ETV Bharat / state

ईडी की रिमांड पर हेमंत सोरेन से पूछताछ, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ दफ्तर - ईडी की रिमांड पर हेमंत सोरेन

Hemant Soren interrogated on ED remand in Ranchi. रांची में ईडी की रिमांड पर हेमंत सोरेन से पूछताछ शनिवार से शुरू हो रही है. इसको लेकर रांची में ईडी के दफ्तर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 5 दिन रिमांड पर लिया है.

Questioning of former CM Hemant Soren on ED remand in Ranchi
रांची में ईडी की रिमांड पर हेमंत सोरेन से पूछताछ
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 3, 2024, 10:55 AM IST

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय शनिवार से पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. रांची जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन को शुक्रवार को ईडी की विशेष अदालत ने पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड मंजूर किया था.

अगले पांच दिनों तक होगी पूछताछः रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से शनिवार से अगले पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. अदालत ने शुक्रवार को ही रिमांड को लेकर मंजूरी दे दी थी. हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से ईडी के दफ्तर लाया जाएगा. हेमंत सोरेन से पूछताछ को देखते हुए ईडी दफ्तर के चारो तरफ विशेष सुरक्षा व्यस्था की गई है. बता दें कि हेमंत सोरेन को बुधवार प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को एजेंसी के दफ्तर में ही रखा गया था. जिसके बाद गुरुवार की दोपहर उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया.

चौंकाने वाले खुलासेः जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन को सीएम के पद पर रहते हुए ही एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने ईडी के विशेष अदालत को सौंपे रिमांड पीटिशन में ये खुलासा किया है. रिमांड पीटिशन में यह बताया गया है कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी के शाम 5:00 बजे ही गिरफ्तार कर गिरफ्तारी का आधार उन्हें बता दिया गया था. आधार बताने के बाद एजेंसी के द्वारा आगे की प्रक्रिया की जा रही थी. लेकिन उसे दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन राज्यपाल को इस्तीफा देने जाने के लिए संबंधित आदेश का इंतजार करने को तैयार नहीं थे. एजेंसी ने विशेष अदालत को यह भी बताया है कि हेमंत सोरेन बिना इजाजत और चल रही प्रक्रिया को बगैर पूरा किया ही सीएम आवास से राजभवन के लिए निकल गए थे. इसी वजह से एजेंसी ने उन्हें 31 जनवरी की रात 10:00 बजे ग्राउंड ऑफ अरेस्ट लिखित तौर पर दिया.

जांच को प्रभावित कर रहे थे हेमंत सोरेनः ईडी ने विशेष अदालत को यह भी बताया है कि हेमंत सोरेन लगातार ईडी के समन पर अनुपस्थित रहकर जांच को प्रभावित भी कर रहे थे. ईडी ने लिखा है कि प्रोसिड आफ क्राइम से अर्जित जमीन के दस्तावेजों व 36.34 लाख रुपये भी ईडी ने सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद किए गए है.

भानु प्रताप की मदद से हो रही थी दस्तावेजों में हेरफेरः जांच एजेंसी ने रिमांड पीटिशन में बताया है कि बड़गाईं अंचल के गिरफ्तार राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप के पास से जमीन की ओरजिनल रजिस्टर उसके घर से बरमाद हुआ था. भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल की जांच की गई थी, जांच में यह बात सामने आयी थी कि भानु प्रताप ने साजिश रचकर जमीन के ओरिजनल रजिस्टर में हेरफेर कर हेमंत सोरेन के नाम की इंट्री करने की साजिश रची थी. लेकिन ईडी ने इससे पहले ही कार्रवाई कर दी, जिसके बाद जमीन हेमंत सोरेन के कब्जे में होने के बाद भी उनके नाम पर दर्ज नहीं हो पायी.

ईडी ने यह भी लिखा है कि भानु प्रताप प्रसाद ने ओरिजनल रजिस्टर अपने पास ही रखा था ताकि जमीन की गलत इंट्री कर जमीन लूट की जा सके. इस सिंडिकेट में कई अन्य लोगों की संलिप्तता के साक्ष्य भी मिले थे. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि सेना जमीन घोटाले की जांच के दौरान भानु प्रताप प्रसाद के यहां 13 अप्रैल 2023 को छापा पड़ा था, तब कई ट्रंक में दस्तावेज भानु प्रताप के घर से मिले थे. इस मामले में ईडी की सूचना पर एक जून 2023 को सदर थाने में केस दर्ज कराया गया था. इसी आधार पर ईडी ने जमीन घोटाले का केस दर्ज किया, जिसमें हेमंत सोरेन की भूमिका सामने आयी.

