पलामूः छतरपुर थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर की एक नर्स ने हत्या कर दी है. झोलाछाप डॉक्टर और नर्स शादीशुदा थे और दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों एक दूसरे के साथ छतरपुर में रहा करते थे. झोलाछाप डॉक्टर की हत्या करने के बाद नर्स भाग गई थी. पुलिस ने आरोपी नर्स को पकड़ लिया है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की तो चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नर्स को गिरफ्तार कर लिया.0 झोलाछाप डॉक्टर अनुज कुमार यादव नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के ललगड़ा का रहने वाला था. छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी नर्स को मेदिनीनगर के इलाके से गिरफ्तार किया गया है. नर्स ने ही झोलाछाप डॉक्टर की हत्या की है. पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच कर रही है. प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक साथ किराए के मकान में रहते थे डॉक्टर और नर्स
दरअसल झोलाछाप डॉक्टर अनुज कुमार यादव और आरोपी नर्स छतरपुर थाना क्षेत्र के बारा में एक किराए के मकान में रहा करते थे. डॉक्टर और नर्स दोनों शादीशुदा थे और एक दूसरे को पति-पत्नी बताकर छतरपुर में रहा करते थे. हत्या की आरोपी नर्स पलामू की चैनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. हत्या के बाद से नर्स फरार थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि डॉक्टर का शव फर्श पर पड़ा हुआ था और गाल में गमछा लपेटा हुआ है. पुलिस को पूरी घटना संदिग्ध लगी, जिसके बाद अनुसंधान शुरू किया तो पता लगा कि डॉक्टर की हत्या की गई है.
ये भी पढ़ेंः
सनकी ने अपनी भाभी और पड़ोस के बच्चे को तलवार से काटा, महिला की मौत - Murder in Palamu
बोकारो में पत्थर से कुचलकर व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder in Bokaro