ETV Bharat / state

ड्राइविंग सीट पर बैठा अजगर! सांप के साथ लोगों ने किया सफर, जब पता चला तो उड़ गए होश - Python in car - PYTHON IN CAR

Python in car. जब कार में बैठे लोगों को पता चलेगा कि उनके साथ एक अजगर भी सफर कर रहा है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कार में बैठे लोगों का क्या हाल होगा. कुछ ऐसा ही हुआ हजारीबाग में. जब कुछ लोग शहर से घूमने निकले तो चलती कार में उन्हें पता चला कि उनके साथ अजगर भी सफर कर रहा है, उनके तो होश ही उड़ गए.

Python in car
कार में मिला अजगर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 7, 2024, 12:21 PM IST

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक चलती कार में उस समय लोगों के होश उड़ गए, जब उनकी गाड़ी में एक 10 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ मिला. लोग हक्के-बक्के रह गए. डर से उनके पसीने छुटने लगे. दरअसल कुछ लोग शहर से हजारीबाग घूमने निकले थे. जैसे ही उनकी कार नगवां टोल प्लाजा के पास पहुंची तो उन्हें अहसास हुआ कि कार के ब्रेक और एक्सीलेटर के पास कुछ है. जब उन लोगों ने कार रोकी तो सभी हैरान रह गए. क्योंकि कार में एक बहुत बड़ा अजगर बैठा हुआ था.

कार में मिला अजगर (ईटीवी भारत)

शहर से घूमने निकले इन लोगों ने अपनी कार नगवां टोल प्लाजा के पास रोकी. वहां सभी ने चाय की चुस्की ली. उसके बाद वे वापस कार में बैठे. जैसे ही वे कार में बैठे तो उन्हें ऐसा लगा कि ब्रेक और एक्सीलेटर के पास कुछ है. लोगों को लगा कि कार में चूहा है. लेकिन जब मोबाइल की लाइट से देखा तो उन्हें कार में एक बहुत बड़ा अजगर नजर आया. ऐसे में लोग हैरान रह गए. डर से उनके पसीने छुटने लगे. उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वे इतना दूर तक एक अजगर के साथ सफर कर रहे थे.

स्नेक रेस्क्यूअर को किया गया फोन

इसके बाद कार सवार लोगों में से एक ने स्नेक रेस्क्यूअर अरशद खान को फोन किया. कार को किसी तरह आजाद रोड स्थित एक गैराज में लाया गया. जहां कार का बोनट भी खोला गया, लेकिन अजगर बाहर आने को तैयार नहीं था. ऐसे में उसे कार के डैशबोर्ड के पास से काफी मशक्कत कर बाहर निकाला गया. फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. अजगर की लंबाई करीब 10 फीट थी. इसे इंडियन रॉक पैंथर के नाम से भी जाना जाता है.

विंडो से होते गया होगा अंदर!

कार में अजगर देख सभी लोग हैरान रह गए. लोगों का मानना है कि कार का विंडो खुला रह गया होगा, जिससे डराइविंग सीट होते हुए अजगर अंधेरा देखकर ब्रेक और एक्सीलेटर के पास बैठा हुआ होगा. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि बोनट के रास्ते भी अजगर कार में घुस सकता है. लेकिन अजगर वास्तव में कार में कैसे आया, इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं.

अजगर नहीं होता जहरीला

स्नेक रेस्क्यूअर अरशद खान ने बताया कि अजगर सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन अगर यह किसी जानवर से लिपट जाए तो उसकी जान भी ले सकता है. सुस्त दिखने वाला अजगर अगर किसी पर हमला कर दे तो वह खतरनाक भी हो सकता है, जब भी सांप दिखे तो उसे छेड़ें नहीं बल्कि किसी स्नेक रेस्क्यूअर से संपर्क करें. अरशद खान देहरादून वाइल्डलाइफ के लिए कार्यरत हैं. छुट्टी के दौरान वह अपने पैतृक घर हजारीबाग पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अजगर को रेस्क्यू किया है.

