रायपुर : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच मंगलवार को कांग्रेस की पूर्व नेता और प्रवक्ता राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हुई. वहीं हीरामंडी स्टार एक्टर शेखर सुमन ने भी भगवा गमछा ओढ़ लिया.आपको बता दें कि राधिका खेड़ा ने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के खिलाफ आग उगली थी.छत्तीसगढ़ के मीडिया सेल प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला समेत बड़े नेताओं पर बदसलूकी का आरोप राधिका खेड़ा ने लगाए हैं.
राधिका खेड़ा ने ज्वाइन की बीजेपी : आपको बता दें कि कांग्रेस पर चौंकाने वाले आरोप लगाने के एक दिन बाद ही राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हो गई हैं. राधिका खेड़ा ने दावा किया था कि राममंदिर के दर्शन के बाद ही उनके ऊपर कांग्रेस के नेता हमलावर हुए हैं. रामलला के साथ तस्वीर शेयर करने पर राधिका खेड़ा को फटकार लगाई गई है. खेड़ा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने उन्हें शराब भी ऑफर की थी.यही नहीं नशे की हालत में अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके होटल का दरवाजा भी खटखटाया था.
सुशील आनंद शुक्ला ने मानहानि की कही है बात : इस पूरे मामले में सुशील आनंद शुक्ला ने साफ कर दिया है कि वो इस मुद्दे पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर राधिका खेड़ा से जवाब मांगेंगे. शुक्ला ने कहा कि ''उनके खिलाफ जो भी आरोप राधिका ने लगाए वो सारे आरोप बेबुनियाद और गलत हैं. मैंने कभी भी उनको शराब ऑफर नहीं की. नहीं मैं शराब पीता हूं नहीं मेरे खानदान में कोई शराब पीता है. जो मेरे जानने वाले हैं वो सब जानते हैं कि सुशील आनंद शुक्ला न तो शराब पीता है नहीं गाली गलौच करता है''.
राधिका खेड़ा विवाद और बढ़ेगा: सुशील आनंद शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि''अधिवक्ता से बात हो चुकी है. जल्द ही नोटिस भेजकर मैं मानहानि का मुकदमा राधिका खेड़ा के ऊपर दर्ज कर दूंगा. प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि वो 20 सालों से ज्यादा वक्त से कांग्रेस से जुड़ी हैं. सुशील आनंद शुक्ला के साथ लंबे वक्त से काम कर रही हैं. कभी भी उंची आवाज में भी बात नहीं करते हैं. आने वाले दिनों में राधिका खेड़ा और सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद और बढ़ने के आसार हैं.