ETV Bharat / state

मुर्गियों के दड़बे में घुसे अजगर महाराज, पेट भर मुर्गी खाने के बाद आई नींद, वन विभाग ने किया रेस्क्यू - Python entered chicken coop - PYTHON ENTERED CHICKEN COOP

अजगर को बेहतरीन शिकारी माना जाता है. अजगर देखने में भले ही सुस्त नजर आता हो लेकिन शिकार पर बिजली की फुर्ती से झपटता है. पर हर शिकारी होशियार हो ऐसा भी नहीं है. कुकरीमाल में कुछ ऐसा ही हुआ. शिकारी खुद यहां पकड़ा गया.

Python entered chicken coop in Kukrimal
मुर्गियों के दड़बे में घुसे अजगर महाराज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 6, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 4:08 PM IST

गरियाबंद: कुकरीमाल पारा में भूखा अजगर घुस आया. शिकार के लिए जब उसे कुछ नहीं मिला तो वो मुर्गियों के बाड़े में घुस गया. बाड़े के मालिक को जबतक अजगर के आने की खबर मिलती तबतक अजगर कई मुर्गियों और दर्जनों अंडों को चट कर चुका था. अजगर इतना भूखा था कि मुर्गियों के दड़बे में कोहराम मच गया. मुर्गियों की चीख पुकार सुनकर घर का मालिक मौके पर पहुंचा. दबड़े के भीतर जैसे मालिक ने झांका उसके होश उड़ गए. दड़बे के भीतर अजगर मुर्गे मुर्गियों का शिकार कर चैन की नींद में लेटा था. रात का वक्त होने के चलते दबड़े के मालिक ने किसी तरह से सुबह होने का इंतजार किया.

मुर्गियों के दड़बे में घुसे अजगर महाराज: सुबह होते ही अजगर को देखने के लिए मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई. गांव वालों ने पहले खुद ही अजगर को काबू में करने का प्लान बनाया. पर अजगर लोगों की भीड़ देखकर सतर्क हो गया. अजगर को देखकर लोग डर गए. गांव वालों ने तय किया कि वन विभाग को ही बुलाना ठीक रहेगा. आनन फानन में वन विभाग की टीम को बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने आते ही अजगर महाराज को बोरे में भरकर कैद किया. रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

''रात के वक्त अजगर घर में बने मुर्गियों के दड़बे में घुस आया. रात को जब दड़बे में हलचल हुई तो हम लोग बाहर निकले. झांककर दड़बे में देखा तो वहां बड़ा सा मोटा अजगर मुर्गियों को अपना शिकार बना रहा था. सुबह तक हम लोगों ने इंतजार किया. सुबह होते ही गांव वाले आ गए. बाद में वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा''. - भूकसिंह, ग्रामीण, कुकरीमाल पारा

अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया: गरियाबंद जिले में सीता उदंती टाइगर रिजर्व होने से अक्सर खतरनाक जीव रिहायशी इलाके की ओर चले आते हैं. लगातार खत्म होते जा रहे जंगलों के चलते भी जंगली जानवर भोजन की तलाश में आबादी के करीब पहुंच जाते हैं. कई बार जंगली जीवों को रेस्क्यू कर वन विभाग जंगल में छोड़ देती है कई नाराज गांव वाले जीवों को मार भी देते हैं.

दस मिनट में अजगर ने गटक लिया शिकार, सांप ने दिखाई फौलादी ताकत - Python hunted goat
Python entered house in Marwahi: बिल्ली खाकर आराम फरमा रहा था अजगर, घरवालों की नजर पड़ी तो मच गया हड़कंप
सांप ने पेड़ से कूदकर छात्र को काटा, गौरेला के टिकरकला हाई स्कूल में मची भगदड़ - Student bitten by poisonous snake

क्या कोबरा के आंखों में होता है कैमरा, दुश्मनों की फोटो कर लेता है नाग सेव, क्या है हकीकत क्या है फसाना - cobra capture photos of its enemies

गरियाबंद: कुकरीमाल पारा में भूखा अजगर घुस आया. शिकार के लिए जब उसे कुछ नहीं मिला तो वो मुर्गियों के बाड़े में घुस गया. बाड़े के मालिक को जबतक अजगर के आने की खबर मिलती तबतक अजगर कई मुर्गियों और दर्जनों अंडों को चट कर चुका था. अजगर इतना भूखा था कि मुर्गियों के दड़बे में कोहराम मच गया. मुर्गियों की चीख पुकार सुनकर घर का मालिक मौके पर पहुंचा. दबड़े के भीतर जैसे मालिक ने झांका उसके होश उड़ गए. दड़बे के भीतर अजगर मुर्गे मुर्गियों का शिकार कर चैन की नींद में लेटा था. रात का वक्त होने के चलते दबड़े के मालिक ने किसी तरह से सुबह होने का इंतजार किया.

मुर्गियों के दड़बे में घुसे अजगर महाराज: सुबह होते ही अजगर को देखने के लिए मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई. गांव वालों ने पहले खुद ही अजगर को काबू में करने का प्लान बनाया. पर अजगर लोगों की भीड़ देखकर सतर्क हो गया. अजगर को देखकर लोग डर गए. गांव वालों ने तय किया कि वन विभाग को ही बुलाना ठीक रहेगा. आनन फानन में वन विभाग की टीम को बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने आते ही अजगर महाराज को बोरे में भरकर कैद किया. रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

''रात के वक्त अजगर घर में बने मुर्गियों के दड़बे में घुस आया. रात को जब दड़बे में हलचल हुई तो हम लोग बाहर निकले. झांककर दड़बे में देखा तो वहां बड़ा सा मोटा अजगर मुर्गियों को अपना शिकार बना रहा था. सुबह तक हम लोगों ने इंतजार किया. सुबह होते ही गांव वाले आ गए. बाद में वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा''. - भूकसिंह, ग्रामीण, कुकरीमाल पारा

अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया: गरियाबंद जिले में सीता उदंती टाइगर रिजर्व होने से अक्सर खतरनाक जीव रिहायशी इलाके की ओर चले आते हैं. लगातार खत्म होते जा रहे जंगलों के चलते भी जंगली जानवर भोजन की तलाश में आबादी के करीब पहुंच जाते हैं. कई बार जंगली जीवों को रेस्क्यू कर वन विभाग जंगल में छोड़ देती है कई नाराज गांव वाले जीवों को मार भी देते हैं.

दस मिनट में अजगर ने गटक लिया शिकार, सांप ने दिखाई फौलादी ताकत - Python hunted goat
Python entered house in Marwahi: बिल्ली खाकर आराम फरमा रहा था अजगर, घरवालों की नजर पड़ी तो मच गया हड़कंप
सांप ने पेड़ से कूदकर छात्र को काटा, गौरेला के टिकरकला हाई स्कूल में मची भगदड़ - Student bitten by poisonous snake

क्या कोबरा के आंखों में होता है कैमरा, दुश्मनों की फोटो कर लेता है नाग सेव, क्या है हकीकत क्या है फसाना - cobra capture photos of its enemies

Last Updated : Aug 6, 2024, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.