ETV Bharat / state

जिसे दिखाकर शख्स ने कमाए पैसे अब वही बना उसकी मौत का कारण! जानें क्या है वो चीज - Python killed man - PYTHON KILLED MAN

A person died after to grab hold by python. जमशेदपुर में खेल-खेल में एक शख्स की जान चली गयी. खेल दिखाने के क्रम में व्यक्ति द्वारा गले में अजगर को लपेट लिया. सांप के जकड़ने के कारण दम घुटने से शख्स की मौत हो गयी.

python-killed-man-in-jamshedpur
स्नेक कैचर द्वारा पकड़ा गया अजगर, ग्रामीण का शव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2024, 4:39 PM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी है. जहां एक सांप द्वारा जकड़ने के कारण व्यक्ति की दम घुटकर मौत हो गई है. इस घटना के बाद स्नैक कैचर को बुलवाकर सांप को पकड़ा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जमशेदपुर में सांप के जकड़ने के कारण शख्स की मौत (ETV Bharat)

सावन के महीने में या ऐसे अक्सर देखा जाता है कि सपेरा सांप को लेकर लोगों को दिखाते हैं और लोगों से पैसे लेते हैं. इस तरह वह सांप के साथ तरह तरह के खेल दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते हुए अपनी रोजी-रोटी चलते है. लेकिन कभी कभी लोगों की नासमझी के कारण सांप से खतरा हो जाता है और जान गंवानी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड में. डिमना रोड किनारे एक ग्रामीण मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया. जिसके गले में सांप लिपटा हुआ था.

ये खबर आग की तरह इलाके में फैल गई और लोगों को भीड़ जमा होने लगी. इधर मौके पर पहुंचे क्षेत्र के समाजसेवी विकास सिंह तत्काल स्नैक कैचर को बुलाया और सांप को पकड़ा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाजसेवी विकास सिंह ने बताया कि मृतक हेमंत सिंह (58 वर्ष) पटमदा बोड़ाम थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह आये दिन सब्जी लेकर यहां बेचा करता था.

गुरुवार की सुबह वो सब्जी के साथ एक सांप लेकर आया था, जो छोटा अजगर था लोग अजगर देखकर उसे पैसे देने लगे. हेमंत सिंह छोटा अजगर को अपने गले मे लपेटे हुए था. अचानक अजगर ने उसके गले में दबाव बनाना शुरू कर दिया, गले में जकड़ने के कारण हेमंत का दम घुटने से मौत हो गई. हेमंत को जमीन पर पड़ा देख भीड़ लग गई तत्काल स्नैक कैचर को बुलाकर अजगर को पकड़ा गया और वन विभाग को भी जानकारी दी गई. स्थानीय पुलिस हेमंत को एमजीएम लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- झाड़फूंक के चक्कर में चली गई बच्चे की जान, फिर एक बार बिस्तर में मौत ने बनाया अपना शिकार - Child died due to snake bite

इसे भी पढ़ें- घर की छत से लटक रहा था अजगर, घरवालों को पता चला तो अटक गई हलक में जान, जानिए फिर क्या हुआ... - forest department rescued python

इसे भी पढ़ें- सांप को बेटा समझ महिला पिलाती रही अपना दूध! परिजनों को पता चला तो उड़ गए होश - Woman breastfed snake

जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में एक अजीबोगरीब घटना घटी है. जहां एक सांप द्वारा जकड़ने के कारण व्यक्ति की दम घुटकर मौत हो गई है. इस घटना के बाद स्नैक कैचर को बुलवाकर सांप को पकड़ा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जमशेदपुर में सांप के जकड़ने के कारण शख्स की मौत (ETV Bharat)

सावन के महीने में या ऐसे अक्सर देखा जाता है कि सपेरा सांप को लेकर लोगों को दिखाते हैं और लोगों से पैसे लेते हैं. इस तरह वह सांप के साथ तरह तरह के खेल दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते हुए अपनी रोजी-रोटी चलते है. लेकिन कभी कभी लोगों की नासमझी के कारण सांप से खतरा हो जाता है और जान गंवानी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है जमशेदपुर के मानगो डिमना रोड में. डिमना रोड किनारे एक ग्रामीण मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया. जिसके गले में सांप लिपटा हुआ था.

ये खबर आग की तरह इलाके में फैल गई और लोगों को भीड़ जमा होने लगी. इधर मौके पर पहुंचे क्षेत्र के समाजसेवी विकास सिंह तत्काल स्नैक कैचर को बुलाया और सांप को पकड़ा गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाजसेवी विकास सिंह ने बताया कि मृतक हेमंत सिंह (58 वर्ष) पटमदा बोड़ाम थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह आये दिन सब्जी लेकर यहां बेचा करता था.

गुरुवार की सुबह वो सब्जी के साथ एक सांप लेकर आया था, जो छोटा अजगर था लोग अजगर देखकर उसे पैसे देने लगे. हेमंत सिंह छोटा अजगर को अपने गले मे लपेटे हुए था. अचानक अजगर ने उसके गले में दबाव बनाना शुरू कर दिया, गले में जकड़ने के कारण हेमंत का दम घुटने से मौत हो गई. हेमंत को जमीन पर पड़ा देख भीड़ लग गई तत्काल स्नैक कैचर को बुलाकर अजगर को पकड़ा गया और वन विभाग को भी जानकारी दी गई. स्थानीय पुलिस हेमंत को एमजीएम लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- झाड़फूंक के चक्कर में चली गई बच्चे की जान, फिर एक बार बिस्तर में मौत ने बनाया अपना शिकार - Child died due to snake bite

इसे भी पढ़ें- घर की छत से लटक रहा था अजगर, घरवालों को पता चला तो अटक गई हलक में जान, जानिए फिर क्या हुआ... - forest department rescued python

इसे भी पढ़ें- सांप को बेटा समझ महिला पिलाती रही अपना दूध! परिजनों को पता चला तो उड़ गए होश - Woman breastfed snake

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.