लखनऊः लखनऊ के विकास नगर में रविवार को सेक्टर 4 में सड़क फटने से खतरनाक गड्ढा हो गया. इसमें एक कार लटक गई. किसी तरह चालक की जान बची. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब इस फटी सड़क को लेकर सरकारी ठीकराफोड़ शुरू हो गया है.
इस मामले में लोक निर्माण विभाग जिसकी यह सड़क है उसने भ्रष्टाचार का पूरा ठीकरा जल निगम शहरी पर फोड़ दिया है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की ओर से जानकारी दी गई है कि यहां जो सीवर लाइन बिछाई गई थी उसमें तेज रिसाव होने की वजह से अंदर ही अंदर सड़क खोखली हो गई जिसकी वजह से यह हादसा हो गया है.
लोक निर्माण विभाग की ओर से बताया गया है कि लखनऊ-कुर्सी-महमूदाबाद मार्ग पर गुलाचीन मंदिर से शिव मंदिर होते हुए लेबर अड्डा जाने वाले मार्ग पर सड़क धंसने के सम्बन्ध में लोक निर्माण की कोई भूमिका नहीं है. गुलाचीन मंदिर से शिव मंदिर होते हुए लेबर अड्डा जाने वाले मार्ग पर अचानक 7 मीटर लम्बाई, लगभग 5 मीटर चौड़ाई व लगभग 5 मीटर गहराई में अचानक सड़क धंस जाने से मार्ग पर यातायात का आवागमन असुरक्षित हो गया.
प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के प्रभारी अभियन्ताओं ने घटना को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाया गया कि मार्ग की सतह से गहराई में पड़ी जल निगम की ट्रंक सीवर लाईन से निरंतर हो रहे जल रिसाव के कारण धीरे-धीरे मार्ग के नीचे की मिट्टी धंसने से मार्ग का बेस क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण अचानक मार्ग धंस गया.
इस क्षतिग्रस्त भाग की तत्काल मरम्मत के लिए जल निगम की कार्यदायी संस्था को कार्यस्थल पर बुलाया गया. जल निगम की कार्यदायी संस्था स्वेज कंपनी द्वारा सीवर लाईन से हो रही लीकेज की मरम्मत कराने के लिए कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है. जल निगम द्वारा सीवर लाईन से हो रहे रिसाव की मरम्मत कराते हुए रेस्टोरेशन का कार्य कराया जाएगा. रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण होते ही लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग की मरम्मत का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा.
ये भी पढे़ंः पुजारी बनने के लिए कीजिए ये कैप्सूल कोर्स, सैलरी मिलेगी 45 से 90 हजार रुपए महीना
ये भी पढ़ेंः भारत के लिए दो ओलंपिक गोल्ड मेडल लाने वाले इस मशहूर खिलाड़ी की कोठी होने जा रही नीलाम