जांजगीर चांपा: गर्भवती महिला की मौत गलत इंजेक्शन के लगाने से हो गई. पुलिस के मुताबिक महिला झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा रही थी. इस बीच डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन महिला को लगा दिया. गलत इंजेक्शन देते ही महिला की मौत हो गई. मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह गलत सुई दिए जाने से हुई है ये बात सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.
परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप: दरअसल, डेढ़ साल पहले रुक्मणि नाम की महिला की शादी हीरागढ़ के सहदेव कश्यप से हुई थी. महिला चार माह की गर्भवती थी. 8 दिन पहले महिला उपचार के लिए ध्रुवतो सिकदार के पास भर्ती कराई गई. इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया.
इंजेक्शन के बाद अचानक बिगड़ने लगी महिला की तबीयत: 1 सितम्बर की रात हीरागढ़ गांव में गर्भवती रुक्मणि देवी के हाथ पैरों में दर्द होने लगा. महिला के घरवाले उसे इलाज कराने के लिए गांव के डॉक्टर के पास ले गए. आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को गलत इंजेक्शन लगा दिया. इंजेक्शन लगने के बाद महिला की सांस फूलने लगी. नाक से खून निकलने लगा. महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
पीएम रिपोर्ट में गलत इंजेक्शन से मौत की पुष्टि: मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला के शव को न्यायिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाने की पुष्टि की. इस पर नवागढ़ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.