रायपुर : गुरुवार को एक मरीज के परिजन मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाने रायपुर में शंकर नगर स्थित कुनकुरी सदन पहुंचे. उनके भाई का डीकेएस अस्पताल रायपुर में उपचार चल रहा है, आयुष्मान कार्ड भी है और उसमें 5 लाख तक मुक्त इलाज लिखा हुआ है. लेकिन अस्पताल प्रबंधन कह रहा है कि इसमें 50 हजार से ज्यादा का इलाज नहीं होगा. उनका कहना है कि पहले ही इलाज में उनके पैसे खत्म हो गए हैं. ऐसे में वे उपचार के लिए मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाने कुनकुरी सदन पहुंचे हैं.
सिर्फ 50 हजार तक का हो रहा उपचार : मरीज के बड़े भाई विनय कुमार शुक्ला ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया, "छोटे भाई रमाकांत शुक्ला की उम्र 62 साल है. आज उनका डीकेएस में ऑपरेशन हुआ है. उनको ब्रेन ट्यूमर था. भाई 22 जून से रायपुर के डीकेइस अस्पताल में एडमिट है. इस दौरान कई जांच की गई. पहले ऑपरेशन के लिए समय नहीं मिल रहा था, लेकिन आज अचानक सुबह 6:30 बजे ऑपरेशन के लिए समय मिला. यह ऑपरेशन करीब 10 घंटे चला."
फ्री उपचार पर उठाए सवाल : विनय कुमार शुक्ला ने बताया "मेरे भाई रमाकांत के नाम पर आयुष्मान कार्ड बना हुआ है. उसमें कार्ड पर 5 लाख तक का मुक्त उपचार लिखा हुआ है. इस कार्ड को मैं अस्पताल में दिया, लेकिन मुझे बताया गया कि इस कार्ड के जरिए सिर्फ 50 हजार तक का उपचार होगा, बाकी पैसे उन्हें देने होंगे. अब मुझे नहीं पता कि जब 5 लाख रुपए का फ्री उपचार लिखा है तो 5 लाख तक का इलाज क्यों नहीं दिया जा रहा."
"अब अस्पताल प्रबंधन ने 11500 हजार रुपए ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन के लिए जमा करने के लिए कहा, लेकिन हमारे पास पैसा खत्म हो चुका है. इसलिए आज हम मुख्यमंत्री से अपने बड़े भाई के उपचार के लिए मदद की गुहार लगाने कुनकुरी सदन आए हैं." - विनय कुमार शुक्ला, मरीज के परिजन
एपीएल और बीपीएल के लिए छूट में अंतर : स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आयुष्मान कार्ड के जरिए अलग-अलग राशन कार्ड धारी के लिए अलग-अलग राशि के उपचार की व्यवस्था की गई है. उदाहरण के तौर पर यदि कोई एपीएल राशन कार्ड धारक है और उसका आयुष्मान कार्ड बना है तो उसका 50 हजार तक का ही उपचार निशुल्क होगा. वहीं यदि बीपीएल कार्ड धारक है तो उसका 5 लाख तक का उपचार निशुल्क होगा.
दरअसल, इलाज के लिए बनाए जाने वाले दोनों ही आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख तक का निशुल्क उपचार लिखा रहता है. सवाल यही है कि जब सरकार उपचार 50 हजार तक का फ्री इलाज दे रही है तो उसे कार्ड पर 5 लाख लिखने के पीछे क्या वजह है. इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है.