देहरादून: दो दिवसीय रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पर्यटक गांव सारी पहुंचे. सीएम धामी सारी गांव पहुंचने वाले पहले सीएम हैं. सीएम धामी के सारी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों को उम्मीद है कि सीएम के सारी गांव पहुंचने से सारी गांव के साथ ही पर्यटक स्थल देवरियाताल व तुंगनाथ घाटी को नई सौगात मिलेगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग के सारी गांव में ग्राम वासियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया. ग्रामवासियों एवं स्थानीय निवासियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने सारी गांव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया.
इस दौरान सीएम धामी ने महिलाओं संग झुमैला नृत्य भी किया. मुख्यमंत्री ने सारी ग्रामवासियों के साथ रात्रि भोजन भी किया.मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला मंगल दल के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा निश्चित ही देवरियाताल में लगने वाले मेले को संस्कृति विभाग, राजकीय मेले के रूप में मान्यता देगा.
मुख्यमंत्री ने सारी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आज सभी के बीच में आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने कहा सारी गांव में जो कार्यक्रम शुरू हुआ है, अब ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलेगा. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल को विजय बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा अब सरकार की बारी है कि जो वादे उन्होंने चुनाव से पहले किए हैं अब उन्हें पूरा किया जाए. इस क्षेत्र के सभी प्रस्ताव, घोषणाओं, एवं जनहित के कार्यों को धरातल में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा जनता के सुझावों पर प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा.
ग्राम सारी, रुद्रप्रयाग में स्थानीय लोगों एवं मातृशक्ति के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हुआ।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 7, 2024
लोकनृत्य और संगीत हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के अभिन्न और महत्वपूर्ण अंग हैं, जो हमें हमारी परंपराओं और धरोहर से जोड़ते हैं। pic.twitter.com/OnUUjggmlB
बता दें सारी का टूरिस्ट विलेज के रूप में जाना जाता है. सारी गांव के पास देवरियाताल, तुंगनाथ मौजूद है. जिसके कारण यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. सारी गांव के लोग बड़ी संख्या में पर्यटन से जुड़े हैं.
LIVE: ग्राम सारी, रूद्रप्रयाग में स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 7, 2024
https://t.co/yivdJzHCWG
पढ़ें- ओंकारेश्वर मंदिर में ढोल दमौ की थाप पर थिरके सीएम धामी, पंडौ डांस में शिरकत