ETV Bharat / state

कैलाश खेर के कार्यक्रम में युवक को थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर, सीएस ने जताई थी नाराजगी - CASE OF SLAPPING A YOUTH IN PUSKER

पुष्कर मेले में कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान युवक को थप्पड़ मारने के मामले में महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर
महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2024, 4:43 PM IST

अजमेर : अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में 14 नवंबर को बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान एक महिला कांस्टेबल द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के मामले में महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, एक और मामले में एएसपी के गनमैन की सरकारी पिस्टल और कारतूस गायब होने पर एसपी वन्दिता राणा ने गनमैन को निलबिंत कर दिया है.

एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि युवक को थप्पड़ मारने के मामले में वीडियो की जांच के बाद महिला कांस्टेबल सुनीता को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं, आईजी कार्यालय में एएसपी विजय सांखला के गनमैन सुरेश देवंदा को लापरवाही के मामले में निलंबित किया गया है. दोनों ही प्रकरण में विभागीय जांच की जा रही है.

महिला कांस्टेबल ने युवक को मारा थप्पड़ (ETV Bharat Ajmer)

यह है मामलाः पुष्कर मेले में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रशासन ने भी बड़ी संख्या में वीआईपी कार्ड वितरित किए थे. कार्यक्रम में पीछे लगी कुर्सियों पर वीआईपी की बैठने की व्यवस्था थी, जबकि उसके पीछे बल्लियां लगाई गई थी और उसके बाद से आम लोगों के कार्यक्रम देखने की व्यवस्था थी. इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला कांस्टेबल एक युवक को थप्पड़ मार देती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. यह मामला प्रदेश के चीफ सेकेट्री सुधांश पंत तक जा पहुंचा और उन्होंने अजमेर कलेक्टर लोक बंधु से मामले की रिपोर्ट तलब की. इस मामले में कांस्टेबल सुनीता चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. महिला कांस्टेबल सुनीता चौधरी अजमेर के क्लॉक टावर थाने में तैनाती थी.

इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला-2024: सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर की कल होगी प्रस्तुति, ये भी होंगे कार्यक्रम

एसपी का गनमैन निलंबित : पुष्कर मेले में बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को सुनने और देखने के लिए मेला मैदान में भीड़ उमड़ी थी. व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था. इस दौरान अजमेर रेंज कार्यालय में कार्यरत एएसपी विजय सांखला के गनमैन सुरेश देवंदा की पिस्तौल और कारतूस भीड़ में गायब हो गई. पुलिस विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए कांस्टेबल सुरेश देवंदा से जवाब तलब किया और मामले की जांच करने के बाद लापरवाही मानते हुए उसे निलंबित कर दिया. बता दें कि गनमैन सुरेश देवंदा ने पुष्कर थाने में सरकारी पिस्टल और कारतूस मेले की भीड़ में ड्यूटी देते वक्त गायब हो जाने का मुकदमा भी दर्ज करवाया था.

अजमेर : अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में 14 नवंबर को बॉलीवुड नाइट में कैलाश खेर के कार्यक्रम के दौरान एक महिला कांस्टेबल द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के मामले में महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, एक और मामले में एएसपी के गनमैन की सरकारी पिस्टल और कारतूस गायब होने पर एसपी वन्दिता राणा ने गनमैन को निलबिंत कर दिया है.

एएसपी ग्रामीण दीपक कुमार ने बताया कि युवक को थप्पड़ मारने के मामले में वीडियो की जांच के बाद महिला कांस्टेबल सुनीता को लाइन हाजिर किया गया है. वहीं, आईजी कार्यालय में एएसपी विजय सांखला के गनमैन सुरेश देवंदा को लापरवाही के मामले में निलंबित किया गया है. दोनों ही प्रकरण में विभागीय जांच की जा रही है.

महिला कांस्टेबल ने युवक को मारा थप्पड़ (ETV Bharat Ajmer)

यह है मामलाः पुष्कर मेले में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रशासन ने भी बड़ी संख्या में वीआईपी कार्ड वितरित किए थे. कार्यक्रम में पीछे लगी कुर्सियों पर वीआईपी की बैठने की व्यवस्था थी, जबकि उसके पीछे बल्लियां लगाई गई थी और उसके बाद से आम लोगों के कार्यक्रम देखने की व्यवस्था थी. इस दौरान दर्शक दीर्घा में बैठी एक महिला कांस्टेबल एक युवक को थप्पड़ मार देती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. यह मामला प्रदेश के चीफ सेकेट्री सुधांश पंत तक जा पहुंचा और उन्होंने अजमेर कलेक्टर लोक बंधु से मामले की रिपोर्ट तलब की. इस मामले में कांस्टेबल सुनीता चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया गया है. महिला कांस्टेबल सुनीता चौधरी अजमेर के क्लॉक टावर थाने में तैनाती थी.

इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला-2024: सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर की कल होगी प्रस्तुति, ये भी होंगे कार्यक्रम

एसपी का गनमैन निलंबित : पुष्कर मेले में बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर को सुनने और देखने के लिए मेला मैदान में भीड़ उमड़ी थी. व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया था. इस दौरान अजमेर रेंज कार्यालय में कार्यरत एएसपी विजय सांखला के गनमैन सुरेश देवंदा की पिस्तौल और कारतूस भीड़ में गायब हो गई. पुलिस विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए कांस्टेबल सुरेश देवंदा से जवाब तलब किया और मामले की जांच करने के बाद लापरवाही मानते हुए उसे निलंबित कर दिया. बता दें कि गनमैन सुरेश देवंदा ने पुष्कर थाने में सरकारी पिस्टल और कारतूस मेले की भीड़ में ड्यूटी देते वक्त गायब हो जाने का मुकदमा भी दर्ज करवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.