ETV Bharat / state

पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने ग्रुप सी पदों पर भर्ती से रोक हटाई, HSSC ने जारी किया रिजल्ट

HSSC Released Results: पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने हरियाणा में ग्रुप सी के 20,000 पदों पर भर्ती पर लगी रोक को हटा दिया है. हाई कोर्ट ने इसमें 2 श्रेणियों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के रिजल्ट जारी करने भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं.

HSSC Released Results
ग्रुप सी पदों पर भर्ती से रोक हटाई
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 6, 2024, 10:29 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से सोमवार, 5 फरवरी को हरियाणा सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने प्रदेश में ग्रुप सी के 20,000 पदों की भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने देर रात 59 श्रेणियों का रिजल्ट जारी कर दिया.

HSSC ने विभिन्न विभागों में 59 कैटेगरी का रिजल्ट जारी करते हुए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

ग्रुप-C पदों के लिए सबसे पहले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 5-6 नवंबर 2022 को आयोजित गया था. उसके बाद 30-31 दिसंबर 2023 को और फिर 6-7 और 14 जनवरी 2024 को परीक्षा आयोजित की गई थी. इसको लेकर HSSC के द्वारा आगामी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सरकार ग्रुप-C के 32,000 पदों पर भर्ती कर रही है. इसमें कई याचिकाकर्ताओं ने HSSC की वेबसाइट पर आवेदन किया, लेकिन उनका आवेदन दर्ज नहीं हुआ. ऐसे भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य होते हुए भी याचिकाकर्ता आवेदन नहीं कर पाए थे. ऐसे में 1 फरवरी को सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. इस मामले में सोमवार को हाई कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा दिया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी ग्रुप-D का रिजल्ट किया जारी, ऐसे देख पाएंगे परीक्षा परिणाम

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले की शान बनी सिल्क साड़ी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर नीता अंबानी कारीगरों से खरीद चुकी हैं एक्सपेंसिव साड़ियां

चंडीगढ़: पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से सोमवार, 5 फरवरी को हरियाणा सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने प्रदेश में ग्रुप सी के 20,000 पदों की भर्ती का रास्ता साफ कर दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने देर रात 59 श्रेणियों का रिजल्ट जारी कर दिया.

HSSC ने विभिन्न विभागों में 59 कैटेगरी का रिजल्ट जारी करते हुए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

ग्रुप-C पदों के लिए सबसे पहले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 5-6 नवंबर 2022 को आयोजित गया था. उसके बाद 30-31 दिसंबर 2023 को और फिर 6-7 और 14 जनवरी 2024 को परीक्षा आयोजित की गई थी. इसको लेकर HSSC के द्वारा आगामी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

सरकार ग्रुप-C के 32,000 पदों पर भर्ती कर रही है. इसमें कई याचिकाकर्ताओं ने HSSC की वेबसाइट पर आवेदन किया, लेकिन उनका आवेदन दर्ज नहीं हुआ. ऐसे भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य होते हुए भी याचिकाकर्ता आवेदन नहीं कर पाए थे. ऐसे में 1 फरवरी को सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. इस मामले में सोमवार को हाई कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटा दिया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी ग्रुप-D का रिजल्ट किया जारी, ऐसे देख पाएंगे परीक्षा परिणाम

ये भी पढ़ें: सूरजकुंड मेले की शान बनी सिल्क साड़ी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर नीता अंबानी कारीगरों से खरीद चुकी हैं एक्सपेंसिव साड़ियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.