ETV Bharat / state

Delhi: केजरीवाल के शीश महल के अंदर है ऐसी सुविधाएं, सामान की लिस्ट आई सामने, भाजपा हमलावर - KEJRIWAL BUNGALOW CONTROVERSY

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल शीश महल क्यों दिखाना नहीं जाना चाहते थे, उसकी सच्चाई सामने आ गई है.

केजरीवाल के शीश महल के अंदर है ऐसी सुविधाएं
केजरीवाल के शीश महल के अंदर है ऐसी सुविधाएं (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2024, 5:14 PM IST

Updated : Oct 20, 2024, 7:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी जंग जारी है. अब दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किन कारणों से केजरीवाल अपने भ्रष्टाचारी शीशमहल को दिखाना नहीं चाहते थे वो अब सामने आ गया. उन्होंने कहा कि एक बड़ी लंबी लिस्ट लोगों के सामने आई है, जो सरकारी सुविधाएं न लेने का दावा करने वाले केजरीवाल के ऐशो-आराम की कहानी बायां कर रही है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अब पता चला कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल शीश महल को क्यों दिखाना नहीं जाना चाहते थे. शीशमहल में 12-12 लाख की टॉयलेट सीट, 6 करोड़ के पर्दे, 16 टीवी लगी हैं. एक की कीमत कम से कम 4 लाख बताई जा रही है. 8 रिक्लाइनर सोफे जिसकी कीमत 10 लाख बताई जा रही है. 4 लाख की मसाज वाली कुर्सी, 19 लाख की एलईडी लाइट्स, इसकी फेहरिस्त बड़ी लंबी है. लेकिन केजरीवाल आपके झूठ और भ्रष्टाचार की लाइफ लंबी नहीं है, दिल्ली की जनता इंतजार कर रही है, आप का जाना तय है.

शीश महल के सामान की सूची: वीरेंद्र सचदेवा ने जो लिस्ट सामने आई है उसको पढ़ते हुए बताया कि एक 73 लीटर स्टीम ओवन की कीमत 4.5 लाख रुपए है. दो ओवर 9 लाख रुपए के हैं. एक 50 लीटर माइक्रोवेव ओवन की कीमत 3 लाख है, दो ओवन 6 लाख रुपए के हैं. माउंटेड फूड स्टेनलेस स्टील चिमनी दो लगी है, जिनकी कीमत 6 लाख रुपए हैं. कॉफी मशीन जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपए है. हॉट वॉटर जेनरेटर जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपए है और तीन हॉट वॉटर जेनरेटर लगे हैं. इनकी कीमत 22.5 लाख रुपए है. फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है. सुपीरियर वाटर सप्लाई सेनेटरी इंस्टॉलेशन मशीन जिसकी कीमत 3 करोड़ है यह तीन मशीन लगी है, जिनकी कीमत 15 करोड़ है.

सी रोलिंग कवरिंग शावर जिसकी कीमत 15. करोड़ है. ग्रैंड एजेड ब्रास एंड टेस्ट आउटडोर लाइट्स जो 20 है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए है. वुडन डोर 70 लाख रुपए के हैं. डेकोरेटिव प्लेयर 24 है, इन सभी की कीमत 26 लाख रुपए है. एलइडी टीवी सोनी कंपनी की 16 एलइडी टीवी है, जिनकी कीमत 64 लाख है. लाउडस्पीकर है, जिसकी कीमत 4.5 लाख है. फुल बॉडी मसाज चेयर जिसकी कीमत 4 लाख है. रीक्लिनर सोफा 8 है, जिनकी कीमत 10 लाख है. फ्रॉड स्टैंडिंग लुमिनस लाइट है, जिनकी कीमत 9.5 लाख है. इस प्रकार से अनेकों समान है, जिनकी कीमत काफी ज्यादा है.

पीडब्ल्यूडी ने अरविंद केजरीवाल के शीश महल में मौजूद सामानों की सूची जारी की
पीडब्ल्यूडी ने अरविंद केजरीवाल के शीश महल में मौजूद सामानों की सूची जारी की (etv bharat)
पीडब्ल्यूडी ने अरविंद केजरीवाल के शीश महल में मौजूद सामानों की सूची जारी की
पीडब्ल्यूडी ने अरविंद केजरीवाल के शीश महल में मौजूद सामानों की सूची जारी की (etv bharat)

