रायपुर : प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत उत्तरी छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) पहाड़ी कोरवा समुदाय की 54 बस्तियों को सड़कों से जोड़ा जाएगा. जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी.
बारहमासी सड़कों से जुड़ेंगे पीवीटीजी : प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना के तहत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम पीएम ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के माध्यम से सभी बस्तियों, विशेष रूप से 100 आदिवासियों और उससे अधिक की आबादी वाले पीवीटीजी से संबंधित बसाहटों को सभी मौसम वाली सड़कों से जोड़ा जाएगा. अधिकारी ने बताया कि लगभग 1.80 लाख की आबादी वाले पांच पीवीटीजी - अभुजमारिया, कमार, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर और बैगा छत्तीसगढ़ में रहते हैं.
''योजना के पहले चरण में, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में 189.53 किलोमीटर की 51 सड़कें स्वीकृत की गई हैं. जिनमें से 47 सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है. निर्माण कार्य के लिए 157.17 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है.ये सड़कें जिले में पहाड़ी कोरवा आदिवासी समुदाय की 54 बस्तियों को जोड़ेंगी.''- जनसंपर्क अधिकारी,कांकेर
पीएमजीएसवाई के कार्यपालक अभियंता ने दूसरे चरण में 148.99 किलोमीटर लंबाई की 40 नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है.प्रस्ताव आने के बाद 40 नई सड़कों पर भी काम शुरु किया जाएगा.
सोर्स- PTI