गरियाबंद: कुकरीमाल पारा में भूखा अजगर घुस आया. शिकार के लिए जब उसे कुछ नहीं मिला तो वो मुर्गियों के बाड़े में घुस गया. बाड़े के मालिक को जबतक अजगर के आने की खबर मिलती तबतक अजगर कई मुर्गियों और दर्जनों अंडों को चट कर चुका था. अजगर इतना भूखा था कि मुर्गियों के दड़बे में कोहराम मच गया. मुर्गियों की चीख पुकार सुनकर घर का मालिक मौके पर पहुंचा. दबड़े के भीतर जैसे मालिक ने झांका उसके होश उड़ गए. दड़बे के भीतर अजगर मुर्गे मुर्गियों का शिकार कर चैन की नींद में लेटा था. रात का वक्त होने के चलते दबड़े के मालिक ने किसी तरह से सुबह होने का इंतजार किया.
मुर्गियों के दड़बे में घुसे अजगर महाराज: सुबह होते ही अजगर को देखने के लिए मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई. गांव वालों ने पहले खुद ही अजगर को काबू में करने का प्लान बनाया. पर अजगर लोगों की भीड़ देखकर सतर्क हो गया. अजगर को देखकर लोग डर गए. गांव वालों ने तय किया कि वन विभाग को ही बुलाना ठीक रहेगा. आनन फानन में वन विभाग की टीम को बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने आते ही अजगर महाराज को बोरे में भरकर कैद किया. रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.
''रात के वक्त अजगर घर में बने मुर्गियों के दड़बे में घुस आया. रात को जब दड़बे में हलचल हुई तो हम लोग बाहर निकले. झांककर दड़बे में देखा तो वहां बड़ा सा मोटा अजगर मुर्गियों को अपना शिकार बना रहा था. सुबह तक हम लोगों ने इंतजार किया. सुबह होते ही गांव वाले आ गए. बाद में वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा''. - भूकसिंह, ग्रामीण, कुकरीमाल पारा
अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया: गरियाबंद जिले में सीता उदंती टाइगर रिजर्व होने से अक्सर खतरनाक जीव रिहायशी इलाके की ओर चले आते हैं. लगातार खत्म होते जा रहे जंगलों के चलते भी जंगली जानवर भोजन की तलाश में आबादी के करीब पहुंच जाते हैं. कई बार जंगली जीवों को रेस्क्यू कर वन विभाग जंगल में छोड़ देती है कई नाराज गांव वाले जीवों को मार भी देते हैं.