ETV Bharat / state

हरिद्वार लूटकांड: उत्तराखंड में VVIP दौरे के दौरान बढ़ी लूट की घटनाएं, पुलिस की व्यस्तता या बदमाशों में खौफ खत्म? जानिये वजह - Haridwar jewelry robbery

Haridwar robbery case, Haridwar police, Haridwar crime news हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटकांड जैसी वारदात ने एक बार फिर से उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले को लेकर विपक्ष के अलावा सत्ता पक्ष के नेता भी कानून-व्यवस्था पर उंगली उठा रहे हैं. करीब 10 महीने पहले देहरादून में भी राष्ट्रपति के दौरे के दौरान बदमाशों ने इसी तरह फिल्मी स्टाइल में 20 करोड़ की डकैती डाली थी.

haridwar
हरिद्वार ज्वेलरी लूटकांड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 2, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 5:22 PM IST

देहरादून: बदमाशों के अंदर शायद उत्तराखंड पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. तभी तो बदमाश उत्तराखंड के बड़े-बड़े शहरों में दिनदहाड़े लूट और डकैती जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस सिर्फ हाथ मलते रह जाती है. चौंकाने वाली बात ये है कि उत्तराखंड में कुछ डकैतियां तो ऐसे समय में डाली गई हैं, जब शहर के अंदर सबसे बड़े वीआईपी मूवमेंट के कारण सिक्योरिटी सबसे ज्यादा टाइट होती है. हरिद्वार लूटकांड ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े किए हैं.

हरिद्वार में रविवार एक सितंबर को बदमाशों ने जब दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में डकैती डाली तो उस दिन भी हरिद्वार से कुछ ही किमी की दूरी पर ऋषिकेश में उपराष्ट्रपति को दौरा था. इससे पहले राष्ट्रपति के दौरे के दौरान भी राजधानी देहरादून में बेखौफ डकैतों द्वारा डकैती की बड़ी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया था.

haridwar
हरिद्वार पुलिस की कई टीमें इस लूटकांड का खुलासा करने में जुटी हुई हैं. (ETV Bharat)

राष्ट्रपति के दौरे के दौरान देहरादून में पड़ी थी डकैती: पिछले साल 2023 में 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून के दौरे पर थीं. राष्ट्रपति पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं तो दूसरी तरफ वहीं से कुछ किमी की दूरी पर देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड पर बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम में करीब 20 करोड़ रुपए की डकैती डाली थी.

फिल्मी स्टाइल में दिया था डकैती को अंजाम: चौंकाने वाली बात ये है कि उस दिन पूरे शहर में राष्ट्रपति की मौजूदगी के कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. उसके बाद भी बदमाश करीब 25 मिनट तक ज्वेलरी शोरूम में रहे और लूट करके फरार हो गए. बदमाशों ने जिस ज्वेलरी शोरूम को लूटा था, वो उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से मात्र 200 से 300 मीटर की दूरी पर है. इस वारदात ने वीआईपी की सिक्योरिटी और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे. इस केस में वैसे तो पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन आज तक मुख्य आरोपी का पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई है.

haridwar
हथियारों के साथ बदमाश ज्वेलरी शोरूम में घुसे थे. (ETV Bharat)

हरिद्वार की लूट ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए: रविवार एक सितंबर को हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. क्योंकि जिस ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वो रानीपुर मोड़ पर स्थित है. ये रानीपुर मोड़ हरिद्वार शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है. इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी और सिडकुल जाते हैं. वहीं एसएसपी और डीएम भी इस रास्ते से गुजरते हैं. बावजूद इसके इस इलाके में आप कानून-व्यवस्था का हाल देख सकते हैं.

haridwar
हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटकांड (ETV Bharat)

ऋषिकेश में था उपराष्ट्रपति का दौरा: हरिद्वार से करीब 20 से 25 किमी दूरी पर देहरादून जिले के ऋषिकेश में रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा था. ऋषिकेश की सीमा सीधे-सीधे हरिद्वार जिले से लगी हुई है. ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार और देहरादून तक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. फिर भी बदमाश बेखौफ होकर हरिद्वार के बीच शहर में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, पुलिस को खबर तक नहीं लगी.