भानु प्रताप ने साजिश रची, हेमंत ने अवैध तरीके से कब्जायी जमीनः ईडी ने कोर्ट को बताया है कि भानु प्रताप प्रसाद ने आपराधिक साजिश रची थी. भानु के मोबाइल से ही हेमंत सोरेन के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित जमीन की जानकारी मिली. मोबाइल से कई चैट, डाटा, कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलने की बात भी ईडी ने कोर्ट को बतायी है. मोबाइल में ही हेमंत सोरेन के कब्जे वाली 8.50 एकड़ जमीन की इमेज मिली थी. ईडी ने बताया है कि इस जमीन का फिजिक्ल वैरिफिकेशन स्वयं भानु प्रताप प्रसाद ने सीओ के आदेश पर किया था, यह आदेश भी सीएम आफिस के द्वारा दिया गया था. भानु प्रताप ने पद पर रहते हुए संपत्ति की नोटिंग की थी, जिसमें उसने पूरी जमीन में तीन प्लाॉट को गैर भूईंहरी, बकाश्त भूईंहरी व रैयती प्रकृति का लिखा था, ये पूरी जमीन एक ही बाउंड्री के अंदर थी.

ईडी ने भी पाया हेमंत सोरेन का अवैध कब्जाः ईडी ने कोर्ट को बताया है कि एजेंसी ने भी इस मामले में पीएमएलए की धारा 16 के तहत सर्वे किया था. इस सर्वे में भी यह बात सामने आयी थी कि जमीन पर हेमंत सोरेन का अवैध कब्जा है. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि सेना जमीन घोटाले की जांच के दौरान हुई कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेजों को लेकर केस दर्ज हुआ था. इसी आधार पर नया ईसीआईआर दर्ज हुआ, जिसमें भानु प्रताप प्रसाद के साथ हेमंत सोरेन की भी मिलीभगत मिली.

इसे भी पढे़ं- हेमंत सोरेन भेजे गए 5 दिन की रिमांड पर, जमीन घोटाला मामले में ईडी करेगी पूछताछ

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन को ईडी कर सकती है गिरफ्तार, दोपहर एक बजे से कर रही है पूछताछ

इसे भी पढे़ं- केंद्र और बीजेपी पर बरसे सीएम चंपई सोरेन, कहा- षड्यंत्र रचकर भाजपा ने हेमंत सोरेन को भेजा जेल

रांचीः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय शनिवार से पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. रांची जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन को शुक्रवार को ईडी की विशेष अदालत ने पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड मंजूर किया था.

अगले पांच दिनों तक होगी पूछताछः रांची जमीन घोटाला मामले में ईडी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से शनिवार से अगले पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. अदालत ने शुक्रवार को ही रिमांड को लेकर मंजूरी दे दी थी. हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से ईडी के दफ्तर लाया जाएगा. हेमंत सोरेन से पूछताछ को देखते हुए ईडी दफ्तर के चारो तरफ विशेष सुरक्षा व्यस्था की गई है. बता दें कि हेमंत सोरेन को बुधवार प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को एजेंसी के दफ्तर में ही रखा गया था. जिसके बाद गुरुवार की दोपहर उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया.

चौंकाने वाले खुलासेः जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन को सीएम के पद पर रहते हुए ही एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने ईडी के विशेष अदालत को सौंपे रिमांड पीटिशन में ये खुलासा किया है. रिमांड पीटिशन में यह बताया गया है कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी के शाम 5:00 बजे ही गिरफ्तार कर गिरफ्तारी का आधार उन्हें बता दिया गया था. आधार बताने के बाद एजेंसी के द्वारा आगे की प्रक्रिया की जा रही थी. लेकिन उसे दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन राज्यपाल को इस्तीफा देने जाने के लिए संबंधित आदेश का इंतजार करने को तैयार नहीं थे. एजेंसी ने विशेष अदालत को यह भी बताया है कि हेमंत सोरेन बिना इजाजत और चल रही प्रक्रिया को बगैर पूरा किया ही सीएम आवास से राजभवन के लिए निकल गए थे. इसी वजह से एजेंसी ने उन्हें 31 जनवरी की रात 10:00 बजे ग्राउंड ऑफ अरेस्ट लिखित तौर पर दिया.

