पटना : 'जिसे मारना है मार दे..' लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी से बेखौफ पप्पू यादव एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. पूर्णिया सांसद ने कहा कि ‘हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार’. जब उनसे पूछा गया कि जेल में बैठकर कोई धमकी कैसे दे सकता है. इस सवाल पर उन्होंने पूछ लिया कि ये प्राणी (लॉरेंस बिश्नोई) कौन है?.
'नीतीश मुझे मिलने का समय नहीं दे रहे' : पप्पू यादव ने कहा कि, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है, मैं बार बार कह रहा हूं, कि अपने काम में लगा हूं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के जो इर्द-गिर्द रहने वाले जो लुटेरे लोग है, वो नहीं चाहते कि उनसे पप्पू यादव मिले. नीतीश कुमार को कोई पप्पू यादव से मिलने नहीं देता.
''मैंने चीफ सेक्रेट्री, डीजी, आईजी से बात की, गृह मंत्री से भी बात की. मैंने तो इसका पहले खुलासा नहीं किया, लेकिन जब मुझे सोशल मीडिया पर मलेशिया से धमकी मिली, तो मैंने बात की. उनका काम है धमकी देना. हाथी चले बाजार, कुत्ता भौंके हजार. मैं अपना काम करता हूं.'' - पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद
'नहीं चाहिए, खुद कर लूंगा अपनी सुरक्षा' : पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि, मुझे इस सुरक्षा की भी जरूरत नहीं है, इसे भी वापस कर लें, मैं खुद अपनी सुरक्षा कर लूंगा. इसके लिए मैंने चिट्ठी भी लिख दी. जिसे मारना है, मार दे. लेकिन सच्चाई के रास्ते से नहीं हटूंगा. सदन और सदन के बाहर जो आम लोगों की जिम्मेदारी जो मुझे दी गई है. उनके लिए काम करूंगा. मैं इतना जानता हूं कि इस देश की जनता मेरे लिए भगवान हैं. उसकी मदद मरते दम तक करूंगा. मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है. जिसको मुझे मारना है, मार दें.
''मुझे आज से थोड़े ही फोन आ रहा है. बचपन से मुझे मारने की धमकी मिल रही है. हम कहां बाप-बाप करते है. मुझे नहीं पता कौन प्राणी है ये (लॉरेंस बिश्नोई). यह सरकार का काम है, कौन किसने फोन किया, मेरा इससे कोई मतलब नहीं है.'' - पप्पू यादव, पूर्णिया सांसद
पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी : पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने बिहार के डीजीपी, पूर्णिया आईजी और एसपी को चिट्ठी लिखकर फोन करके जान से मारने की धमकी की जानकारी दी थी.
क्या कहा था पप्पू यादव ने? : 12 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था. उन्होंने कहा था कि अगर सरकार, कानून से परमिशन मिले तो वे लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को 24 घंटे के अंदर खत्म कर देंगे.
सलमान से बात.. और मिलने लगी धमकी? : इसके बाद पप्पू यादव मुंबई पहुंचे और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की. उन्होंने सलमान खान से भी पोन पर बात की थी. इसकी जानकारी उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर दी थी. हालांकि अपने बयान पर उन्होंने बाद में सफाई भी दी.
मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2024
व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान
खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई।उन्हें भी
आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना!
उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं
अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता
बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं
ये भी पढ़ें : 'ज्यादा तेज मत बनिए..' गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुनते ही भड़के पप्पू यादव
ये भी पढ़ें : सलमान खान से पप्पू यादव ने फोन पर की बात, बोले- 'मैं आपके साथ हूं..'
ये भी पढ़ें : 'रेस्ट इन पीस कर देंगे..' Pappu Yadav को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकाया
ये भी पढ़ें : 'लगता है मेरी हत्या के बाद..' अमित शाह को पप्पू यादव ने लिखी चिट्ठी, कहा- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी
ये भी पढ़ें : 'पप्पू यादव की सिक्योरिटी बढ़ानी जरूरी' पूर्णिया सांसद के 9 ठिकानों की रेकी, पटना स्थित आवास पर सन्नाटा
ये भी पढ़ें : 'ज्यादा तेज मत बनिए' जब लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भड़के थे पप्पू यादव, अब मिली धमकी
ये भी पढ़ें : '24 घंटे में खत्म कर दूंगा..' 'रेकी कर रहा हूं.. मार डालूंगा..' क्यों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आए पप्पू यादव