दिल्लीवासियों का पैसा केजरीवाल ने उड़ाया: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल के सरकारी आवास शीश महल के अंदर ऐसी सुविधाएं हैं, जो अच्छे-अच्छे उद्योगपतियों के घर में नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति संविधान की शपथ लेता है, संविधान की कसमें खाता है, अपने बच्चों के सर पर हाथ रखकर काम खाता था आज उस व्यक्ति की दुनिया के सामने पोल खुल गई है. केजरीवाल ने किस तरह से जनता की गाड़ी कमाई का पैसा अपनी अय्याशी और ऐसो आराम के लिए शीश महल में लगवा दिया.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली CM का आवास सील, आतिशी का सामान निकाला बाहर, 'शीश महल' के अंदर की तस्वीरें देखिए
  2. Kejriwal Bungalow Controversy: CM केजरीवाल के आवास का होगा CAG ऑडिट, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी जंग जारी है. अब दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किन कारणों से केजरीवाल अपने भ्रष्टाचारी शीशमहल को दिखाना नहीं चाहते थे वो अब सामने आ गया. उन्होंने कहा कि एक बड़ी लंबी लिस्ट लोगों के सामने आई है, जो सरकारी सुविधाएं न लेने का दावा करने वाले केजरीवाल के ऐशो-आराम की कहानी बायां कर रही है.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अब पता चला कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल शीश महल को क्यों दिखाना नहीं जाना चाहते थे. शीशमहल में 12-12 लाख की टॉयलेट सीट, 6 करोड़ के पर्दे, 16 टीवी लगी हैं. एक की कीमत कम से कम 4 लाख बताई जा रही है. 8 रिक्लाइनर सोफे जिसकी कीमत 10 लाख बताई जा रही है. 4 लाख की मसाज वाली कुर्सी, 19 लाख की एलईडी लाइट्स, इसकी फेहरिस्त बड़ी लंबी है. लेकिन केजरीवाल आपके झूठ और भ्रष्टाचार की लाइफ लंबी नहीं है, दिल्ली की जनता इंतजार कर रही है, आप का जाना तय है.

शीश महल के सामान की सूची: वीरेंद्र सचदेवा ने जो लिस्ट सामने आई है उसको पढ़ते हुए बताया कि एक 73 लीटर स्टीम ओवन की कीमत 4.5 लाख रुपए है. दो ओवर 9 लाख रुपए के हैं. एक 50 लीटर माइक्रोवेव ओवन की कीमत 3 लाख है, दो ओवन 6 लाख रुपए के हैं. माउंटेड फूड स्टेनलेस स्टील चिमनी दो लगी है, जिनकी कीमत 6 लाख रुपए हैं. कॉफी मशीन जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपए है. हॉट वॉटर जेनरेटर जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपए है और तीन हॉट वॉटर जेनरेटर लगे हैं. इनकी कीमत 22.5 लाख रुपए है. फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है. सुपीरियर वाटर सप्लाई सेनेटरी इंस्टॉलेशन मशीन जिसकी कीमत 3 करोड़ है यह तीन मशीन लगी है, जिनकी कीमत 15 करोड़ है.

सी रोलिंग कवरिंग शावर जिसकी कीमत 15. करोड़ है. ग्रैंड एजेड ब्रास एंड टेस्ट आउटडोर लाइट्स जो 20 है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए है. वुडन डोर 70 लाख रुपए के हैं. डेकोरेटिव प्लेयर 24 है, इन सभी की कीमत 26 लाख रुपए है. एलइडी टीवी सोनी कंपनी की 16 एलइडी टीवी है, जिनकी कीमत 64 लाख है. लाउडस्पीकर है, जिसकी कीमत 4.5 लाख है. फुल बॉडी मसाज चेयर जिसकी कीमत 4 लाख है. रीक्लिनर सोफा 8 है, जिनकी कीमत 10 लाख है. फ्रॉड स्टैंडिंग लुमिनस लाइट है, जिनकी कीमत 9.5 लाख है. इस प्रकार से अनेकों समान है, जिनकी कीमत काफी ज्यादा है.

पीडब्ल्यूडी ने अरविंद केजरीवाल के शीश महल में मौजूद सामानों की सूची जारी की
पीडब्ल्यूडी ने अरविंद केजरीवाल के शीश महल में मौजूद सामानों की सूची जारी की (etv bharat)
पीडब्ल्यूडी ने अरविंद केजरीवाल के शीश महल में मौजूद सामानों की सूची जारी की
पीडब्ल्यूडी ने अरविंद केजरीवाल के शीश महल में मौजूद सामानों की सूची जारी की (etv bharat)

दिल्लीवासियों का पैसा केजरीवाल ने उड़ाया: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल के सरकारी आवास शीश महल के अंदर ऐसी सुविधाएं हैं, जो अच्छे-अच्छे उद्योगपतियों के घर में नहीं होती है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति संविधान की शपथ लेता है, संविधान की कसमें खाता है, अपने बच्चों के सर पर हाथ रखकर काम खाता था आज उस व्यक्ति की दुनिया के सामने पोल खुल गई है. केजरीवाल ने किस तरह से जनता की गाड़ी कमाई का पैसा अपनी अय्याशी और ऐसो आराम के लिए शीश महल में लगवा दिया.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली CM का आवास सील, आतिशी का सामान निकाला बाहर, 'शीश महल' के अंदर की तस्वीरें देखिए
  2. Kejriwal Bungalow Controversy: CM केजरीवाल के आवास का होगा CAG ऑडिट, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
Last Updated : Oct 20, 2024, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.