरेली पुलिस (Terror of Thieves in Raebareli) की नाकामी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. लगातार चोरियों से आजिज ग्रामीण रातभर पहरा दे रहे हैं और संदिग्धों को पकड़कर पुलिस के हवाल कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ग्रामीणों की गिरफ्त में संदिग्ध.
ग्रामीणों की गिरफ्त में संदिग्ध. (Photo Credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 12:32 PM IST

रायबरेली : गुरबख्सगंज थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों से ग्रामीण परेशान हैं. पुलिस चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में ग्रामीण खुद ही रतजगा करके पहरा दे रहे हैं. बीते दिनों ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों को गांव में घुसने के दौरान पकड़ कर पुलिस के हवाल किया था. अब मंगलवार रात तीन संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने पहले संदिग्धों की पिटाई. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

रायबरेली में ग्रामीणों ने फिर पकड़े तीन संदिग्ध. (Video Credit : ETV Bharat)

घटना गुरुबख्सगंज थाना क्षेत्र के भीतरगांव की है. रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने तीन संबंधित लोगों को मोटरसाइकिल से जाते हुए रोका. पूछताछ में युवक सही जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें चोर होने के शक में बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने संदिग्ध युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



बता दें, पिछले दो महीने से गुरबख्सगंज थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हुईं. पुलिस की निष्क्रियता से आजिज ग्रामीणों ने अपने घरों की सुरक्षा व्यवस्था का खुद उठा लिया है. ग्रामीण रात रात भर जाग कर पहरा दे रहे हैं. सोमवार रात मिल एरिया थाना क्षेत्र के संधि नागिन गांव में ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा था. इसके बाद तीनों युवकों को पुलिस अपने साथ ले गई थी. मंगलवार रात भीतरगांव में तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें : एक ही रात में चोरों ने 5 जगहों पर की लाखों की चोरी, चंद कदम की दूरी पर सोती मिली पुलिस

यह भी पढ़ें : हजारों की नगदी और चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार

रायबरेली : गुरबख्सगंज थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों से ग्रामीण परेशान हैं. पुलिस चोरियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. ऐसे में ग्रामीण खुद ही रतजगा करके पहरा दे रहे हैं. बीते दिनों ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों को गांव में घुसने के दौरान पकड़ कर पुलिस के हवाल किया था. अब मंगलवार रात तीन संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा. ग्रामीणों ने पहले संदिग्धों की पिटाई. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

रायबरेली में ग्रामीणों ने फिर पकड़े तीन संदिग्ध. (Video Credit : ETV Bharat)

घटना गुरुबख्सगंज थाना क्षेत्र के भीतरगांव की है. रात में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने तीन संबंधित लोगों को मोटरसाइकिल से जाते हुए रोका. पूछताछ में युवक सही जवाब नहीं दे पाए तो उन्हें चोर होने के शक में बंधक बना लिया और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने संदिग्ध युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



बता दें, पिछले दो महीने से गुरबख्सगंज थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हुईं. पुलिस की निष्क्रियता से आजिज ग्रामीणों ने अपने घरों की सुरक्षा व्यवस्था का खुद उठा लिया है. ग्रामीण रात रात भर जाग कर पहरा दे रहे हैं. सोमवार रात मिल एरिया थाना क्षेत्र के संधि नागिन गांव में ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा था. इसके बाद तीनों युवकों को पुलिस अपने साथ ले गई थी. मंगलवार रात भीतरगांव में तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें : एक ही रात में चोरों ने 5 जगहों पर की लाखों की चोरी, चंद कदम की दूरी पर सोती मिली पुलिस

यह भी पढ़ें : हजारों की नगदी और चोरी के सामान के साथ चोर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.