करसोग: मंडी जिले के करसोग में मौसम विभाग की एक सप्ताह पूर्व दी गई चेतावनी के बाद भी पीडब्ल्यूडी बर्फबारी से निपटने को तैयार नहीं था. यहां कई क्षेत्रों में गिरी बर्फ ने खेती और बागवानी के लिए संजीवनी का काम किया है, लेकिन आम लोगों के लिए बर्फ आफत भी बन गई. वह ऐसे कि पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने एक महीने पहले ही सभी डिविजन के अधिकारियों को बर्फबारी से निपटने के लिए एडवांस में आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन मंत्री के आदेशों का करसोग पीडब्ल्यूडी डिविजन पर कोई असर ही नहीं दिखा. इसके विपरीत हालात ये हैं कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सड़क के किनारे रेत की व्यवस्था तक नहीं की गई है. इस कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अभी मौसम विभाग में तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी की तैयारियां अभी भी फाइलों से बाहर नहीं निकल पाई हैं.
सड़क से खुद हटानी पड़ी बर्फ: करसोग में बखरौट सहित चिंडी, चुराग, चारकुफरी, सपनोट, माहुँनाग, धरमोड़, शोरशन, झमरौड़ा, बगशाड, शाऊंगीधार आदि कई क्षेत्र में बर्फबारी हुई, लेकिन इन स्थानों में सड़क के किनारे बर्फ पर डालने के लिए रेत की व्यवस्था नही की गई है, ताकि बर्फ पर रेत डालकर गाड़ियों को स्किड होने से बचाया जा सके, लेकिन पीडब्ल्यूडी बर्फबारी से निपटने को तैयार नहीं है, जिस कारण वाहन चालकों को गाड़ी निकालने के लिए खुद सड़क से बर्फ हटानी पड़ रही है. यही नही झमरौडा में तो सड़क पर फंसी गाड़ियों को लोगों की मदद से धक्के लगाकर निकालना पड़ा. ऐसे में बर्फबारी ने लोक निर्माण विभाग की तैयारियों की पोल खोल दी है.
फिर भारी बर्फबारी का अलर्ट: प्रदेश में फिर से 3 से 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को फिर से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 3 फरवरी रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा हैं. इस बारे में बारिश और बर्फ बारी का अलर्ट जारी किया गया है.
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता धर्मेंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि इस बारे में फील्ड अधिकारियों को आदेश जारी किए जा रहे हैं. उनका कहना है कि बर्फबारी वाले स्थानों पर सड़क पर मिट्टी फेंकी जाएगी. इसके अतिरिक्त बर्फबारी से निपटने के लिए सड़क के किनारे भी मिट्टी फेंकी जाएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, 700 से ज्यादा सड़कों पर यातायात ठप, 2200 ट्रांसफार्मर बंद