जांच को प्रभावित कर रहे थे हेमंत सोरेनः ईडी ने विशेष अदालत को यह भी बताया है कि हेमंत सोरेन लगातार ईडी के समन पर अनुपस्थित रहकर जांच को प्रभावित भी कर रहे थे. ईडी ने लिखा है कि प्रोसिड आफ क्राइम से अर्जित जमीन के दस्तावेजों व 36.34 लाख रुपये भी ईडी ने सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद किए गए है.

भानु प्रताप की मदद से हो रही थी दस्तावेजों में हेरफेरः जांच एजेंसी ने रिमांड पीटिशन में बताया है कि बड़गाईं अंचल के गिरफ्तार राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप के पास से जमीन की ओरजिनल रजिस्टर उसके घर से बरमाद हुआ था. भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल की जांच की गई थी, जांच में यह बात सामने आयी थी कि भानु प्रताप ने साजिश रचकर जमीन के ओरिजनल रजिस्टर में हेरफेर कर हेमंत सोरेन के नाम की इंट्री करने की साजिश रची थी. लेकिन ईडी ने इससे पहले ही कार्रवाई कर दी, जिसके बाद जमीन हेमंत सोरेन के कब्जे में होने के बाद भी उनके नाम पर दर्ज नहीं हो पायी.

ईडी ने यह भी लिखा है कि भानु प्रताप प्रसाद ने ओरिजनल रजिस्टर अपने पास ही रखा था ताकि जमीन की गलत इंट्री कर जमीन लूट की जा सके. इस सिंडिकेट में कई अन्य लोगों की संलिप्तता के साक्ष्य भी मिले थे. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि सेना जमीन घोटाले की जांच के दौरान भानु प्रताप प्रसाद के यहां 13 अप्रैल 2023 को छापा पड़ा था, तब कई ट्रंक में दस्तावेज भानु प्रताप के घर से मिले थे. इस मामले में ईडी की सूचना पर एक जून 2023 को सदर थाने में केस दर्ज कराया गया था. इसी आधार पर ईडी ने जमीन घोटाले का केस दर्ज किया, जिसमें हेमंत सोरेन की भूमिका सामने आयी.

भानु प्रताप ने साजिश रची, हेमंत ने अवैध तरीके से कब्जायी जमीनः ईडी ने कोर्ट को बताया है कि भानु प्रताप प्रसाद ने आपराधिक साजिश रची थी. भानु के मोबाइल से ही हेमंत सोरेन के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित जमीन की जानकारी मिली. मोबाइल से कई चैट, डाटा, कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी मिलने की बात भी ईडी ने कोर्ट को बतायी है. मोबाइल में ही हेमंत सोरेन के कब्जे वाली 8.50 एकड़ जमीन की इमेज मिली थी. ईडी ने बताया है कि इस जमीन का फिजिक्ल वैरिफिकेशन स्वयं भानु प्रताप प्रसाद ने सीओ के आदेश पर किया था, यह आदेश भी सीएम आफिस के द्वारा दिया गया था. भानु प्रताप ने पद पर रहते हुए संपत्ति की नोटिंग की थी, जिसमें उसने पूरी जमीन में तीन प्लाॉट को गैर भूईंहरी, बकाश्त भूईंहरी व रैयती प्रकृति का लिखा था, ये पूरी जमीन एक ही बाउंड्री के अंदर थी.

ईडी ने भी पाया हेमंत सोरेन का अवैध कब्जाः ईडी ने कोर्ट को बताया है कि एजेंसी ने भी इस मामले में पीएमएलए की धारा 16 के तहत सर्वे किया था. इस सर्वे में भी यह बात सामने आयी थी कि जमीन पर हेमंत सोरेन का अवैध कब्जा है. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि सेना जमीन घोटाले की जांच के दौरान हुई कार्रवाई के दौरान मिले दस्तावेजों को लेकर केस दर्ज हुआ था. इसी आधार पर नया ईसीआईआर दर्ज हुआ, जिसमें भानु प्रताप प्रसाद के साथ हेमंत सोरेन की भी मिलीभगत मिली.

इसे भी पढे़ं- हेमंत सोरेन भेजे गए 5 दिन की रिमांड पर, जमीन घोटाला मामले में ईडी करेगी पूछताछ

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन को ईडी कर सकती है गिरफ्तार, दोपहर एक बजे से कर रही है पूछताछ

इसे भी पढे़ं- केंद्र और बीजेपी पर बरसे सीएम चंपई सोरेन, कहा- षड्यंत्र रचकर भाजपा ने हेमंत सोरेन को भेजा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.