मनेंद्रगढ़ : छत्तीसगढ़ में बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है.जिसे लेकर कई जगहों से ये बात सामने आई है कि सदस्यता अभियान धीमी गति से चल रहा है.जिसे लेकर स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने अपनी बात रखी है. श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि तकनीकी कारणों से कुछ रुकावटें आ रही हैं.पार्टी ने 10,000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए अभियान की गति बेहद धीमी हो चुकी है. जायसवाल स्वयं इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन अब तक उम्मीद के अनुरूप परिणाम सामने नहीं आ पाए हैं.
मंत्री ने बताया क्यों है रफ्तार कम : श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण इलाकों, विशेषकर खड़गवां और जनकपुर जैसे क्षेत्रों में नेटवर्क की भारी समस्याएं हैं. जिससे ऑनलाइन सदस्यता अभियान को सुचारू रूप से चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में, पार्टी को कई स्थानों पर ऑफलाइन पद्धति से काम करना पड़ रहा है. जैसे ही सभी आंकड़े एकत्र होंगे, पार्टी लक्ष्य से आगे निकल जाएगी.हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि समय सीमा नजदीक है और इसे पूरा करना चुनौतीपूर्ण है.
"ऑनलाइन आंकड़े दिखाते हैं कि जितने सदस्य जुड़ चुके हैं, उससे कहीं अधिक लोग जुड़ने की संभावना है.कई क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या के चलते हमें ऑफलाइन काम करना पड़ रहा है, लेकिन हमें भरोसा है कि तय समय तक हम अपने लक्ष्य को पूरा कर लेंगे."- श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्यमंत्री
अंतिम समय में तेजी आने की उम्मीद : सदस्यता अभियान की धीमी रफ्तार ने कई कार्यकर्ताओं और राजनीतिक विशेषज्ञों के बीच शंकाओं को जन्म दिया है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या बीजेपी इस अभियान को समय सीमा के भीतर पूरा कर पाएगी? जायसवाल के बयान के बाद भी अभियान को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं, क्योंकि प्रदेशभर में इसे लेकर अपेक्षित उत्साह नजर नहीं आ रहा है.लेकिन बीजेपी के दिग्गज नेता आखिरी दिनों में जोर लगाकर लक्ष्य पूरा करने की बात कह रहे हैं.