पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया में रुपौली विधानसभा के इलाकों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोग ऊंचे स्थान एवं सड़क किनारे शरण लिए हुए हैं. इस बात की जानकारी मिलते ही पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बाढ़ पीड़ित इलाके में मदद के लिए पहुंच गए. पीड़ित परिवार के बीच बैग में भरकर 2 लाख रुपए कैश पहुंचे थे. पप्पू यादव ने कैश बांटकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए और कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सरकार ने उनके हाल पर छोड़ दिया है. लेकिन पूर्णिया का बेटा अपना फर्ज निभाएगा.
बाढ़ पीड़ितों के बीच पप्पू यादव ने बांटे कैश : पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद पप्पू यादव ने अपने समाजसेवा के संकल्प को एक बार फिर साबित करते हुए रुपौली प्रखंड के भौआ परबल पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच 2 लाख रुपए की नकद राशि का वितरण किया. सांसद ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जंगलटोला, टोपरा, बिन्द टोली, बलिया, और सधोपुर गांव का दौरा कर वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच नकद राशि का वितरण किया, ताकि उन्हें इस मुश्किल वक्त में राहत मिल सके.
"सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया है, लेकिन हम अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े हैं, आपका बेटा आ गया हैं और मैं आपके बेटे का कर्तव्य निभा रहा हूं."- पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद
आगे भी मदद का दिया भरोसा : सांसद पप्पू यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस विपदा की घड़ी में वे उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि फिर से 500 से अधिक घरों में राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की जाएंगी. ताकि बाढ़ पीड़ितों को कुछ राहत मिल सके. पप्पू यादव ने आमजन और समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील की कि वे इस कठिन समय में एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की सहायता करें.
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा पप्पू यादव का वीडियो : पप्पू का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी का रूफ विंडो ओपन करके बैग निकालते हैं और फिर उसमें से कैश निकालकर तकिया लगाकर लेट जाते हैं फिर कार के ऊपर से ही सभी जरूरतमंदों को फौरन ही कैश बांटने लगते हैं. पप्पू यादव के इस वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
- 'आकाश पर थूकिएगा तो..' राहुल गांधी पर मनोज तिवारी के बयान से बिफरे पप्पू यादव, UPS पर भी घेरा - PAPPU YADAV
- इमारत-ए-शरिया में वक्फ कानून संशोधन पर बैठक: पप्पू यादव का केंद्र पर निशाना, मुस्लिम विरोधी होने का आरोप - Waqf Amendment Bill 2024
- 'पदाधिकारी और माफिया चला रहे हैं सरकार'- सांसद पप्पू यादव का CM नीतीश पर हमला - Pappu Yadav attacks on CM Nitish