ETV Bharat / state

शिकारी खुद हुआ शिकार, चूहों को पकड़ने पाइपलाइन में घुसा 7 फीट का अजगर अंदर फंसा - Korba Snake Rescue

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 8 minutes ago

PYTHON IN KITCHEN PIPELINE छत्तीसगढ़ के कोरबा में ना सिर्फ किंग कोबरा है बल्कि कई बड़े विशालकाय अजगर भी यहां के जंगलों में मौजूद है. सोमवार को एक विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया जो घर के पाइपलाइन के अंदर घुसा हुआ था.KORBA SNAKE RESCUE

PYTHON IN KITCHEN PIPELINE
पाइपलाइन में अजगर (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरबा: शहर के पंप हाउस कॉलोनी के एक घर के किचन में पानी नहीं आ रहा था. उस घर में रहने वाला परिवार परेशान था. परिजनों ने इसे ठीक करने के लिए प्लंबर को बुलाया. प्लंबर ने जब पाइप की जांच की, तो उसके हाथ पांव फूल गए. मकान में रहने वाले परिवार ने भी जब पास जाकर देखा तो पाइप के अंदर लगभग 6 से 7 फीट लंबा विशाल अजगर फंसा हुआ है.

चूहों का शिकार करने के बाद पाइप में बैठा था अजगर : पंप हाउस निवासी श्रीनिवास का परिवार लगातार पानी की निकासी पाइपलाइन से नहीं होने से परेशान था. किचन के पानी का बाहर न निकलना परिवार के लिए आफत बन गया था. जिसकी सफाई के लिए प्लंबर को बुलाया गया. पाइप को खुलवाया, तभी देखा कि उस पाइप के अंदर एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ था. प्लंबर और परिजनों ने पाइप निकालने का काम छोड़ा और वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी.

कोरबा में किचन के पाइप लाइन में अजगर (ETV Bharat Chhattisgarh)

2 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन : पाइप में अजगर के फंसे होने की जानकारी मिलते ही जितेंद्र सारथी के साथ किंग कोबरा प्रोजेक्ट के मयंक बागची मौके स्थल पर पहुंचे. कॉलोनी के लोगों की मदद से पाइप को सावधानी से तोड़ा गया. उसके बाद विशालकाय अजगर को बाहर निकाला गया. स्नेक रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी ने बताया कि पाइप के अंदर बैठे अजगर का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. अजगर ने बड़े बड़े तीन चूहे भी खा रखे थे. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में आजाद छोड़ दिया गया.

Python in Kitchen Pipeline
पाइप में अजगर (ETV Bharat Chhattisgarh)
सांप को मृत्युदंड, सर्पदंश से युवक की मौत के बाद लोगों ने चिता पर जिंदा सांप को जलाया - Villagers Burned Live Snake On Pyre
धमतरी जनदर्शन में निकला जहरीला सांप, मचा हड़कंप - Snake found in Dhamtari Jandarshan
छत्तीसगढ़ के इस जंगल में है दुर्लभ प्रजाति के नाग नागिन, मवेशियों को चराने पर प्रतिबंध - Rare Species of Cobra Snakes

कोरबा: शहर के पंप हाउस कॉलोनी के एक घर के किचन में पानी नहीं आ रहा था. उस घर में रहने वाला परिवार परेशान था. परिजनों ने इसे ठीक करने के लिए प्लंबर को बुलाया. प्लंबर ने जब पाइप की जांच की, तो उसके हाथ पांव फूल गए. मकान में रहने वाले परिवार ने भी जब पास जाकर देखा तो पाइप के अंदर लगभग 6 से 7 फीट लंबा विशाल अजगर फंसा हुआ है.

चूहों का शिकार करने के बाद पाइप में बैठा था अजगर : पंप हाउस निवासी श्रीनिवास का परिवार लगातार पानी की निकासी पाइपलाइन से नहीं होने से परेशान था. किचन के पानी का बाहर न निकलना परिवार के लिए आफत बन गया था. जिसकी सफाई के लिए प्लंबर को बुलाया गया. पाइप को खुलवाया, तभी देखा कि उस पाइप के अंदर एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ था. प्लंबर और परिजनों ने पाइप निकालने का काम छोड़ा और वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी.

कोरबा में किचन के पाइप लाइन में अजगर (ETV Bharat Chhattisgarh)

2 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन : पाइप में अजगर के फंसे होने की जानकारी मिलते ही जितेंद्र सारथी के साथ किंग कोबरा प्रोजेक्ट के मयंक बागची मौके स्थल पर पहुंचे. कॉलोनी के लोगों की मदद से पाइप को सावधानी से तोड़ा गया. उसके बाद विशालकाय अजगर को बाहर निकाला गया. स्नेक रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी ने बताया कि पाइप के अंदर बैठे अजगर का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. अजगर ने बड़े बड़े तीन चूहे भी खा रखे थे. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में आजाद छोड़ दिया गया.

Python in Kitchen Pipeline
पाइप में अजगर (ETV Bharat Chhattisgarh)
सांप को मृत्युदंड, सर्पदंश से युवक की मौत के बाद लोगों ने चिता पर जिंदा सांप को जलाया - Villagers Burned Live Snake On Pyre
धमतरी जनदर्शन में निकला जहरीला सांप, मचा हड़कंप - Snake found in Dhamtari Jandarshan
छत्तीसगढ़ के इस जंगल में है दुर्लभ प्रजाति के नाग नागिन, मवेशियों को चराने पर प्रतिबंध - Rare Species of Cobra Snakes
Last Updated : 8 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.