ETV Bharat / state

पहली बार सारी गांव पहुंचा कोई सीएम, पहाड़ी लुक में नजर आये धामी, स्थानीय संग किया झुमेलो - CM DHAMI IN SARI VILLAGE

दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे पर हैं सीएम धामी, 8 दिसंबर को शीतकालीन यात्रा का करेंगे शुभारंभ

CM DHAMI IN SARI VILLAGE
सारी गांव पहुंचने वाले पहले सीएम बने पुष्कर धामी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 9:31 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 9:41 PM IST

देहरादून: दो दिवसीय रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पर्यटक गांव सारी पहुंचे. सीएम धामी सारी गांव पहुंचने वाले पहले सीएम हैं. सीएम धामी के सारी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों को उम्मीद है कि सीएम के सारी गांव पहुंचने से सारी गांव के साथ ही पर्यटक स्थल देवरियाताल व तुंगनाथ घाटी को नई सौगात मिलेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग के सारी गांव में ग्राम वासियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया. ग्रामवासियों एवं स्थानीय निवासियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने सारी गांव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया.

इस दौरान सीएम धामी ने महिलाओं संग झुमैला नृत्य भी किया. मुख्यमंत्री ने सारी ग्रामवासियों के साथ रात्रि भोजन भी किया.मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला मंगल दल के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा निश्चित ही देवरियाताल में लगने वाले मेले को संस्कृति विभाग, राजकीय मेले के रूप में मान्यता देगा.

सारी गांव पहुंचने वाले पहले सीएम बने पुष्कर धामी (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ने सारी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज सभी के बीच में आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा सारी गांव में जो कार्यक्रम शुरू हुआ है, अब ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलेगा. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल को विजय बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा अब सरकार की बारी है कि जो वादे उन्होंने चुनाव से पहले किए हैं अब उन्हें पूरा किया जाए. इस क्षेत्र के सभी प्रस्ताव, घोषणाओं, एवं जनहित के कार्यों को धरातल में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा जनता के सुझावों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा.

बता दें सारी का टूरिस्ट विलेज के रूप में जाना जाता है. सारी गांव के पास देवरियाताल, तुंगनाथ मौजूद है. जिसके कारण यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. सारी गांव के लोग बड़ी संख्या में पर्यटन से जुड़े हैं.

पढ़ें- ओंकारेश्वर मंदिर में ढोल दमौ की थाप पर थिरके सीएम धामी, पंडौ डांस में शिरकत

देहरादून: दो दिवसीय रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पर्यटक गांव सारी पहुंचे. सीएम धामी सारी गांव पहुंचने वाले पहले सीएम हैं. सीएम धामी के सारी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों को उम्मीद है कि सीएम के सारी गांव पहुंचने से सारी गांव के साथ ही पर्यटक स्थल देवरियाताल व तुंगनाथ घाटी को नई सौगात मिलेगी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग के सारी गांव में ग्राम वासियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया. ग्रामवासियों एवं स्थानीय निवासियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने सारी गांव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया.

इस दौरान सीएम धामी ने महिलाओं संग झुमैला नृत्य भी किया. मुख्यमंत्री ने सारी ग्रामवासियों के साथ रात्रि भोजन भी किया.मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला मंगल दल के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा निश्चित ही देवरियाताल में लगने वाले मेले को संस्कृति विभाग, राजकीय मेले के रूप में मान्यता देगा.

सारी गांव पहुंचने वाले पहले सीएम बने पुष्कर धामी (ETV BHARAT)

मुख्यमंत्री ने सारी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज सभी के बीच में आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा सारी गांव में जो कार्यक्रम शुरू हुआ है, अब ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलेगा. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल को विजय बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा अब सरकार की बारी है कि जो वादे उन्होंने चुनाव से पहले किए हैं अब उन्हें पूरा किया जाए. इस क्षेत्र के सभी प्रस्ताव, घोषणाओं, एवं जनहित के कार्यों को धरातल में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा जनता के सुझावों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा.

बता दें सारी का टूरिस्ट विलेज के रूप में जाना जाता है. सारी गांव के पास देवरियाताल, तुंगनाथ मौजूद है. जिसके कारण यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. सारी गांव के लोग बड़ी संख्या में पर्यटन से जुड़े हैं.

पढ़ें- ओंकारेश्वर मंदिर में ढोल दमौ की थाप पर थिरके सीएम धामी, पंडौ डांस में शिरकत

Last Updated : Dec 7, 2024, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.