भगवान भरोसे लोगों की सुरक्षा: एक सितंबर को हरिद्वार और 10 महीने पहले देहरादून के अंदर ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात ने उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रखी दी है. इस दोनों वारदातों को देखकर यही कहा जा सकता है कि उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है.

haridwar
बदमाशों ने दिनदहाड़े हरिद्वार रानीपुर मोड पर स्थित इस ज्वेलरी शोरूम में चार करोड़ की लूट की. (ETV Bharat)

जानें आरोपियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम: बदमाशों ने हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटकांड को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया. बदमाश हाथों में हथियार और मिर्च पाउडर लेकर एक से दो बजे के बीच ज्वेलरी शोरूम में घुसे थे. उन्होंने ज्वेलरी शोरूम में मौजूद लोगों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और उसके बाद करीब चार करोड़ रुपए का माल लूटकर फरार हो गए.

पुलिस की कई टीमें लगी: इस लूटकांड के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सरकार और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरिद्वार पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में रवाना हो चुकी हैं. हरिद्वार पुलिस का दावा है कि बदमाशों की अहम जानकारी उनके हाथ लगी है. जल्द से जल्द पूरे लूटकांड का खुलासा किया जाएगा. वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रानीपुर कोतवाली इंचार्ज को हटाकर दूसरे अधिकारी को तैनात किया है.

haridwar
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

बीजेपी के नेता भी गुस्से में: इस वारदात के बाद जहां कांग्रेस ने शहर के मुख्य चौराहे पर पुलिस और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, तो वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के हरिद्वार से सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस अपराध रोकने के अलावा बाकी दूसरे कार्य में लगी है. दिनदहाड़े इस तरह की लूट ये बताती है कि बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं रहा. देहरादून और हरिद्वार दोनों ही जगहों पर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

haridwar
ज्वेलरी शोरूम में घुसे बदमाशों की फोटो, जो सीसीटीवी फुटेज से ली गई. (ETV Bharat)

रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम!: हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूट कांड को जिस तरह के बदमाशों ने अंजाम दिया, उसे देखकर तो यही लगता है कि बदमाशों ने शोरूम समेत आसपास के इलाके में पूरी तरह से रेकी की होगी. तभी बदमाश आसानी से लूटकांड को अंजाम देकर फरार हो गए. बता दें कि हरिद्वार में रानीपुर मोड़ से कुछ दूरी पर दो साल पहले भी इस तरह की दिनदहाड़े डकैती डाली गई थी. उत्तराखंड में लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं न सिर्फ लोगों में डर पैदा कर रही हैं, बल्कि पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

देहरादून: बदमाशों के अंदर शायद उत्तराखंड पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. तभी तो बदमाश उत्तराखंड के बड़े-बड़े शहरों में दिनदहाड़े लूट और डकैती जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस सिर्फ हाथ मलते रह जाती है. चौंकाने वाली बात ये है कि उत्तराखंड में कुछ डकैतियां तो ऐसे समय में डाली गई हैं, जब शहर के अंदर सबसे बड़े वीआईपी मूवमेंट के कारण सिक्योरिटी सबसे ज्यादा टाइट होती है. हरिद्वार लूटकांड ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े किए हैं.

हरिद्वार में रविवार एक सितंबर को बदमाशों ने जब दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम में डकैती डाली तो उस दिन भी हरिद्वार से कुछ ही किमी की दूरी पर ऋषिकेश में उपराष्ट्रपति को दौरा था. इससे पहले राष्ट्रपति के दौरे के दौरान भी राजधानी देहरादून में बेखौफ डकैतों द्वारा डकैती की बड़ी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया था.

haridwar
हरिद्वार पुलिस की कई टीमें इस लूटकांड का खुलासा करने में जुटी हुई हैं. (ETV Bharat)

राष्ट्रपति के दौरे के दौरान देहरादून में पड़ी थी डकैती: पिछले साल 2023 में 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून के दौरे पर थीं. राष्ट्रपति पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं तो दूसरी तरफ वहीं से कुछ किमी की दूरी पर देहरादून के पॉश इलाके राजपुर रोड पर बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम में करीब 20 करोड़ रुपए की डकैती डाली थी.