यह भी पढ़ें:

अगर आपको सांप ने काट लिया तो क्या करना चाहिए, जानें - Identify Poisonous Snake

क्या सांप इंसानों के चेहरे याद रख सकता है, एक आदमी को सात बार सांप काटने का सच क्या है, सर्पदंश पर क्या करें - Can snake remember human

रहें सावधान! लोहरदगा में बढ़े सर्पदंश के मामले, जुलाई में प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे स्नेक बाइट के मरीज - Snakebite Cases In Lohardaga

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में एक चलती कार में उस समय लोगों के होश उड़ गए, जब उनकी गाड़ी में एक 10 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ मिला. लोग हक्के-बक्के रह गए. डर से उनके पसीने छुटने लगे. दरअसल कुछ लोग शहर से हजारीबाग घूमने निकले थे. जैसे ही उनकी कार नगवां टोल प्लाजा के पास पहुंची तो उन्हें अहसास हुआ कि कार के ब्रेक और एक्सीलेटर के पास कुछ है. जब उन लोगों ने कार रोकी तो सभी हैरान रह गए. क्योंकि कार में एक बहुत बड़ा अजगर बैठा हुआ था.

कार में मिला अजगर (ईटीवी भारत)

शहर से घूमने निकले इन लोगों ने अपनी कार नगवां टोल प्लाजा के पास रोकी. वहां सभी ने चाय की चुस्की ली. उसके बाद वे वापस कार में बैठे. जैसे ही वे कार में बैठे तो उन्हें ऐसा लगा कि ब्रेक और एक्सीलेटर के पास कुछ है. लोगों को लगा कि कार में चूहा है. लेकिन जब मोबाइल की लाइट से देखा तो उन्हें कार में एक बहुत बड़ा अजगर नजर आया. ऐसे में लोग हैरान रह गए. डर से उनके पसीने छुटने लगे. उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि वे इतना दूर तक एक अजगर के साथ सफर कर रहे थे.

स्नेक रेस्क्यूअर को किया गया फोन

इसके बाद कार सवार लोगों में से एक ने स्नेक रेस्क्यूअर अरशद खान को फोन किया. कार को किसी तरह आजाद रोड स्थित एक गैराज में लाया गया. जहां कार का बोनट भी खोला गया, लेकिन अजगर बाहर आने को तैयार नहीं था. ऐसे में उसे कार के डैशबोर्ड के पास से काफी मशक्कत कर बाहर निकाला गया. फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. अजगर की लंबाई करीब 10 फीट थी. इसे इंडियन रॉक पैंथर के नाम से भी जाना जाता है.

विंडो से होते गया होगा अंदर!

कार में अजगर देख सभी लोग हैरान रह गए. लोगों का मानना है कि कार का विंडो खुला रह गया होगा, जिससे डराइविंग सीट होते हुए अजगर अंधेरा देखकर ब्रेक और एक्सीलेटर के पास बैठा हुआ होगा. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि बोनट के रास्ते भी अजगर कार में घुस सकता है. लेकिन अजगर वास्तव में कार में कैसे आया, इसकी जानकारी किसी को नहीं हैं.

अजगर नहीं होता जहरीला

स्नेक रेस्क्यूअर अरशद खान ने बताया कि अजगर सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन अगर यह किसी जानवर से लिपट जाए तो उसकी जान भी ले सकता है. सुस्त दिखने वाला अजगर अगर किसी पर हमला कर दे तो वह खतरनाक भी हो सकता है, जब भी सांप दिखे तो उसे छेड़ें नहीं बल्कि किसी स्नेक रेस्क्यूअर से संपर्क करें. अरशद खान देहरादून वाइल्डलाइफ के लिए कार्यरत हैं. छुट्टी के दौरान वह अपने पैतृक घर हजारीबाग पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने अजगर को रेस्क्यू किया है.

यह भी पढ़ें:

अगर आपको सांप ने काट लिया तो क्या करना चाहिए, जानें - Identify Poisonous Snake

क्या सांप इंसानों के चेहरे याद रख सकता है, एक आदमी को सात बार सांप काटने का सच क्या है, सर्पदंश पर क्या करें - Can snake remember human

रहें सावधान! लोहरदगा में बढ़े सर्पदंश के मामले, जुलाई में प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे स्नेक बाइट के मरीज - Snakebite Cases In Lohardaga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.