ETV Bharat / state

साहिबगंज नगर परिषद की ओर से की गई चलंत शौचालय की खरीदारी, किराए पर हो सकेगा उपलब्ध - साहिबगंज नगर परिषद

साहिबगंज नगर परिषद की ओर से चलंत शौचालय की खरीदारी की गई है. लाखों की लागत से चलंत शौचालय की खरीदारी की गई है. इसका उपयोग सरकारी कार्यक्रम के साथ निजी कार्यक्रम में भी किया जा सकेगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-February-2024/jh-sah-01-mobile-shauchalay-jh10026_04022024134204_0402f_1707034324_189.jpg
Sahibganj Municipal Council
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2024, 4:11 PM IST

साहिबगंज: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए जिला नगर परिषद ने सराहनीय कार्य किया है. 15वें वित्त की राशि से चलंत शौचालय की खरीदारी की है. कुल 10 लाख, 95 हजार रुपए से चलंत शौचालय की खरीदारी की गई है. इस वाहन को नगर परिषद राजस्व वसूली के लिए प्रयोग में लाना चाह रही है. इसका प्रयोग सरकारी कार्यक्रम के अलावा निजी काम के लिए किया जा सकेगा, लेकिन इसके एवज में नगर परिषद को किराए का भुगतान करना होगा. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान लोग शौच के लिए इधर-उधर भटकते हैं. इससे शहर या गांव में परेशानी बढ़ जाती है. खुले में शौच से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इस बात को ध्यान में रखकर कर नगर परिषद ने चलंत शौचालय वाहन की खरीदारी की है.
क्या है चलंत शौचालय में खासियतः चलंत शौचालय वाहन को ट्रैक्टर के माध्यम से कहीं भी पहुंचाया जा सकता है. कार्य पूर्ण होने पर सीवरेज के बनाए हुए चेंबर में मलमूत्र को खाली कर सकते हैं. इस वाहन में कुल पांच शौचालय हैं. जिसमें पांच पुरुषों के लिए और पांच महिलाओं के लिए है. सभी शौचालय में पानी की व्यवस्था है. हाथ-मुंह धोने के लिए आइना के साथ अलग से बाहर पानी की व्यवस्था है. प्रत्येक शौचालय के नीचे एक चौड़ा और लंबा टंकी बनाया गया है. एक रास्ता के माध्यम से मल-मूत्र को बाहर निकाले की सुविधा है. इस चलंत वाहन पर चढ़ने के लिए दोनों तरफ से सीढ़ी की व्यवस्था है. दिव्यांग भी आसानी से चढ़ सकते हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारीः साहिबगंज नगर परिषद के ईओ ने बताया कि जिला मुख्यालय की साफ-सफाई और सार्वजनिक कार्य के लिए 15वें वित्त से पिछले माह खरीदारी हुई है. इस चलंत शौचालय वाहन का उपयोग भाड़ा पर देने का कार्य किया जाएगा, ताकि राजस्व की प्राप्ति हो सके. बहुत जल्द राशि का निर्धारण कर लिया जाएगा. कहा कि वाहन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने में खर्च है. शहरवासियों को इससे सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज में गंगा किनारे में मिला डॉल्फिन का शव, डीएफओ ने कहा- दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

साहिबगंज: स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए जिला नगर परिषद ने सराहनीय कार्य किया है. 15वें वित्त की राशि से चलंत शौचालय की खरीदारी की है. कुल 10 लाख, 95 हजार रुपए से चलंत शौचालय की खरीदारी की गई है. इस वाहन को नगर परिषद राजस्व वसूली के लिए प्रयोग में लाना चाह रही है. इसका प्रयोग सरकारी कार्यक्रम के अलावा निजी काम के लिए किया जा सकेगा, लेकिन इसके एवज में नगर परिषद को किराए का भुगतान करना होगा. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान लोग शौच के लिए इधर-उधर भटकते हैं. इससे शहर या गांव में परेशानी बढ़ जाती है. खुले में शौच से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. इस बात को ध्यान में रखकर कर नगर परिषद ने चलंत शौचालय वाहन की खरीदारी की है.
क्या है चलंत शौचालय में खासियतः चलंत शौचालय वाहन को ट्रैक्टर के माध्यम से कहीं भी पहुंचाया जा सकता है. कार्य पूर्ण होने पर सीवरेज के बनाए हुए चेंबर में मलमूत्र को खाली कर सकते हैं. इस वाहन में कुल पांच शौचालय हैं. जिसमें पांच पुरुषों के लिए और पांच महिलाओं के लिए है. सभी शौचालय में पानी की व्यवस्था है. हाथ-मुंह धोने के लिए आइना के साथ अलग से बाहर पानी की व्यवस्था है. प्रत्येक शौचालय के नीचे एक चौड़ा और लंबा टंकी बनाया गया है. एक रास्ता के माध्यम से मल-मूत्र को बाहर निकाले की सुविधा है. इस चलंत वाहन पर चढ़ने के लिए दोनों तरफ से सीढ़ी की व्यवस्था है. दिव्यांग भी आसानी से चढ़ सकते हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारीः साहिबगंज नगर परिषद के ईओ ने बताया कि जिला मुख्यालय की साफ-सफाई और सार्वजनिक कार्य के लिए 15वें वित्त से पिछले माह खरीदारी हुई है. इस चलंत शौचालय वाहन का उपयोग भाड़ा पर देने का कार्य किया जाएगा, ताकि राजस्व की प्राप्ति हो सके. बहुत जल्द राशि का निर्धारण कर लिया जाएगा. कहा कि वाहन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने में खर्च है. शहरवासियों को इससे सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज में गंगा किनारे में मिला डॉल्फिन का शव, डीएफओ ने कहा- दोषी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

साहिबगंज में सब्जी की खेती पर पाले की मार, किसान परेशान

साहिबगंज में मोबाइल टावर कंपनियों को नोटिस, श्रम विभाग ने 30 दिन के अंदर 85 लाख रुपए भुगतान करने के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.