फिल्मी स्टाइल में दिया था डकैती को अंजाम: चौंकाने वाली बात ये है कि उस दिन पूरे शहर में राष्ट्रपति की मौजूदगी के कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी. उसके बाद भी बदमाश करीब 25 मिनट तक ज्वेलरी शोरूम में रहे और लूट करके फरार हो गए. बदमाशों ने जिस ज्वेलरी शोरूम को लूटा था, वो उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से मात्र 200 से 300 मीटर की दूरी पर है. इस वारदात ने वीआईपी की सिक्योरिटी और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे. इस केस में वैसे तो पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन आज तक मुख्य आरोपी का पुलिस सुराग तक नहीं लगा पाई है.

haridwar
हथियारों के साथ बदमाश ज्वेलरी शोरूम में घुसे थे. (ETV Bharat)

हरिद्वार की लूट ने भी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए: रविवार एक सितंबर को हरिद्वार में ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. क्योंकि जिस ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है, वो रानीपुर मोड़ पर स्थित है. ये रानीपुर मोड़ हरिद्वार शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है. इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग रेलवे स्टेशन, हरकी पैड़ी और सिडकुल जाते हैं. वहीं एसएसपी और डीएम भी इस रास्ते से गुजरते हैं. बावजूद इसके इस इलाके में आप कानून-व्यवस्था का हाल देख सकते हैं.

haridwar
हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटकांड (ETV Bharat)

ऋषिकेश में था उपराष्ट्रपति का दौरा: हरिद्वार से करीब 20 से 25 किमी दूरी पर देहरादून जिले के ऋषिकेश में रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का दौरा था. ऋषिकेश की सीमा सीधे-सीधे हरिद्वार जिले से लगी हुई है. ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार और देहरादून तक में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. फिर भी बदमाश बेखौफ होकर हरिद्वार के बीच शहर में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए, पुलिस को खबर तक नहीं लगी.

भगवान भरोसे लोगों की सुरक्षा: एक सितंबर को हरिद्वार और 10 महीने पहले देहरादून के अंदर ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट की वारदात ने उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रखी दी है. इस दोनों वारदातों को देखकर यही कहा जा सकता है कि उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है.

haridwar
बदमाशों ने दिनदहाड़े हरिद्वार रानीपुर मोड पर स्थित इस ज्वेलरी शोरूम में चार करोड़ की लूट की. (ETV Bharat)

जानें आरोपियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम: बदमाशों ने हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटकांड को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया. बदमाश हाथों में हथियार और मिर्च पाउडर लेकर एक से दो बजे के बीच ज्वेलरी शोरूम में घुसे थे. उन्होंने ज्वेलरी शोरूम में मौजूद लोगों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका और उसके बाद करीब चार करोड़ रुपए का माल लूटकर फरार हो गए.

पुलिस की कई टीमें लगी: इस लूटकांड के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सरकार और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरिद्वार पुलिस की कई टीमें अलग-अलग इलाकों में रवाना हो चुकी हैं. हरिद्वार पुलिस का दावा है कि बदमाशों की अहम जानकारी उनके हाथ लगी है. जल्द से जल्द पूरे लूटकांड का खुलासा किया जाएगा. वहीं हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने रानीपुर कोतवाली इंचार्ज को हटाकर दूसरे अधिकारी को तैनात किया है.

haridwar
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

बीजेपी के नेता भी गुस्से में: इस वारदात के बाद जहां कांग्रेस ने शहर के मुख्य चौराहे पर पुलिस और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया, तो वहीं सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के हरिद्वार से सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुलिस अपराध रोकने के अलावा बाकी दूसरे कार्य में लगी है. दिनदहाड़े इस तरह की लूट ये बताती है कि बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं रहा. देहरादून और हरिद्वार दोनों ही जगहों पर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

haridwar
ज्वेलरी शोरूम में घुसे बदमाशों की फोटो, जो सीसीटीवी फुटेज से ली गई. (ETV Bharat)

रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम!: हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूट कांड को जिस तरह के बदमाशों ने अंजाम दिया, उसे देखकर तो यही लगता है कि बदमाशों ने शोरूम समेत आसपास के इलाके में पूरी तरह से रेकी की होगी. तभी बदमाश आसानी से लूटकांड को अंजाम देकर फरार हो गए. बता दें कि हरिद्वार में रानीपुर मोड़ से कुछ दूरी पर दो साल पहले भी इस तरह की दिनदहाड़े डकैती डाली गई थी. उत्तराखंड में लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं न सिर्फ लोगों में डर पैदा कर रही हैं, बल्कि पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Last Updated : Sep 2, 2024, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.